Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए? फ्री में ~ 5 बेहतरीन तरीके

क्या आप जानना चाहते है की फ्री में Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए? अगर हाँ तो इस पोस्ट पर लास्ट तक बने रहिये क्योकि आज इस लेख में airtel sim me caller tune kaise set karen इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है। जैसा की आप जानते है की भारत के No1 टेलिकॉम कम्पनियों में एयरटेल का नाम सबसे ऊपर है।

हालाकि भारत में जिओ आने के बाद एयरटेल और जिओ टक्कर चल रही है एयरटेल के कई सारे ग्राहक जिओ इस्तेमाल कर रहे है लेकिन आपको बता दे की आज के समय में एयरटेल के पास सबसे अधिक कस्टमर है। एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए कई सारे फ्री स्कीम लेकर आयी जिसमे Airtel Free Caller Tune भी सामिल है। 

एयरटेल ने अपने सभी कस्टमरो के लिए फ्री Hello Tune Service लागु किया जिसे कई सारे ग्राहक इस फीचर का आनंद ले ले रहे है लेकिन बहुत सारे एयरटेल यूजर्स को ये मालूम ही नहीं है की फ्री में  Airtel Caller tune कैसे Set करें। अगर आप कोई कोई सिंपल वाला कीपैड फोन इस्तेमाल करते है।

तो उसके लिए आपको 15 रुपये 90 दिनों के चार्ज देना होगा और Hello Tune Service का 30 रुपये  प्रति महीने के हिसाब से लेना पड़ेगा। लेकिन आपको अगर बिलकुल फ्री Airtel Sim पर Caller Tune लगाना है तो आपके पास एक एंड्राइड फोन होना चाहिए और इसके जरिये आप बिलकुल फ्री में Airtel Sim Par Caller Tune लगा पाएंगे।

इसके अलावा अगर आपके फोन में कोई भी Unlimited Pack का रिचार्ज है तो आप कॉलर ट्यून का फ्री सेवा ले सकते है लेकिन बहुत सारे एयरटेल यूजर्स को एयरटेल सिम कार्ड का काफी बेहतरीन ऑप्शन जो फ्री में दिये जाते है। जिनमे Airtel Free Caller tune भी है आइये आपको बताते है की Airtel सिम पर Caller Tune लगाने का तरीका क्या है।

airtel sim par caller tune kaise lagaye-

Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए?

आपने अक्सर आपने कभी न कभी सुना होगा कि आप किसी के पास कॉल करते है तो रिंगिंग के जगह में गाना बजता है जिसे Caller Tune कहते है। इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर नेटवर्क कंपनी एयरटेल ही है और इसे सबसे ज्यादे भारत मे यूज किये जाते है एयरटेल अपने ग्राहको के कई सारे सुविधा दिए गए है।

 जिसमे आपको 15 रुपये 90 दिनों के लिए देना पड़ता है तथा Hello Tune Service 30 रुपये के हिसाब से काटता है। लेकिन वही अगर आप बिलकुल फ्री में अपने Airtel Sim Card में Caller Tune सेट करना चाहते है तो एयरटेल अब या भी फीचर ला दिया। अब आप केवल केवल 1 और 2 महीने ही नहीं बल्कि पुरे 999 दिनों तक अपने एयरटेल नंबर पर फ्री Hello Tune सेट कर सकते है। 

यहाँ आपको हम Airtel Sim में Caller Tune लगाने का 5 तरीका बताऊंगा उन सभी तरीको से अप अपने एयरटेल सिम पर कॉलर ट्यून लगा पाएंगे। आपको यह भी बता दें की एयरटेल ने Wynk Music App का नया फीचर लेकर आया है जिसके माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन में फ्री कॉलर ट्यून लगा सकते है।  

#1. Call करके Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए?

कॉल के द्वारा कॉलर ट्यून का तरीका थोडा पुराना लेकर उसे भी आपको जान लेना बेहद जरुरी है यह तरीका जो लोग कीपैड वाला फोन इस्तेमाल करते है उनके लिए यह तरीका कॉलर ट्यून लगाने में फाफी कारगर होगा। 

Step-1. सबसे पहले आपको अपने कीपैड मोबाइल के डायल पैड पर जाना है जहाँ आप नंबर डायल करते है। वहां आपको Toll Free नंबर 5787809 को डायल करके अपने एयरटेल सिम से कॉल लगाना है।

Step-2. कॉल करते ही आपको कई सारे कलर ट्यून सुनाई देने लगेंगे ओर उस कलर ट्यून को एक्टिवेट करने के लिए कोई अंक बोला जाएगा। जैसे- इस Caller Tune को Activate करने के लिए 1 दबाए। 

Step-3. आपको जो भी कलर ट्यून पसंद आती है उसे बताये गए नम्बर को अंक दबाकर यूज कलर ट्यून को अपने सिम कार्ड पर एक्टिवेट कर सकते है। 

नोट: अगर बज रहे गाने को बदलकर अगला गाना चलाने के लिए Star(*) दबाकर आप गानो की केटेगरी और सिंगर का नाम से हेलो ट्यून खोज कर सकते है।

#2. USSD Code से Airtel Sim पर Caller Tune लगाए?

  1. USSD CODE से Airtel Sim में Caller Tune लगाने के लिए आपको अपने फोन के डायल पैड ओपन करना होगा वहां *678# डायल करके कॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  2. फिर इसके बाद आपके फोन के स्क्रीन पर फिल्म और सीरियल के मशहुर हैल्लो ट्यून दिखाई देंगे इसमें आपको जो भी पसंद आये उसके सामने दिया गया नंबर को सेंड करें। 
  3. फिर इसके बाद दुबारा कन्फर्म कर दें आपके द्वारा पसंद किया हुआ कॉलर ट्यून अपने नंबर पर एक्टिव हो जाएगी।

#3. Message करके Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए?

अगर आप एक झटके में काल एक SMS करके अपने एयरटेल सिम पर कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है तो इस तरीके को अपनाएं।

  1. सबसे पहले मोबाइल के Message वाले App को ओपन करे और मैसेज टाइप में SET <Movie Name> या <Song Name> लिखकर 543215 पर भेज (Send) कर दे।
  2. थोड़ी ही देर में एक रिप्लाई मैसेज आएगा उसमे कई सारे गाने का हेल्लो ट्यून दिए होंगे आपको जो भी हेल्लो ट्यून पसंद आता है उसके सामने दिया हुआ नम्बर लिखकर रिसेंड कर दें। 
  3. कुछ ही मिनटों में आपका Caller Tune एक्टिवेट हो जाएगा लेकिन ध्यान रहे इसका आपको कुछ चार्ज देना पड़ेगा।

#4. Wynk Music से Airtel Sim पर फ्री Caller Tune कैसे लगाए?

सभी स्मार्टफोन यूजर्स जो एयरटेल का सिम कार्ड इस्तेमाल करते है उसके लिए Wynk Music App अच्छा कारगर हो सकता है। इस एप्प से आप फ्री एयरटेल सिम पर अपने मन पसंद किसी भी गाने का कॉलर ट्यून एक क्लिक में लगा सकते है। आइये स्टेप्स के साथ जानते है की Wynk Music App से एयरटेल सिम कार्ड पर कॉलर ट्यून कैसे लगते है।

Step-1. सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाकर Wynk Music App को डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है।

Step-2. अब आपको विंक म्यूजिक एप्प को ओपन करें, अगर आप यह ऐप पहली बार इस्तेमस्ल कर रहे है तो Try it first वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर पहले यूज कर चुके है तो Continue With Mobile Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-3. अब आपसे कुछ पर्मिसन माँगेगा उसको Allow कर देना है।

Airtel Caller Tune kaise lagaye

Step-3.  फिर आपको भाषा चुनना है की आप किस भाषा में कॉलर ट्यून चाहते है उसके बाद निचे  Next पर क्लिक कर दे। 

Step-4. इसके बाद अगर आप चाहे तो अपने मन मसंद सिंगर चुनकर सबमिट पर क्लिक कर दें अन्यथा ऊपर दाये ओर skip के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-5. अब आपको अपना एयरटेल मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से लॉगिन कर लेना है। 

Airtel Caller Tune kaise lagaye

Step-6. अब आपके सामने बहुत प्रकार के गाने नजर आएंगे उसमे आपको जो भी गाने का कलर ट्यून लगानी है उसे सेलेक्ट कर सकते है और अगर आप अपने मन से कोई सांग का कलर ट्यून लगाना चाहते है तो सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मन पसंद कॉलर ट्यून खोजकर उस पर उस हेलो ट्यून पर क्लिक करना है।

Airtel Caller Tune kaise lagaye

Step-7. अब वह कलर ट्यून प्ले हो जाएगा आपके अब Hello Tune के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-8. अब आपको उस सांग का जो भी हिस्सा का हेल्लो ट्यून लगाना चाहते है उस पर टिक कर Set Hellotune के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

Airtel Caller Tune kaise lagaye

Step-9. अब आपके सिम कार्ड पर कलर ट्यून एक्टिवेट हो चुकी है अब कोई आपके फोन पर कॉल करेगा तो आपका कॉलर ट्यून उसे सुनाई देगी।

#5. Airtel पर दूसरे की Caller Tune कैसे कॉपी करें?

कई बार ऐसा होता है की हम किसी के पास कॉल लगते है तो सामने वाला का कॉलर ट्यून हमें पसंद आ जाता है वह वही कॉलर ट्यून हम अपने सिम कार्ड पर एक्टिव करना चाहते है तो इसके लिए आपको जिस व्यक्ति के पास कॉल लगाकर उसके बाद अपने फोन में *9 (Star Nine) दबाये उसके बाद सामने वाले का कॉलर ट्यून आपके नम्बर पर एक्टिव हो जाएगी। 

Airtel पर Caller Tune की वैधता कैसे बढ़ाये?

जैसा की आपको मालूम ही होगा की विंक म्यूजिक से सेट किया हुआ कॉलर ट्यून लगभग 1 महीने के लिए होता है। अगर आप अपने कॉलर ट्यून की वैलिडिटी बढ़ाना चाहते है तो तो निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें। 

Step-1. आपको सबसे पहले Wnk Music App को ओपन कर् लेना है और और निचे दिया गया Hellotunes का ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step-2. इसके बाद आपको ऊपर साइड में Current Hellotune देखने को मिल जाएगी आप उसके सामने Manage के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step-3. फिर आप All Callers के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step-4.  इसके बाद आपको Extend Now का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दें। 

इसके बाद सफलतापूर्वक आपको कॉलर ट्यून की बैधता फिर से  30 दिनों के लिए बढ़ जाएगी। फिर अगर तीस दिन के बाद आप इसी कॉलर ट्यून को लगाना चाहेंगे तो ऊपर बताये इसी स्टेप्स को फॉलो करें।

Airtel Sim पर Caller Tune Deactivate कैसे करें?

बहुत सारे ऐसे भी लोग है जिन्हें एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून लगाने के बाद उसे बंद कैसे करना है। ये मालूम नहीं है तो आइये अपने ऊपर जिस तरीके से कॉलर ट्यून लगाया उन सभी तरीको से Caller Tune Deactivate कैसे करना है इसे समझ लेते है। 

#1. Call से Airtel Caller Tune Deactivate कैसे करें?

अगर आपने कॉल के जरिये अपने एयरटेल सिम पर कॉलर ट्यून सेट किया है तो उसे बंद करने के लिए आपको  198 या 121 पर कॉल करें। फिर इसके बाद आपको कॉलर ट्यून Deactivate करने के लिए बटन दबाने के लिए बोला जाएगा। 

उस बटन को दबाने के लिए लगभग 30 मिनिट के अन्दर आपकी कॉलर ट्यून की सर्विस आपके नम्बर से बंद कर दी जाती है। इसके अलावा अगर आप चाहे तो एयरटेल कस्टमर केयर से बात करके भी Hellotunes की सेवा बंद करवा सकते है। 

#2. SMS से Airtel Caller Tune Deactivate करें?

मैसेज के जरिये कॉलर ट्यून बंद करवाना है तो अपने मोबाइल में मैसेज का ऑप्शन खोले और मसेज बॉक्स में STOP लिखकर 543211 इस नंबर पर सेंड कर देना है। मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपके सिम से Hellotunes बंद हो जाएगी।

#3. Wynk Music App से Airtel Caller Tune Deactivate करें?

Step-1. अगर अपने विंक म्यूजिक से कॉलर ट्यून लगाया है और इसे बंद करना चाहते है तो सबसे पहले Wink Music App को ओपन कर लें। 

Step-2. उसके बाद बाये ओर तीन लाइन पर क्लिक करके Hellotunes के ऑप्शन में जाएँ। 

Step-3. इसके बाद आपके कॉलर ट्यून पर Manage का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें। 

Airtel Caller Tune kaise lagaye

Step-4. फिर आप All Callers के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step-5. उसके बाद आपको निचे Remove current Hellotune के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर OK के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

 इतना करने के बाद आपके सिम कार्ड से कॉलर ट्यून डिसेबल कर दी जाएगी।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Related Posts :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment