अः की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य | Aha Ki Matra Wale Shabd

अः-की-मात्रा-वाले-शब्द

आज हम लेख में अः की मात्रा वाले शब्द के बारे मे जानेंगे। यह लेख NC, KG, UKG और FIRST में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। साथ ही इस लेख के सबसे अंत में अलग-अलग सभी मात्राओं से बने शब्दों का लिंक भी दिया गया है। जिसपर आप क्लिक करके कोई भी मात्रा वाले शब्द को देख पाएंगे।

इस लेख में आपको अः की मात्रा वाले शब्द का जोड़ प्रारूप, अः की मात्रा वाले शब्द, अः की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित, अः की मात्रा वाले शब्द का वर्कशीट और अः की मात्रा वाले शब्द से बने वाक्य देखने को मिलेगा। तो चलिए शुरू करते है-

अः की मात्रा वाले शब्द का प्रारूप

यहां आपको अक्षरों में अः की मात्रा जोड़कर शब्द बनाना बताया गया है। जिससे आप भी इसी प्रकार अः की मात्रा को जोड़कर बहुत सारे शब्द बनाना सीख सकें।

स् + व + ः = स्वः

न + म + ः = नमः

म + त + ः = मतः

द +े + व + ः = देवः

ज + न + ा + ः = जनाः

न + म + त + ः = नमतः

र + क्ष + त + ः = रक्षतः

भ + व + त + ः = भवतः

अः की मात्रा वाले शब्द (Aha Ki Matra Wale Shabd)

अतःगतःप्रातःकाल
प्रातःसामान्यतःसूयशः
पुनःईश्वरःनमः
विशेषतःरक्षतःजनाः
छःस्वतःनिःसहाय
मूलतःनिःशेषदुःशासन
भूर्भुवःपारितःस्वः
तपःक्रमशःभक्षतः
निःशुल्कदुःखशक्तिः
नामतःनिःस्वार्थविशेषः
समतःसायंकालःभवतः
दुःसाहसशनैःनमतः
निःशेषविशेषयःविजयः
मतःमुख्यतःकृतः
अंशतःमृतःपितः
देवःनमस्करःदुःप्रवाह
निःसंकोचसंभवतःअंततः
करतःपूर्णतःमातः
अभ्यासःपाठकःबालकः
स्वागतःश्रेयशःदेवाः
निःशब्दनिःसंतानअंतःकरण
अन्तःस्थमनःस्थितिअधःपतन
दुःशीलप्रायःमुषकः
श्वानःपादपःदत्तः
रूपःपठारःनिःशक्त
बाणःभागःघाटः

अः की मात्रा वाले शब्द से बने वाक्य का उदाहरण

यहां नीचे आपको ऋ की मात्रा से बने कुछ विशेष वाक्य बताया गया है। जिसमे ऋ की मात्रा वाले शब्दों को गाढ़े रंग में आप आसानी से पहचान सकते है।

1. राम पुनः बाजार जाएगा।

2. मोहन बच्चों को निःशुल्क पढ़ाता है।

3. रीना दुबारा गलती करने की दुःसाहस की।

4. जंगल में गजः घूम रहा है।

5. मेघा शहर से संभवतः कल आएगी।

6. हवा शनैः-शनैः चल रही है।

7. हमें सुबह प्रातःकाल मे उठना चाहिए।

8. पनि की टंकी पूर्णतः भर गया है।

9. भूर्भुवः स्वः

10. वहाँ मुख्यतः पाँच लोग थे।

11. हमें अपना काम स्वतः ही करनी चाहिए।

12. पाठकः पाठ कर रहे है।

13. हमें प्रायः भगवान का ध्यान करना चाहिए।

14. हमें एक दिन में क्रमशः तीन बार भोजन करना चाहिए।

15. उसका मनःस्थिति ठीक नहीं है।

अः की मात्रा वाले शब्द (FAQ)

प्रश्न- अः की मात्रा का चिन्ह क्या है?

उत्तर- अः की मात्रा का चिन्ह ” ः” इस प्रकार का होता है।

प्रश्न- अः की मात्रा वाले शब्द कौन है?

उत्तर- अतः, गतः, फलतः, नमः, पुनः, देवः, पूर्णतः

प्रश्न- अः के मात्रा से वाक्य कैसे बनाएं?

उत्तर- 1. ॐ नमः शिवाय।
2. गजः केला कहा रहा है।
3. शेर शनैः- शनैः इधर आ रहा है।
4. राम पुनः घर जाएगा।
5. संभवतः कल वर्षा होगी।

Leave a Comment