Adidas Company Ka Malik Kaun Hai | Adidas कंपनी का मालिक कौन है?

दोस्तों क्या आप जानते है कि Adidas कंपनी का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है? वैसे तो कई प्रकार के जूते, चप्पल की कंपनिया बाजार में आ चुके है लेकिन आज हम एक ऐसे कंपनी के बारे में जानेंगे जो आज पुरे दुनियाभर में मसहुर है आज के आर्टिकल में हम जानेंगे Adidas कंपनी के बारे में की Adidas कंपनी का मालिक कौन है और इसकी पूरी कहानी इस पोस्ट में अध्धयन करेंगे।

हम जानेंगे की कैसे एक लड़का सड़क पर जूते सिलने वाला मोची का कम करके Adidas कंपनी का मालिक बन गया और इसे अन्तराष्ट्रीय कंपनी बना दिया ये कहानी है अपने सपने को पूरा करने की और एक जिद्द को पूरा करने की आप जानते ही होंगे की Adidas एक अच्छा ब्रांड है।

जिसे सायद पहनते भी होंगे वो आज एडिडास कंपनी करोड़ों रूपए कमा रही है जानेंगे इसके बारे में सारी बाते की कैसे Adidas कैसे एक बड़ा ब्रांड बन गया तो चलिए शुरू करते और जानते है की Adidas कंपनी का मालिक कौन है? इसके बारे में पूरी कहानी जानते है।

Adidas कंपनी का मालिक कौन है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Adidas कंपनी का मालिक का नाम एडॉल्फ डैस्लर है इनका जन्म 3 नवम्बर 1900 को जर्मनी के हर्ज़ोजेनौराच नामक शहर में हुआ था और इनका देहान्त 6 सितम्बर 1978 में हुआ था

Adidas Company Ka Malik Kaun Hai

एडिडास एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत जुलाई 1924 में दस्सलेर ब्रदर्स शू फैक्ट्री के नाम से हुई थी बाद में इसको बदलकर Adidas कर दिया गया आज के समय मे एडिडास एक बढ़िया ब्रांड के रूप में गिना जाता है।

Adidas किस देश की कंपनी है?

जैसा कि हम जानते है कि आज के समय मे एडिडास कंपनी का केवल जूता ही नही बल्कि चप्पल, सैंडल आदि चीजे मार्केट में आ गयी है आपको बता दे कि Adidas एक जर्मनी (Germany कंपनी है जिसका छोटे-छोटे ब्रांच कई देशों में विखयात है।

यह भी पढ़े - Apple कंपनी का मालिक कौन है

Adidas कंपनी की इतिहास

Adidas कंपनी की स्थापना एडॉल्फ डैस्लर ने की थी एडॉल्फ डैस्लर का जन्म 3 नवम्बर 1990 को जर्मनी के एक छोटे से शहर में हुआ था ये 3 भाई ओए एक बहन में सबसे छोटे थे एडॉल्फ डैस्लर के पिता का कपड़े का व्यपार था कुछ कारणों की वजह से उनका व्यपार ठप हो गया और उन्होंने कपड़े का काम बंद कर दिया और एक मोची बनाने के लिए जूते सिलाई का काम सीखना शुरू कर दिया इसी आधार पर उनको नजदीक कारखाने में रोजगार भी मिल गया।

कपड़े का काम बंद होने के बाद एडी के पिता ने एक कारखाने में काम करना शुरू कर दिया था और दूसरी ओर एडी की माँ पंलिन ने अपना लौंड्री का काम शुरू किया पंलिन दुसरो के कपड़ो धोती और तीनो भाई धुले हुए कपड़ो को लोगो तक पहुचाया करते थे जिसकी वहज से उनको लौंड्री बायज कहा जाने लगा था पढाई पूरी करने के बाद एडॉल्फ अपने माता-पिता के कहने पर एक बेकरी के पास जाने लगे।

ताकि वो बेकारी का काम सीख सके लेकिन एडॉल्फ का मन बेकरी के काम में बिलकुल भी नहीं लगता था उनको खेल बहुत पसंद था वो अपने खाली वक्त में अपने द्वारा बनाये गये खिलौने से खेलते रहते थे।

बेकरी का काम सीख लेना बाद एडॉल्फ ने बेकरी का काम शुरू करने के बजाए अपने पिता से जूते सिलाई करना सिखा और जूते सिलने लगे एडॉल्फ की हमेशा यही कोशिश रहती की वो जूते का डिजाईन में ऐसा क्या बदलाव करे जिससे खिलाड़ी को खेलने में काफी आराम मिले 1918 में जब एडॉल्फ 18 वर्ष के हुए तो उनको आर्मी में भर्ती कर दिया गया।

जब अक्टूबर 1919 में एडॉल्फ छुट्टियों में घर वापस आये तो उन्होंने देखा की प्रथम विश्व युद्ध के कारण उनकी माँ का लौंड्री का काम बंद पड़ा है ऐसे में एडॉल्फ ने वापिस जूते बनाने का काम शुरू कर दिया एडॉल्फ ने कुछ पूंजी लगाकर काम शुरू करना चाहते थे।

लेकिन युद्ध में लगभग सब ख़त्म हो चूका था उसके पास इतने पैसे नहीं थे की एक अच्छी सिलाई मशीन खरीद सके काम भी करना था और साथ ही घर का खर्च भी चलाना था।

वो एडॉल्फ की जिन्दगी का सबसे मुश्किल समय था लेकिन एडॉल्फ ने हिम्मत नहीं हरि उन्होंने युद्ध के क्षेत्र में मलबे को तलाशना शुरू किया वह से उनको सैनिको के हैलमेट कुछ खाने के पाउच और पैराशुट के कपड़े आदि मिले उनका प्रयोग एडॉल्फ ने टूटे हुए चप्पल को ठीक करने में किया जिससे उनका घर खर्चा चलने लगा।

इसके साथ ही उन्होंने जैसे तैसे जूते सिलाई की मशीन का जुगाड़ भी किया और अपना काम शुरू कर दिया यह काम एडॉल्फ  बड़े ही शौख से करते थे एडॉल्फ हर बार एक ऐसा जूता बनाने की कोशिश करते जो हल्का और मजबूत हो।

जिसे पहनने वाला खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सके 1923 में एडॉल्फ के भाई रुडोल्फ भी अपने भाई के साथ काम करने में लग गये 1924 में एडॉल्फ ने अपने जूते बनाने के कारखाने को “डेजलर ब्रदर्स स्पॉट्स शु फैक्ट्री हर्जोगनौराच” के नाम से रजिस्टर करवा लिया।

1925 तक उन्होंने फुटबाल खेलने और दौड़ में पहने जाने वाले जूते बनाना शुरू कर दिया था इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा अब शुरू होने वाला था एक ऐसा सफ़र जिसने एक लोकल कंपनी को पूरी दुनिया में मसहुर बना दिया।

उस समय जर्मन ओलम्पिक ट्रैक-एंड-फिल्ड टीम के कोच जिसेफ़ वेइटर को जब उनके जूते के बारे में पता चला तो वो खुद एडॉल्फ से मिलने चले गए।

जब वह जाकर उन्होंने एडॉल्फ के जूते का डिजाईन देखा तो उनको वो डिजाईन बहुत पसंद आया और 1936 में होने वाले बालीन ओलंपिक में एडॉल्फ के हाथ के बने जूते जेस्सी ओवेस को पहनने के लिए दे दिए जेस्सी ओवेस ने ये जूते पहन कर दौड़ और लम्बी खुद में कुल मिलाकर 4 गोल्ड मेडल जीते जिससे उनके जूते को एक नयी पहचान मिल गयी।

ये पहली बार नहीं हुआ था की जब किसी बड़े खिलाड़ी ने उनके बनाये जूते पहने हो उससे पहले 1928 में ऐमस्टडम ओलंपिक में खिलाडियों ने एडॉल्फ के द्वारा बनाये गए जूते पहले थे उनके जूते का मसहुर होने का एक कारण ये भी था की दोनों भाई एडॉल्फ हिटलर की नाजी पाटी में शामिल हो गए थे।

ऐसे तो तीनो भाई ही नाजी पति में शामिल हो चुके थे लेकिन उनमे से रुडोल्फ पूरी तरह से हिटलर के साथ था वही दूसरी तरफ एडॉल्फ का पूरा ध्यान अपनी कंपनी को आगे बढ़ने में था।

उस समय हिटलर ने एक अभियान शुरू किया जिसका नाम यह यूथ मूवमेंट एडॉल्फ ने उसका सही फायदा उठाया और इस अभियान में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपने जूते देकर अपने ब्रांड को और बड़ा कर दिया एक तरफ जहा उनकी कंपनी को पाचन मिल रही थी।

वही दूसरी और दोनों भाइयो के आपसी मतभेद शुरू हो गए थे इतने ज्यादा बढ़ चुके थे के 1943 में दुसरे विश्व युद्ध के बाद दोनों भाई अलग हो गए।

दुसरे विश्व युद्ध में अमेरिकी फ़ौज से हराने के बाद हिटलर में आत्महत्या कर ली उसके बाद 25 जुलाई 1945 को अमेरिकी सेना ने उन लोगो को पकड़ लिए जिन्होंने हिटलर का साथ दिया था उस लोफो में रुडोल्फ भी शामिल था लगभग एक साल बाद 31 जुलाई 1946 को अमेरिकी सेना ने रुडोल्फ को छोड़ दिया वापिस आने के बबाद रुडोल्फ को लगता था।

की उसके पकडे जाने में उसके भाई एडॉल्फ का हाथ है रुडोल्फ ने भी अपने भाई एडॉल्फ को फ़साने की कोशिश की ताकि वो अकेले पुरे कंपनी के मालिक बन सके लेकिन एडॉल्फ बच गया इतना सब हो जाने के बाद दोनों भाई के आपसी रिश्ते एकदम से खत्म हो गये थे।

दुसरे विश्व युद्ध से पहले एडॉल्फ की कंपनी लगभग 1,50,000 जोड़ी जूते बेचती थी 1945 में दुसरे युद्ध के बाद हालत फिर से ख़राब हो गए लेकिन एडॉल्फ ने हिम्मत नहीं हारी और अपना काम जारी रखा अब उनको सबसे बड़ी समस्या कच्चे माल की आ रही थी तो उस से निपटने के लिए एडॉल्फ ने टैंक में लगी रबर और टेंट में लगी कपड़ो से जुते बनाने का काम जारी रखा।

जैसा की हमने पहले ही बताया की दोनों भाई के बीच मतभेद के कारण दोनों भाई अलग हो गये थे 18 अगस्त 1949 को एडॉल्फ ने “डेजलर ब्रोदार्स स्पॉट्स शु फैक्ट्री “ का नाम बदलकर “एडिडास (Adidas)” नाम से रजिस्टर करवा लिया।

वही उसके भाई रुडोल्फ ने एक अलग कंपनी बनाई जिसका नाम उन्होंने “रुडा” रखा जिसको कुछ दिन बाद नाम बदलकर “प्यूमा (Puma)” कर दिया गया जिसे आप इन दोनों कंपनी के बारे में जानते ही होंगे।

दोनों भाइयो के बटवारे ने पुरे शहर का बटवारा कर दिया कुछ लोग एडॉल्फ के साथ तो कुछ रुडोल्फ के साथ थे शहर के हालत ऐसे हो गये थे की लोग चेहरा देखने से पहले जूतों की तरफ देखते थे ये किस के साथ है जिसकी वहज से उनके शहर को झुकी हुई गर्दनो का शहर कहा जाने लगा था 27 अक्टूबर 1974 को रुडोल्फ का देहांत हो गया।

और लगभग 4 साल बाद 6 दिसम्बर 1978 को एडॉल्फ का भी मृत्यु हो गया दोनों भाइयो के मौत के बाद दोनों को शमशान के दोनों किनारों पर दफनाया गया ताकि उनकी बीच की दुरी बनी रहे।

यह भी पढ़े - WhatsApp का मालिक कौन है? 

Adidas कंपनी के बारे में 10 रोचक बातें

आपने एडिडास किस देश की कंपनी है तथा इसका मालिक कौन है ये जान गए होंगे आइये अब एडिडास कंपनी से जुड़े कुछ रोचक जानकारी जानते है

  • आज Adidas दुनिया में दूसरा और यूरोप में सबसे बड़ा स्पोर्ट्स वियर निर्माता है इस मामले में Nike कंपनी पहले स्थान पर है।
  • Adidas कंपनी का नाम एडॉल्फ डेजलर जो की इसके Foundar है उनके नाम पर (Adolf Dassler) के नाम पर पड़ा था।
  • आज Adidas टेलर मेड (Taylor Made), रोइक्पोर्ट (Rockport) और रीबोक़ (Reebok) इन तीनो कंपनियों को खरीदकर उनके मालिक है।
  • शुरुआत में Adidas कंपनी के लोगो (Logo) में दो धारी होती थी जब एडॉल्फ ने अपनी कंपनी को अपने बड़े भाई रुडोल्फ से अलग कर लिया तो उसके बाद तीन धारी वाला नया लोगो अपनाया था।
  • Adidas का तीन धारी वाला लोगो उनका खुद का नहीं था यह लोगो उनोने कर्हू (Karhu) नाम की कंपनी से 1952 में 1600 यूरो और दो विस्की की बोतल देकर ख़रीदा था कर्हू (Karhu) फ़िनलैंड का एक स्पोर्ट्स ब्रांड है।
  • Adidas का कपड़ो का पहला उत्पाद “फ्रांज बेकेंनबायर टैंक सूट” था जिसे 1967 में बनाया गया था इससे पहले ये कंपनी सिर्फ जूते बनाया करती थी।
  • अगस्त 2005 में Adidas ने अपने ब्रिटिश प्रतिद्वंदी रिबोक (Reebok) को 3.8 बिलियन डॉलर में खरीदने की इच्छा जताई और जनवरी 2006 में इसे खरीद लिया।
  • एडॉल्फ के नाम स्पोर्ट्स शूज व अन्य स्पोर्ट्स उपकरणों के 700 के अधिक पेटेंट है जब उनका मृत्यु हुआ तो उस समय उसके पास 17 फक्ट्रीयां थी जिनसे हर साल 1 अरब की बिक्री होती थी।
  • 1960 के ओलम्पिक में प्यूमा ने 100 मीटर स्प्रिट फ़ाइनल में हिस्सा लेने वाले जर्मन धावक हैरी को प्यूमा के जूते पहनने के लिए पैसा दिए इससे पहले हैरी ने एडिडास के जूते पहने थे और एडॉल्फ को पैसे देने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने माना कर दिया।
  •  Adidas ने 2008 में बीजिंग में हुए ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के प्रयोजन में 70 मिलियन यूरो खर्च किये थे।

FAQ

Q : Adidas किस देश की कंपनी है?

Ans : Adidas एक जर्मनी(Germany) देश की कम्पनी है। और इसका मुख्यालय जर्मनी के हरजोनाउराच (Herzogenaurach) शहर में है।

Q : Adidas की स्थापना कब हुई?

Ans : Adidas कम्पनी का स्थपाना 1924 में हुई थी उस वक्त  इस कपंनी का नाम डस्लर ब्रदर्स शू फैक्ट्री  था लेकिन बाद में 18 अगस्त 1949 को एडिडास के रूप स्थापित हुई।

Q : Adidas कंपनी का Ownar कौन है?

Ans : Adolf Dassle है।

Q : Adidas कंपनी का CEO कौन है?

Ans : Kasper Rorsted है जो 1 अक्टूबर 2016 से अपने पद पर कार्य कर रहे है।

अब तो आप समझ गए होंगे कि Adidas कंपनी का मालिक कौन है और एडिडास किस देश की कंपनी है इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

यह भी पढ़े - boAt कंपनी का मालिक कौन है कहाँ की कंपनी हैं?
WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment