Jio Ka Number Kaise Nikale 2024 | जिओ सिम का नंबर कैसे निकालें? ~ 6 आसान तरीके

अगर आप जिओ का सिम यूज करते है तो क्या आपको मालूम है कि जिओ सिम का नंबर कैसे निकालें? अगर नही और जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पता चल जाएगा Jio का नेटवर्क लगभग भारत के सभी राज्यो में है

WhatsApp Group Join Now

यह भारत की काफी ट्रस्टेड कंपनी मानी जाती है जिसकी वजह से आज पूरे भारत मे इसका बोलबाला है जैसा कि हम जानते है कि Jio कंपनी का मालिक मुकेश अंबानी है जो भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के लिस्ट में सबसे प्रथम नम्बर पर है।

आज के समय मे भारत मे बहुत सारे लोग तेज इंटेरनेट स्पीड इस्तेमाल करने के लिए जिओ का सिम इस्तेमाल कर रहे है जिओ सिम का सर्विस अच्छी होने के कारण दिन प्रतिदिन जिओ का यूजर बढ़ता ही चला जा रहा है।

कई सारे लोगो के पास जिओ का सिम एक से ज्यादा होते है जिसके कारण उन्हें उन सभी सिम का नम्बर याद करने में परेशानी होती है

बहुत सारे लोग जिओ सिम का नंबर कैसे निकालें? (How To Check Jio Sim Number) ऐसा कीवर्ड गूगल ओर सर्च करते है अगर आप जानना चाहते है कि अपने से Jio Sim Ka Number Khud Se Kaise Nikale तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Jio Ka Number Kaise Nikale

जिओ सिम का नंबर कैसे निकालें?

Jio SIM का Number निकलना काफी आसान है आप अपने फोन से किसी दूसरे फोन पर कॉल करके भी अपना जिओ सिम का नम्बर जान सकते है लेकिन आप खुद से नम्बर निकालना चाहते है तो आप आराम से किसी भी जिओ सिम का नम्बर खुद निकाल सकते है।

इस पोस्ट में अपने मोबाइल में जिओ का नंबर कैसे निकलते है इसके बारे में 6 आसान तरीके बताये है आपको भी भी तरीका अच्काछा लगे उसे फॉलो करके जिओ का नंबर पता कर सकते है।

#1. Call करके Jio Sim का नंबर कैसे निकालें?

जिओ सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्लस के लिए कॉल करके अपना खुद का नम्बर पता करने का तरीका बिलकुल नया है इसमे आप केवल 4 डिजिट के नंबर पर कॉल करना होता है

उसके बाद खुद कॉल कट हो जाता है और आपका जिओ का नंबर मैसेज द्वारा भेज दिए जाते है आइये जानते है ये सब कैसे किया जाता है

सबसे पहले आपको फोन के डायलपैड पर जाना है और 1299 पर कॉल करना है इसके बाद कॉल ऑटोमैटिक कट कट हो जाता है।

फिर कुछ ही सेकेंड में आपके फोन पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके जिओ नंबर का नम्बर, Expiry Date, Data Balance, Main Balance आदि बारे चीजो के बारे में जानकारी बताया जाएगा।

#2. USSD Code से जिओ सिम का नंबर कैसे निकालें?

USSD कोड से जिओ का नंबर निकलने के तरीका सबसे आसान माना जाता है इसमें आपको केवल एक कोड के मदद से जिओ का नंबर निकाल सकते है जिओ का नंबर क्या है पता करने के लिए आपके फोन के डायलपैड पर जाए वहां *1#डायल करें और कॉल के बटन पर क्लिक कर दें

उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपका मोबाइल नंबर दिया रहता है

#3. Setting Se Jio Ka Number Kaise Pata Karen

आपको बता दे की आप उपर बताये गये सभी एक्टिविटी के अलावा केवल सेटिंग में जाकर अपना जिओ का नंबर देख सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग एप्प को ओपन करें

उसके बाद SIM card & mobile networks के ऑप्शन में जाएँ यहाँ आपको सिम का दो स्लॉट दिखाई देगा SIM1 और SIM2 अपने जिस स्लॉट में जिओ का सिम लगाया है उसमें आपका नंबर दिखाई देगा

#4. Jio Call App से Jio का नंबर पता करें?

अगर आप अधिकतर एप्प इस्तेमाल करते है और आप चाहते है की किसी मोबाइल एप्प के माध्यम से जिओ का नंबर कैसे निकले तो आइये इसके बारे में बताता हूँ

Step-1. सबसे पहले आप प्लेस्टोर से Jio Call नाम सर्च करके इस एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले।

Step2. फिर आपको जिओ कॉल ऐप्प को ओपन करने से पहले आपसे कुछ पर्मिसन मांगेगा उसे Allow दे।

Step3. सभी प्रकार के परमिसन Allow करने के बाद आपके स्क्रीन पर “Please set JioCall as default messaging..” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

Step4. उसके बाद “Set jioCall as your default SMS app?” Jio Call पहले वाले ऑप्शन पर टिक करके “SET AS DEFAULT” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

Step5. अब एप्प पूरी तरह से ओपन होने के बाद ऊपर दिया गया तीन डॉट पर क्लिक कर सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step6. ब आपके सामने आपके सिम कार्ड का नम्बर दिखाई देगा।

इतना स्टेप्स को फॉलो करके आप Jio Call App से अपना नम्बर पता कर सकते है

#5. My Jio App Se Number Dekhe

अगर आप पहले से ही माय जिओ एप्प को इस्तेमाल करते है और जानना चाहते है की My Jio App में अपना नंबर कैसे देखे तो इसके लिए आपको इस एप्प को ओपन करें अब आपके होम स्क्रीन पर ही आपके जिओ का मोबाइल नंबर दिख जाता है साथ ही आपका रिचार्ज कम ख़त्म हो उसकी जानकारी भी दी गयी रहती है

#6. Customer Care से Jio Number कैसे पता करें?

अगर आप चाहे तो 198 पर कॉल करके कस्टमर केयर द्वारा अपना जिओ का नंबर जान सकते है इसके लिए लिए आपको जिस सिम कार्ड का नंबर जानना है उसी फोन से 198 पर कॉल करे फिर ग्राहक सलाहकार की बात सुने और नंबर जानने वाले अंक दबाकर आप आसानी से अपना Jio Number पता कर सकते है

Jio Phone Me Number Kaise Nikale

अब जानते है कि जिओ के मोबाइल में Jio का Number कैसे निकालें क्योंकि हम में से काफी यूजर जिओ का भी है इसलिए आपको जिओ फोन में भी खुद से नम्बर निकलना जानना जरूरी है इसके लिए नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. जिओ फोन के डायलपैड पर जाकर 1299 पर कॉल करें कॉल खुद से ही डिसकनेक्ट हो जाएगा कुछ ही सकेंड में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपका मोबाइल नम्बर ओर बैलेंस लिखा हुआ रहता है।
  2. जिओ फोन के सेटिंग में SIM Card सलेक्ट करना है फिर आपके सामने SIM Card 1 ओर SIM Card 2 दिखने को मिलेगा आप मोबाइल के जिस भी पोर्ट में जिओ का सिम लगाए होंगे उसमे उस पर आपका नम्बर दिख जाएगा।

जिओ सिम का नंबर कैसे निकालें (विडियो)

FAQ

Q : Jio सिम का नंबर निकलने वाला USSD Code क्या है?

Ans : किसी भी Jio सिम का नंबर निकालने के लिए *1# USSD Code से अपना नंबर निकाल सकते है।

Q : अपने Jio सिम का नंबर निकलने वाला App कौन सा है?

Ans : किसी भी Jio सिम का नंबर निकालने के लिए “My Jio App” से अपना नंबर निकाल सकते है।

Conclusion

अब तो आप समझ गए होंगे कि Jio Sim का नंबर कैसे निकालें इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Articles :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment