Apple कंपनी का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है?

आज के इस आर्टीकल में आपको बताएँगे की Apple कंपनी का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों को चलाने वाले मार्क जकरवर्ग के बारे में आप जानते ही होंगे इन्ही का गुरु एप्पल कंपनी के मालिक है

ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते है अगर आप iphone रखते होंगे या एप्पल का फोन के बारे में जानते है तो आपको पता ही होगा कि ये कंपनी कितनी बड़ी होगी।

दुनिया मे मोबाइल फोन में आईफोन एक ऐसा ब्रांड है इसका जब भी कोई नया फोन मार्केट में लंच होता हैं तो लेने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ उठती है हम में से कोई लोग आईफोन शौक़ के लिए रखते है तो कई लोग अपने पर्सनल काम के लिए रखते है लेकिन एक चीज सभी के अंदर देखने को मिलता है। 

आईफोन के प्रति विश्वास ये सब के बीच देखने को मिला है क्या अपने कभी सोचा है कि Apple कंपनी का मालिक कौन है Apple किस देश की कंपनी है इस कंपनी की पूरी कहानी अगर आप नही जानते तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।

Apple कंपनी का मालिक कौन है

Apple कंपनी का मालिक कौन है?

Apple कंपनी के मालिक Steve Jobs हैं स्टीव जब्स का का जन्म 24 फरवरी 1955 में सैन फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ, स्टीव एक अमेरिकी नागरिक हैं और स्टीव का पूरा नाम स्टीवन पॉल जॉब्स हैं।

आपको बता दे कि एप्पल कंपनी की नींव 1 अप्रेल 1976 को Steve Jobs, Steve Wozniak और Ronald Wayne ने मिलकर रखी थी यह सच है कि स्टीव जॉब्स भी जीवित नही है उनकी मृतु 5 अक्टूबर 1911 में हुई थी स्टीव जॉब्स के मौत के बाद एप्पल कंपनी का मालिक टीम कूक को बनाया गया।

 इस समय वर्तमान में टीम कूक ही एप्पल कंपनी का मालिक और इस कंपनी का CEO है स्टीव जॉब्स ने इस कंपनी को उचाईयो तक ले जाने में उनकी काफी मेहनत लगी थी भले ही वो इस दुनिया मे नही है पर उनकी बनाई कंपनी बुलंदियों पर है।

Apple किस देश की कंपनी है?

एप्पल एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसे अमेरिका से ही ऑपरेट किया जाता है इसका मेन ब्रांच Cupertino और California में स्थित है एप्पल कंपनी को भले ही शुरुआत में बहुत सारे समस्याओ को सामना करना पड़ा लेकिन यही कंपनी अब ऊचाईयों पर है।

Apple दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के रूप में मानी जाती है इस कंपनी की शुरुआत अप्रैल 1976 में कर दी गयी थी इस कंपनी को एप्पल कंप्यूटर के साथ लंच किया गया है आपको बता दे की एप्पल प्रोडक्ट का ऑपरेटिंग सिस्टम IOS है

जो केवल केवल के प्रोडक्ट में ही यूज किया जाता है यह कंपनी Mobile, ipad, teblet, ipod मीडिया, macbook, laptop, apple watch, apple tv airpods इत्यादि प्रोडक्ट बनाती है इस कम्पनी की शुरुआत के पूछे एक मुख्य उदेश्य था कंप्यूटर निर्माण करना

आज एप्पल कंपनी के कंप्यूटर, लेपटॉप बड़ी-बड़ी कंपनियों में इस्तेमाल किये जाते है यही नहीं बड़े बड़े आदमी एप्पल का प्रोडक्ट हो यूज करते नजर आते है

Apple कंपनी के बारे में

दुनिया के बीच लाने वाले एप्पल कंपनी स्टीव जॉब्स ही है इनका जन्म 24 फरवरी 1955 में स्टीव जॉब्स का जन्म कैलिफोर्निया के सेनफ्रांसिस्को शहर में हुआ था।

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्टीव की माँ बिना शादी के माँ बानी थी इसलिए इनका जन्म होने के बाद किसी और को गोद देने का फैसला लिया गया और इन्हें पाउल और कालरा ने गोद लिया स्टीव की माँ चाहती थी कि जो भी लोग स्टीव को गोद ले वे पढ़े-लिखे हो।

जबकि कालरा एक एकन्टेन्ट और पैलिक एक मकैनिक थे दोने ने अपना कॉलेज की पढ़ाई पूरी नही ही थे फिर भी उन्होंने उसकी माँ से वादा किया की स्टीव को किसी भी चीज का कमी नही होंने देंगे स्टीव 1961 में अपने नए परिवार के साथ कैलिफोर्निया के माउंटेंनव्यू रहने आ गए स्टीव के पिता ने अपने घर चलाने के लिए एक गैरेज खोला यही से स्टीव की पढ़ाई शुरू किया स्टीव जॉब्स शुरुआत से बहुत ही तेज थे उनका मन ज्यादे इलेक्टिक चीजो में लगता था।

इनकी तेज दिमाग के चलते स्कूल टीचर इनको और भी बड़ी क्लास में डालना चाहते थे लेकिन उनके माता पिता चाहते थे कि उनकी पढ़ाई शुरू से ही 13 साल की उम्र में उनकी दोस्ती स्टीव भोजनियक से हुई इनका भी दिमाग स्टीव जॉब्स के जैसे ही तेज था और इलेक्ट्रॉनिक चीजो में ज्यादा मन लगता था स्कूल के पढ़ाई के बाद स्टीव ने कॉलेज में नामांकन करवाया पर कॉलेज का फीस ज्यादा था।

उसके माता पिता भी मुस्कलिक से घर चलते थे स्टीव ने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दिया इसके बाद उन्होंने कैलीग्राफी की क्लास जॉइन किया जिसके कारण हम अपने कंप्यूटर में इतने सारे फॉन्ट इस्तमाल कर पाते है उस समय इसके पास ज्यादा पैसे नही होते थे।

उसे समय ये अपने दोस्त के घर जमीन पर सोया करते थे और ये अपना खर्चा चलाने के लिए कोकोकोला के बोतल बेचना शुरु कर दिए और वे 7 मील पैदल चलकर राधा-कृष्ण मंदिर जातें थे क्योंकि फ्री का खाना मिलता था।

स्टीव जॉब्स औरउनके दोस्त स्टीव भुजनियाक ने एक कंप्यूटर बनाने का फैसला किया उन्होंने यह कम्प्यूटर बनाने कार्य स्टीव के गैरेज में ही किया जिसका नाम Apple रखा उन्होंने कुछ सामान बेचकर यह कम्प्यूटर बनाया था यह कम्प्यूटर छोटा अच्छा और ज्यादा फँसन था इस कम्प्यूटर को काफी पसंद किया गया।

जिसे इन्होंने लाखो डॉलर कमाये इनकी कंपनी अच्छा चलने लगी लेकिन जब कंपनी का घाटा हुआ तो इसका इल्जाम स्टीव जॉब्स पर लगाया गया जिसकी वजह से उनको 17 सितंबर 1985 को इस कंपनी से निकाल दिया गया

इसके बाद स्टीव जॉब्स काफी निराश हो गए लेकिन इन्होंने हार नही मानी इन्होंने एक औरकंपनी की स्थापना की जिसका नाम नेस्ट रखा लेकिन इस कंपनी ने ज्यादा नाम नही कमाया फिर इन्होंने इस कंपनी को सॉफ्टवेयर कंपनी में बदल दिया फिर इनकी जिन्दगी बदल गयी।

इन्होंने बहुत पैसा कमाया फिर इन्होंने 10 मिलियन डॉलर में एक ग्राफिक कंपनी ही खरीद लिया जिसका नाम द पिक्सल रखा था लेकिन वही दूसरी और एप्पल कंपनी घाटे में चल रही थी फिर एप्पल कंपनी ने 477 मिलियन डॉलर में नेक्स्ट कंपनी को खरीद लिया और फिर जिस कंपनी से स्टीव जॉब्स को निकाला गया था।

उसी एप्पल कंपनी में स्टीव जॉब्स CEO बन गए इसके बाद एप्पल कंपनी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी और वही एप्पल कंपनी दुनिया के सबसे बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है।

Apple Popular Products

हमें बताने की कोई जरूरत ही नहीं है की आज एप्पल का प्रोडक्ट कितना लोकप्रिय है आज हर आमिर व्यक्ति, सेलिब्रिटीज लोग एप्पल का ही प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करते है आइये एप्पल के कुछ फेमस प्रोडक्ट्स के बारे में जाते है जिसे लोग काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है।

  • Iphone
  • Ipad
  • Macbook
  • Apple Watch
  • Apple TV
  • AirPods

Apple Failed Products

अपने अभी तक एप्पल का फेसस प्रोडक्ट्स के बारे में ही सुना होगा सायद आपको नहीं पता है की एप्पल कंपनी द्वारा कई सारे प्रोडक्ट्स फेलियर साबित हुए है आइये एप्पल कम्पनी के Failed Products के बारे में जानते है।

  • Apple Newton
  • Apple Pippin
  • Apple eMate
  • Round Mouse
  • The U2iPod
  • Power Mac G4 Cube
  • Macintosh TV
  • Lisa
  • Fire Wire

FAQ

Q : Iphone का मालिक कौन है?

Ans : आईफोन यानि एप्पल कंपनी का मालिक स्टीव जब्स है

Q : Apple की स्थापना कब हुई?

Ans : एप्पल की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़्निएक और रोनाल्ड वेन की थी

Q : Apple कंपनी का मुख्यालय कहाँ हैं?

Ans : एप्पल कंपनी का मुख्यालय क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में मौजूद हैं।

Q : Apple का सबसे सस्ता फ़ोन कौनसा हैं?

Ans : एप्पल का सबसे सस्ता मोबाइल Iphone SE हैं जिसकी कीमत करीब 33 हजार रुपये होगी

Q : आईफोन कहाँ की कंपनी हैं?

Ans : आईफोन एक अमेरिकन कंपनी है

Q : Apple के संस्थापक कौन है?

Ans : Steve Jobs, Ronald Wayne और Steve Woznia

मुझे उम्मीद है की हमारी दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो आगे सोशल मिडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Related Articles :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment