Best Dj Gana Banane Wale Apps | डीजे गाना बनाने वाले ऐप्स डाउनलोड करें?

Dj Gana Banane Wale Apps

Dj Gana Banane Wale Apps : दोस्तों अगर आप भी अपने नाम का डीजे गाना बनाना चाहते है और जानने चाहते है की मोबाइल फोन के लिए Best Dj Gana बनाने वाले Apps कौन कौन से है? तो इस पोस्ट पर लास्ट तक बने रहे है यहाँ आपको Apne Naam Ka Dj Song Banane Wale Apps के बारे में बताया जायेंगा। 

आपने अक्सर शादी, फँसन, त्यौहार, पार्टी आदि जगहों पर डीजे वाला हाई बेस का गाना बजता हुआ सुनाई देता है सुनना में बड़ा माजा जाता है आपके कभी न कभी जरूर सोचा होगा की इस तरह के Dj Song Banane Wala Apps कौन है? 

वैसे तो भारत में सबसे ज्यादा डीजे रीमिक्स गाने Fl Studio सॉफ्टवेयर से बनाया जाता है जो कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए इन्टरनेट पर मौजूद है। 

ऐसे में सभी लोग जानना चाहते है जिससे आप काफी आसान स्टेप्स साथ गाने का बीट या टेम्पो मिलकर Fl स्टूडियो में एक शानदार सांग को रीमिक्स कर सकते है आइये हम आपको Dj Gana Banane Wale Apps के बारे में बता रहे है।

Dj Gana Banane Wale Apps – डीजे गाना बनाने वाले ऐप्स

अगर आप इन्टरनेट पर आप सर्च करें की Dj Song Banane Wala Apps कौन कौन से है तो आपको कई सारे रिजल्ट देखने को मिलेंगे जिसमे आपको कई सारे तरीके बताये जायेगे लेकिन सायद ही उस तरीका से आप डीजे गाना बना पाए 

बहुत सारे प्ले स्टोर पर ऐप्स है जो Dj Song बनाने के नाम पर लोगो को चुना लगा रही है उन सभी ऐप्स से आप केवल का Equalizer की कर सकते है सांग को डीजे रीमिक्स नहीं कर सकते है लेकिन हम प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ बेहतरीन ऐप्स के बारे में बताऊंगा 

जिससे आप सचमुच में अपने नाम का डीजे गाना बना पाएंगे मै इतने दावे इस इस लिए कह रहा क्योकि मै पिछले 2 साल से इन सभी ऐप्स को इस्तेमाल कर चूका हूँ ये सभी ऐप्स 100% वर्क करते है है तो जानते है Best Dj Song Banane Wale Apps कौन है

इसे भी जानिए - फोटो जोड़ने वाले ऐप्स

#1. FL Studio Mobile 

एफएल स्टूडियो मोबाइल काफी फेमस ऐप है इस ऐप को केवल ऑडियो रेमिक्सिंग के लिए ही बनाया गया है इस ऐप के जरिये अप किसी भी तरह के गाने को टेम्पो या बीट मिलाकर गाने पर Kick, Electro Break, Jhankar, Piyano आदि मैटेरियल लगाकर एक अच्छा सांग रीमिक्स कर सकते है।

App NameFL Studio Mobile App
Size 22 Mb
Rating4.0* Star
Download5L+
Last Update1 day ago

अगर आप प्ले स्टोर पर FL Studio Mobile लिखकर सर्च करेंगे तो आपको यह ऐप नजर आयेंगे लेकिन ध्यान रहे इस ऐप को हमेसा के लिए पाने के लिए आपको 300 रूपए में इस ऐप को खरीदना होगा यह एक मामूली रकम इतना बेहतरीन ऐप के लिए।

आप इस ऐप को खरीदने के लिए Credit or debit card, BHIM UPI ID, Netbanking आदि साधन से खरीद सकते है आपको हो बेहतर लगे आइये आपको FL Studio Mobile के बेहतरीन कुछ फीचर्स के बारे में बताते है।

Features :-

  • एफएल स्टूडियो को डीजे रीमिक्स गाने बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है।
  •  एफएल स्टूडियो को आप केवल मोबाइल फोन में ही नहीं बल्कि टैबलेट या लैपटॉप (एंड्रॉइड, क्रोम ओएस, आईओएस, मैकओएस या विंडोज) पर बेहतरीन ढंग से अपना म्यूजिक या रेमिक्सिंग प्रोजेक्ट बना सकते है और किसी फाइल में उस प्रोजेक्ट को सेव सकते है। 
  • इस ऐप में आने वाले नए उपडेट में काफी कुछ बदलाव हुआ है अब आप हाई क्वालिटी में साउंड को एक्सपोर्ट कर पाएंगे। 
  • अगर आपके फोन में रैम कम भी है तो भी आप इस ऐप को यूज कर कर पाएंगे क्योकि इस ऐप को कम CPU लोड के लिए अनुकूलित बनाया गया है।
  • गाने रीमिक्स करने के बाद आप उस गाने को WAV, MP3 या AAC, FLAC और MIDI में एक्सपोर्ट कर सकते है। 
  • एफएल स्टूडियो में आपको पियानो-कीबोर्ड और ड्रम पैड का बेहतरीन फीचर्स दिया गया के सहारा आप अपने सांग को और भी अच्छे ढंग से रीमिक्स कर पाएंगे।

#2. Edjing Mix – Free Music Dj App

किसी भ तरह का डीजे गाना बनाने के लिए यह एक फ्री मोबाइल ऐप है इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है, इस ऐप से आप आने वाले नए बीट पर गाने को रीमिक्स कर सकते है इस ऐप से आप ऑफिसियल रीमिक्स कर सकते है जिस तरह पार्टी या पॉप में गाने बजते है।

App NameEdjing Mix App
Size 33 Mb
Rating4.4* Star
Download5Cr+
Last Update1 day ago

इस ऐप को यूज करना बहुत ही आसान है अगर आप इस ऐप को सही तरह से यूज करें तो जल्दी ही इसके बारे फीचर्स के बारे में जान जायेंगे उसके बाद आप एक बेहतरीन सांग को रीमिक्स कर पाएंगे।

इस ऐप में सबसे ख़ास बात यह है की इसमें आप एक साथ हो गाने को रीमिक्स कर पाएंगे गाने को मिक्स करने के लिए आपको बेस्ट 16 फ्री सैपल दिए जाते है जिसमे बंदूक की आवाज, वाहन की साइरन,  स्क्रैचिंग, लूपिंग, 3-बैंड इक्वलाइज़र और साउंड इफेक्ट्स आदि।

इसे भी जानिए - पोस्टर बनाने वाला ऐप

Features :-

  • इस ऐप में आपको 50+ मिलियन म्यूजिक ट्रैक मौजूद है जिसका इस्तेमाल आप सांग को रीमिक्स करने में कर सकते है।
  • अगर आप किसी भी तरह के गाने को रीमिक्स करने के लिए इस ऐप में इम्पोर्ट करते है आपके सभी गाने का BPM पहचान लेता है।
  • इस ऐप में आपको स्मार्ट सर्च की सुविधा मिलती है जिससे आपके सभी संगीत स्रोतों के परिणाम प्रदर्शित करती है।
  • इस ऐप में आपको 16 सेम्पल दिए जाते है जिसक इस्तेमाल आप गाने को रीमिक्स करने में कर सकते है इसमें सामिल है, siren, gunshot, kick, snare आदि। 

#3. Djay FREE – DJ Mix Remix Music

अगर आपको पार्टी डीजे गाने पसंद है तो यह ऐप आपको काफी मदद करने वाला है इस ऐप के जरिये आप पार्टी सांग को ओफिसियल रीमिक्स कर सकते है, साथ इस ऐप में आपको  Spotify Songs भी सुन सकते है लेकीन इसके लिए आपको  प्रीमियम Spotify की जरूरत पड़ती है।  

App NameDjay FREE App
Size 85 Mb
Rating4.1* Star
Download1Cr+
Last Update1 day ago

अगर आपने पहले कभी भी दीजो गाना नही बनाया है तो इस ऐप से आप शुरू कर सकते है यह एक फ्री ऐप है जिसमे आपको म्यूजिक की लाइब्रेरी दिया जाता है इसका इस्तेमाल आप गाने को रीमिक्स करने में कर सकते है इसमें आपको अलग अलग तह के Audio Fx, Beat, Get, Freser आदि की सुविधा दिया जाता है जिसका यूज करके गाने में और चार चाँद लगा सकते है। 

Features :-

  • यह एक बिलकुल फ्री मोबाइल ऐप है इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एक भी पैसा देने की जरुरत नहीं है। 
  • इस ऐप में Spotify का फीचर ऑप्शन दिया गया जिसका इस्तेमाल आप Premium सदस्यता लेकर कर सकते है। 
  • Djay FREE ऐप में आपको फ्री में ऑडियो FX: फ्लैगर, फेजर, इको, गेट, बिट क्रशर दिए गए है जिसका यूज करके आप एक बढ़िया सा सोंग रीमिक्स कर सकते है। 
  • इस ऐप में मिक्सर, टेंपो, पिच-बेंड, फिल्टर और ईक्यू  का भी फीचर दिया गया इससे आप गाने को अपने अनुसार नियंत्रण कर सकते है। 
  • इसमें प्रति ट्रैक 8 लूप दिए जाते है। 

#4. YOU.DJ – Free Music Mixer

You.DJ ऐप से आप एक अच्छी हाई बेस वाला सोंग रीमिक्स कर सकते है साथ ही मिक्सिंग गाने को रिकॉर्ड भी कर सकते है इस एप में ग्रिड एडिटिंग का फीचर सामिल किया है इस ऐप का प्रीमियम वर्जन भी है इस फीचर को लेने के बाद आप और भी अच्छे ढंग से और सुन्दर गाना रीमिक्स कर सकते है।  

App NameDjay FREEYOU.DJ App
Size 17 Mb
Rating4.2* Star
Download10L+
Last Update1 day ago

प्रीमियम फीचर में जाने से पहले आपको उस फीचर का सेम्पल सुन सकते है अगर आपके उसके प्रीमियम फीचर पसंद आता है तो आप जा सकते है इसके अलावा अगर आप फ्री यूज करना चाहते है तो कर सकते है। 

Features :-

  • You.DJ ऐप को आप किसी भी तरह नार्मल स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते है। 
  • इस ऐप से आ[प पिच झुकाने (4%, 8%, 16%, 32%, 100%) करने का ऑप्शन मिलता है ये फीचर प्रीमियम में मिलता है लेकिन इस ऐप में आपको फ्री मिलता है।  
  • इस ऐप के प्रीमियम फीचर्स में कई सारे ऐसे अद्भुत ऑप्शन दिए है जो आपको अन्य ऐप ने देखने को नहीं मिलता है जैसे – ऑटो-मिक्सर, बाहरी मिक्सर समर्थन और नमूना पैक शामिल हैं। 

#5. DiscDj 3D Music Player

थ्रीडी गाने आप कही न कही जरुर सुना होगा जिसमे अगर आप अपने कानो हेडफोन लगा कर सुने तो ऐसा लगता है कभी बाये कान में गाना सुनाई दे रहा तो काफी दाये वाला कान में गाना सुनाई दे रहा है इस तरह के गाने सुनने में बहुत मजा आता है।  

App Name DiscDj 3D Music Player App
Size 13 Mb
Rating4.4* Star
Download1Cr+
Last Update1 day ago

अगर आप 3D गाने को रीमिक्स करना चाहते है तो आपको DiscDj 3D Music Player ऐप आपको काफी मदद करने वाला है इस्के जरिये आप एक अच्छी क्वालिटी का 3डी सांग बना सकते है अगर आप पहले वर्चुअल डीजे ऐप को इस्तेमाल किये है तो आपको इसे यूज करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी है दरसल इस ऐप का अधिकतर इस्तेमाल पार्टी, फँसन में किया जाता है। 

Features :-

  • इस ऐप में दो गाने को एक साथ चलाने का फीचर दिया है अक्सर आपने किसी पार्टी यां फंशन में देखा होगा ही जैसे ही कोई सांग ख़त्म होता है एक नया गाना आटोमेटिक प्ले होता है ऑटो प्ले का फीचर इस ऐप में दिया गया।  
  • यह बिलकुल फ्री ऐप है इसे यूज करने के लिए आपको पैसे नहीं देंने होंगे।  
  • इस ऐप प्लेलिस्ट, इक्वलाइज़र, वॉल्यूम नियंत्रण और कई सुविधाओं के साथ मिक्सर का सुविधा ही दिया है इसके इस्तेमाल से आप और भी बेहतर सोंग रीमिक्स कर पाएंगे।  
  • इसके अलावा एल्बम, कलाकार, फ़ोल्डर, सिंगर, शैली, प्लेलिस्ट, सोंग्स, विशेष कलाकार और शैली के एल्बम जैसे अधिक संगीत को ब्राउज करके एक साथ साथ चला सकते है। 

#6. Cross DJ Free – DJ Mixer App

अगर आप ऐसे Dj mix karne wale app की तलाश कर रहे है जिसको इस्तेमाल करना काफी आसान हो तो Cross DJ App आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है यहाँ आप अपने मनपसंद गाने को अच्छे बीट के साथ एक बढ़िया मिक्सिंग कर सकते है इस ऐप में डीजे मिक्सिंग करने का कोई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होता है।

App NameCross DJ – dj mixer app
Size 21 Mb
Rating4.1* Star
Download1Cr+
Last Update1 day ago

इस रेमिक्सिंग ऐप में भी आप एक साथ दो गाने रीमिक्स कर सकते है या सुन सकते है इसमें गाने की क्वालिटी काफी बढ़िया देखने को मिलती है आइये अब जानते है की Cross DJ App के फीचर्स क्या क्या है।

Features :-

  • इस ऐप में किसी भी ट्रैक को अच्छी तरह से सिंक किया जा सकता है।
  • BPM को अच्छी तरह से खोज सकते है जिससे मिक्सिंग की क्वालिटी बढती है।
  • यहाँ आपको सोंग मिक्सिंग का औटो फीचर्स मिलता है।

DJ Mix Banane Wala Apps

अगर ऊपर बताये गए सभी Apps अच्छी तरह से काम नहीं कर रही है तो आप निचे दिया गया एप्प लिस्ट सेकिसी भी एप्प का इस्तेमाल कर सकते है इन सभी एप्प को यूज करने का तरीका सेम है।

  • virtualdj
  • Mixxx – Free Dj Mixing App
  • DJ Mixer Player Mobile App

Conclusion

बहुत सारे ऐसे लोग है जिनको मोबाइल से डीजे गाना रीमिक्स करना चाहते है इस लेख में उनलोगों के लिए इस पोस्ट में Best Dj Gana Banane Wale Apps के बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Posts :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment