ITI Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

ITI Full Form in Hindi : दोस्तो आज के आर्टीकल में जानने वाले है कि ITI क्या होता है तथा ITI का फुल फॉर्म क्या होता है? हम में से ज्यादा तर छात्र 10वी ओर 12वी पास होने के बाद अपने से सीनियर यानी पढ़े-लिखे लोगो से पूछते है कि हमें आगे क्या करना चाहिए जिसमे आपके सामने कोई सारे ऑप्शन आते है।

WhatsApp Group Join Now

जिसने से एक आता है। आईटीआई जी हां आपको बता दे कि यह कोर्स वर्ग 8वी, 10वी ओर 12वी के पास हुए छात्र कर सकते है। यह कोर्स कम आयु में ही रोजगार के काबिल बनाता है। एक आईटीआई को एलेक्टिकल, मेकेनिकल ओर मेन्युफेक्चरिंग विभागों में कार्य मिल सकता है।

इस पोस्ट में आईटीआई से ज़ुड़े सारी बाते बताने वाले है जैसे – ITI क्या होता है?, ITI का फुल फॉर्म क्या होता है? (ITI Full Form), ITI में कौन-कौन से कोर्स होते है?, ITI में एडमिसन के लिए कितना फीस लगता है? तथा ITI के बाद कौन सा जॉब मिल सकता है? आदि चीजें जानेंगे।

ITI Full Form in Hindi

ITI Full Form क्या होता है?

 ITI का फुल फॉर्म “Industrial Training Institute” होता है इसका हिंदी अर्थ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है काफी लोग इसे Jr. Polytechnic Institute के नाम से भी जानते हैं इस कोर्स का duration करीब 1 से 2 वर्षों तक होता है।

ITI Full Form – Industrial Training Institute

आईटीआई एक तरह का शिक्षा संस्थान है जहाँ विधार्थियो को उद्योग के अनुसार शिक्षा दिया जाता है ताकि उन्हें आगे चलकर अच्छी जॉब मिल जाये।

ITI क्या होता है?

आटीआई का मतलब अधोगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है जो DGED यानी Directorate General of Employment & Training (DGE&T) के अंतर्गत कार्यरत है यह छात्रों को वेब्सयिक प्रशिक्षण प्रदान करता है तथा आद्योगिक कार्यो के लिए शिक्षित करता है।

इसका मकसद हैं कि छात्रों को ऐसी क्षमता ओर स्किल देना है जिससे विद्याथी कम उम्र में रोजगार पर सकें। आईटीआई विभाग उद्योगों ओर वेब्सयिक को कार्यबल प्रदान करता है यहाँ पर छात्रों को विशेष कार्य सिखाये जाते है जो किसी उद्योग या अच्छे कार्य मे किया जा सकें। 

आईटीआई कितने प्रकार का होता है?

इसमें कोई प्रकार के कोर्स पाये जाते है इनमे आईटीआई को मुख्यतः दो भागों में बांटा गया है जिसमे पहला है इंजीनियरिंग आईटीआई ओर दूसरा नॉन इंजीनियरिंग आईटीआई इनदोनो को अच्छे से समझते है 

  1. इंजीनियरिंग आईटीआई – इस कोर्स में आप गणित और भौतिक विज्ञान जैसी ओर भी चीजो को सीखने को मिलेंगे।
  2. नॉन इंजीनियरिंग आईटीआई – इसमे आप दैनिक जीवन के चीजों यानी जो हमारे साथ हो रहा है उन सभी चीजो के बारे में सीखने को मिलेंगे।

आईटीआई के कोर्स में कौन-कौन सा ग्रेड आता है?

  1. आईटीआई इलेक्ट्रीशियन
  2. आईटीआई फिटर
  3. आईटीआई ऑटोमोबाइल
  4. आईटीआई वेल्डर
  5. आईटीआई मेकैनिक
  6. आईटीआई फलम्बर
  7. आईटीआई सर्वेयर
  8. आईटीआई फोटोग्राफर
  9. आईटीआई स्किन एंड हेयर केयर
  10. आईटीआई फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग
  11. आईटीआई फायर मैन
  12. आईटीआई कटिंग एंड सेविंग
  13. आईटीआई फुट मेकर
  14. आईटीआई लाइब्रेरी एंड इफर्मेसन सर्विस आदि

इसके अलावा भी कोई कोर्स है जिससे आप अपने पसंद के अनुसार कर सकते है

आईटीआई करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

जिसमे सबसे पहले किसी मान्यता बोर्ड से 8वी या 10वी पास होना चाहिए तथा कम से कम उम्र 14 साल और ज्यादा से ज्यादा उम्र 40 साल होनी चाहिए। अपने राज्य के बोर्ड परीक्षा में पास होना अनिवार्य है आप 12वी पास होने के बाद भी आईटीआई कर सकते है।

ITI Full FormIndustrial Training Institute
Age Limitकम से कम 14 वर्ष, अधिकतम 40 वर्ष
Course Durationएक से दो साल
Available Courses80+ इंजीनियरिंग अथवा 50+ नॉन- इंजीनियरिंग कोर्स
Eligibilityकम से कम 45% प्राप्तक के साथ दसवीं पास
Feesअलग अलग कोर्सेस के हिसाब से अलग अलग शुल्क निर्धारित हैं
Official Websiteअलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग अलग है

आईटीआई कितने साल का कोर्स होता है? 

तो हम आपको बता की इनमे कोई निर्धरित समय नही है इनमे कुछ कोर्स का समय 6 महीने, 9 महीने, 1 साल ओर कुछ का 2 भी होता है अच्छी कॉलेज चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट लिखित परीक्षा होता है उसमें से विद्यार्थियों को चुना जाता है जब कोई विद्यार्थियों आईटीआई कोर्स पूरा कर लेता है।

तो वह AITT (All India Trade Test) देना पड़ता है उसमे से सफल छात्रों को NTC (National Trade Certificate) दिया जाता है।

10वी के बाद किये जाने वाले आईटीआई कोर्स

कोर्स का नामस्ट्रीमअवधि
Tool & Die Maker इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग3 वर्ष
Draughtsman (Mechanical) इंजीनियरिंग,,2 वर्ष
Diesel Mechanic इंजीनियरिंग,,1 वर्ष
Draughtsman (Civil) इंजीनियरिंग,,2 वर्ष
Pump Operator,,1 वर्ष
Fitter इंजीनियरिंग,,2 वर्ष
Motor Driving-cum-Mechanic इंजीनियरिंग,,1 वर्ष
Turner इंजीनियरिंग,,2 वर्ष
Dress Makingगैर-इंजीनियरिंग1 वर्ष
Manufacture Foot Wearगैर-इंजीनियरिंग1 वर्ष
Information Technology & E.S.M. इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
Secretarial Practiceगैर-इंजीनियरिंग1 वर्ष
Machinist इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
Hair & Skin Careगैर-इंजीनियरिंग1 वर्ष
Refrigeration इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
Fruit & Vegetable Processingगैर-इंजीनियरिंग1 वर्ष
Mech. Instrument इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
Bleaching & Dyeing Calico Printगैर-इंजीनियरिंग1 वर्ष
Electrician इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
Letter Press Machine Menderगैर-इंजीनियरिंग1 वर्ष
Commercial Artगैर-इंजीनियरिंग1 वर्ष
Leather Goods Makerगैर-इंजीनियरिंग1 वर्ष
Mechanic Motor Vehicle इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
Hand Compositorगैर-इंजीनियरिंग1 वर्ष
Mechanic Radio & T.V. इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
Mechanic Electronics इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
Surveyor इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
Foundry Man इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
Sheet Metal Worker इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष

आईटीआई कोर्स करने के लिए फीस कितना लगता है?

आईटीआई कोर्स करने के लिए हमे दो प्रकार ले कॉलेज दिखने को मिलते है जिसमे एक गोवरमेंट कॉलेज और दूसरा प्राइवेट कॉलेज अगर हमें गोवरमेंट में एड्मिसन मिल जाती है तो उसमें हमें पैसा नही देना पड़ता है यानी फ्री में कराया जाता है लेकिन कुछ ऐसे भी सरकारी कॉलेज जिनका नियुन्तम फीस लगभग 7 हजार रुपये तक हैं और अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है।

तो फीस कॉलेज के अनुसार देनी होगी भारत मे ज्यादा तर आईटीआई प्राइवेट कॉलेज की फीस 5 हजार से 50 हजार तक प्रत्येक वर्ष देनी पड़ती है निर्भर करता है कॉलेज के ऊपर की कॉलेज कैसे है।

आईटीआई कोर्स करने के बाद नौकरी कहाँ मिलेगी?

आईटीआई कोर्स पूरा होने के बाद विद्यार्थियों किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए दाखिला दे सकता है इसमें अलग-अलग प्रकार के ट्रेड होते है ऐसे बहुत सारे सरकारी नौकरियों में मांगा जाता है कि उम्मीदवार आईटीआई किया हो जिसमे आटीआई करने वालो को एक अच्छा अवसर मिलता है।

अगर आपको कम आयु में रोजगार पाना चाहते है या आपको एलेक्टिकल,मैकेनिकल आदि चीजो में मन लगता है तो आपके लिए आईटीआई एक अच्छा ऑप्शन हो साकता है।

FAQ

Q : आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

Ans : आईटीआई का फुल फॉर्म “Industrial Training Institute” है. हिंदी में इसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है।

आप समझ गए होंगे कि ITI Full Form in Hindi इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आपको अगर ITI Full Form से जुड़े प्रश्न किसी भी इंटरव्यू में पूछा जाए तो आप आसानी से उसका जवाब दे पायें।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Posts :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment