Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number | जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर क्या है?

क्या आप जानते कि Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number Kya Hai अगर नही तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए वर्तमान समय मे Jio SIM इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है यह एक ऐसे कंपनी है जिसको कम समय मे काफी तर्राकि मिली आज प्रत्येक 10 यूजर में 1 यूजर जिओ का यूजर मिल ही जायेंगे।

अगर आप भी जिओ का सिम का इस्तेमाल करते है तो आपको कभी न कभी जिओ सिम से सम्बंधित शिकायत देखने को मिला होगा जैसे- Internet Problem, Call Problem, Bailence etc इस तरह की समस्याओं को दिखने को मिलती है हमारी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए कस्टमर केयर के कॉल करके अपनी समस्याओं बताकर उसका हल निलकवाते है।

इसके लिए पता होनी चाहिए कि Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number Kya Hai तो इस पोस्ट में Jio Customer Care Number कौन सा है जिससे हम अपनी जिओ सिम से संबंधित शिकायत को सॉल्व करा सकें ये जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number |जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर क्या है

Jio Customer Care क्या होता है?

प्रत्येक नेटवर्क कंपनियां अपने कस्टमर को हो रहे असुविधाओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर देती है जिसके जड़िये ग्राहक उस पर कॉल करके उस सिम में हो रही समस्याओं के बारे में बताते है और कुछ ही मिनटों में हो रही परेशानी से छुटकारा पाते है।

इसी प्रकार से जिओ कस्टमर केअर एक कोड की तरह छोटा नंबर होता है जिस कॉल करके जिओ सिम कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार का शिकायत कर सकते है और उसका उसी वक्त अपनी प्रॉब्लम का छुटकारा भी पा सकते है।

Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number Kya Hai

Jio Customer Care से बात करने के लिए कई सारे तरीके मौजूद है जैसे- WhatsApp नंबर, Call नंबर, Mail करके आदि मौजूद है इस पोस्ट में हम केवल Jio Customer Care से बात करने का नंबर ही नही बल्कि जिओ के कस्टमर केअर से बात करने का सभी तरीको के बारे जानेंगे।

Jio Customer Care Toll Free Number

अगर आप जिओ सिम से संबंधित किसी भी प्रकार के  शिकायत करने के लिए टॉल फ्री नंबर 198 पर कॉल करके अपनी समस्या बताकर उसका समाधान निकाल सकते है। 

अगर आपको अपने जिओ सिम में Puk Code, Internet Problem, Recharge Offer आदि चीज़ो से समन्धित जानकरी के लिए आप 199 पर कॉल करके इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अगर आपको Mobile Data, Recharge Plan, Best Offer आदि चीजों से जुड़ी जानकारी के बारे में जानने के लिए 1991 पर कॉल करके इससे जुड़ी जानकारी जान सकते है।

Jio Customer Care से बात करने का नंबर (सोमवार – रविवार)

अगर आप इंडिया के किसी भी राज्य में रहते है आपको जिओ कस्टमर केयर से बात करनी है तो आप 1860-893-3333 नंबर पर कॉल करके अपनी जिओ सिम से हो रही समस्याओं को बताकर कुछ ही सेकेंडो में उसका हल निकलवा सकते है।

Jio Customer Care Call To Other Network Call 

अगर आपके पास मल्टीपल सिम इस्तेमाल करते हैं यानी आप एक साथ 2 या 4 सिम अलग अलग कंपनी का यूज करते है लेकिन आपको जिओ के कस्टमर केयर से किसी अन्य सिम कार्ड से बात करनी है जैसे-एयरटेल, आइडिया, विडफ़ोन आदि सिम से जीओ के कस्टमर केयर से बात करनी है तो यह मुमकिन है आप 1800-889-9999 नंबर पर कॉल करके अपनी जिओ सिम से जुड़ी समस्या को बता सकते है।

Jio Signal Problem Customer Care Number 

अगर आपके फोन में जिओ का सिग्नल सही तरह नही रहता है तो 1860-893-3333 इस नम्बर पर कॉल करके अपनी मोबाइल नेटवर्क प्रॉब्लम से से छुटकारा पा सकते है।

Jio Customer Care WhatsApp Number

व्हाट्सएप्प के जड़िये कस्टमर केयर से बात करना काफी नया तरीका है काफी कम नेटवर्किंग कपनियां इस तरह का सर्विस देती है अगर आप व्हाट्सएप्प से Jio Customer Care से बात करना चाहते है तो आप 7000770007 इस नंबर को अपने फ़ोन में सेव कर व्हाट्सएप्प पर चैट करके अपने जिओ सिम से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है।

अगर आपको Jio Fiber से जुड़ी समस्या है तो 7000570005 इस नंबर द्वारा व्हाट्सएप्प पर चैट करने अपनी Jio Fiber से जुड़ी समस्या बता सकते है ओर कुछ ही सेकेंडो में सॉल्व करा सकते है।

Jio Customer Care Email Id

अगर आप जिओ कस्टमर केयर के पास मेल करके नए तरीकों से अपना जिओ सिम से जुड़ी समस्या बताना चाहते है और कुछ ही मिनटों में समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो नीचे दिया गया ईमेल आईडो का इस्तेमाल कर सकते है।

  1. io Jio Customer Care Email Id – care@jio.com
  2. New Business Connection Email Id – business@jio.com
  3. Online Shoping Email Id – shop@jio.com
  4. Any Security – jio.bugsreporting@ril.com

FAQ

Q : जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर क्या है?

Ans : 1860-893-3333

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Related Posts :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment