HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं? पूरी जानकारी

HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं?

HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं? आज की बढ़ती बेरोजगारी में लोग जॉब के लिए कहीं भी अप्लाई करने को तैयार हैं चाहे वह सरकारी जॉब हो या प्राइवेट जॉब, वैसे तो सभी का अधिकतर फोकस सरकारी जॉब पर ही होता है। लेकिन लोग मजबूरी में प्राइवेट बैंक में भी जॉब करने को तैयार हो जाते हैं। सरकारी नौकरी चाहे वह कोई सी भी हो उसमें एक बेहतरीन करियर लोगों को देखने को मिलता है और खासकर यदि सरकारी नौकरी बैंक में लग जाए तो यह सोने में सुहागा वाली बात हो जाती है।

क्योंकि दोस्तों सरकारी बैंक में जॉब करना बहुत बड़ी और सम्मानजनक बात होती है। लेकिन इस नौकरी में काफी कम ही लोग का चयन हो पाता है। तैयारी तो बहुत सारे स्टूडेंट्स करते हैं पर चयन गिनती के लोगों का होता है और बाकी बचे शेष स्टूडेंट प्राइवेट जॉब की तरफ निकल जाते हैं।

वैसे तो देखा जाए तो हर दूसरा व्यक्ति सरकारी जॉब की तलाश में है और वह सरकारी बैंक में जॉब करने के लिए तैयार भी है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि जॉब की जानकारी कहां से मिले?, कौन से बैंक के अंदर पद खाली है?, आज हम आपको HDFC बैंक से संबंधित सभी विवरण को बताएंगे तथा पेश करेंगे।

यदि आप HDFC बैंक में नौकरी करना चाहते हैं लेकिन आपको इसकी जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें कि इस आर्टिकल में हम HDFC बैंक कब शुरू हुआ?, इस बैंक के अंदर जॉब कैसे करें?, जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?, आवेदन फॉर्म कैसे भरें?, जॉब पाने के लिए जारी मानदंड और पात्रता?, HDFC बैंक में आवेदन करने के लिए जारी आवश्यक दस्तावेज?, इसके साथ ही साथ HDFC बैंक के अंदर जॉब किस प्रकार कर सकते हैं इस सभी टॉपिक से संबंधित जानकारी को हम प्रस्तुत करेंगे जो कि आपको HDFC बैंक में नौकरी पाने में मदद करेगा।

HDFC BANK का फुल फॉर्म क्या है?

एचडीएफसी का फुल फॉर्म हिंदी में आवास विकास वित्त निगम है और अंग्रेजी में housing development finance corporation limited हैं।

HDFC बैंक डीटेल्स

आपको बता दें कि HDFC BANK भारतीय निजी वाणिज्यिक बैंकों में से एक है जिसका मुख्यालय Maharashtra के मुंबई में है इस बैंक को 1994 में housing development finance corporation की सहायक कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया था।

इसी के साथ देखा जाए तो HDFC BANK संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और साथ ही साथ बाजार पूंजीकरण में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। आज की डेट में HDFC BANK अपने अंदर 120,000 कर्मचारियों को काम पर रखी हुई है और कर्मचारियों के मामले में देखा जाए तो भारत में 15 सबसे बड़ा स्थान प्राप्त कर चुकी है।

इसे भी पढ़े - ICICI Bank में जॉब कैसे पाएं

HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं?

यदि आप HDFC BANK में नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं और साथ ही साथ आप 12वीं पास कर चुके हैं तो आप एचडीएफसी में नौकरी कर सकते हैं लेकिन छोटे पद पर, बड़े पद के लिए आपको ग्रेजुएट होना भी अनिवार्य है। जिसमें आपका 50% नंबर होना जरूरी है। यदि किसी कारणवश आपका स्नातक में 50% अंक नहीं आ पाता या 50% अंक से कम आता है तो आप बैंक में नौकरी करने के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे, आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।

HDFC BANK में नौकरी करने के लिए मानदंड

HDFC Bank मे यदि आप नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले आपको कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा जिसे HDFC BANK द्वारा जारी किया गया है। जब आप इन सभी मानदंडों को पूरा कर लेंगे तभी आप HDFC BANK में आवेदन करने के लिए पात्र माने जाएंगे एचडीएफसी bank में नौकरी करने के लिए निम्नलिखित मानदंड जारी है –

आयु सीमा –

आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए। इसके साथ-साथ अधिकतम आयु 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि आप की उम्र कितनी है तभी आप HDFC BANK में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन कर्ता को 12वीं पास होना चाहिए इसके साथ बीकॉम से ग्रेजुएशन कंप्लीट किए हुए होने चाहिए तभी वह आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा।

चरित्र प्रमाण पत्र

आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता को पूरा करने के बाद आप का चरित्र प्रमाण पत्र देखा जाएगा जिसमें अगर आपके ऊपर कोई भी पुलिस केस होता है तो आप इस नौकरी से हाथ धो बैठेंगे इसलिए आप के ऊपर कोई भी पुलिस केस नहीं होना चाहिए कभी आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अन्य मानदंड

यदि आपके परिवार से कोई भी सदस्य HDFC BANK कि संबंधित आ में कोई भी काम कर रहा है तो आप नौकरी करने के पात्र नहीं है आपके परिवार से कोई भी सदस्य बैंक के टाइप में किसी प्रकार का काम नहीं करना चाहिए।

HDFC BANK में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आपने हमारे द्वारा बताए गए सभी मानदंड पात्रता को पूरा कर लिया है तो अब आपको आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जिसके माध्यम से आप HDFC BANK में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे तो आइए जानते हैं HDFC BANK में आवेदन करने के लिए बैंक द्वारा जारी आवश्यक दस्तावेजों को –

  • यदि आप 10वीं 12वीं पास स्टूडेंट्स हैं तो आपके पास दोनों की पास वाली मार्कशीट होनी चाहिए।
  • इसके साथ यदि आपने स्नातक की डिग्री पूरी की हुई है तो उसकी भी मार्कशीट होनी चाहिए।
  • जाति प्रमाण पत्र / आय प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
  • 3 महीने के अंदर खिंचवाई हुई पासपोर्ट साइज फोटो।

HDFC BANK में नौकरी के लिए पोस्ट

  • मैनेजर
  • क्लर्क
  • सुरक्षा गार्ड
  • कैशियर
  • अकाउंट मैनेजर
  • पर्सनल बैंकर
  • इत्यादी

HDFC BANK में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तो यदि आप बैंक में नौकरी करने के लिए सोच रहे हैं और आप ने सभी मंडल पात्रता को पूरा कर लिया है अर्थात आप HDFC BANK में आवेदन करने के लिए पात्र हो चुके हैं तो बिल्कुल आप इस बैंक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके बिल्कुल आसान तरीके को हम नीचे प्रस्तुत कर रहे हैं जिसे समझ कर आप HDFC BANK में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले आप एचडीएफसी की ऑफिशियल वेबसाइट HDFC careers पर जाएं और उसे ओपन करें।

Step-2. ओपन हो जाने के बाद आपको यहां पास दो ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें पहला “upload resume और दूसरा view all jobs है।

Step-3. जिसमे आपको upload resume के option पर क्लिक करना है और अपने रिज्यूम को अपलोड कर दें।

  • Upload resume – जिसके बाद HDFC BANK आपके रिज्यूम के आधार पर आपको job show करेगा।
  • Search job – यदी आप सर्च जॉब के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं जिस तो आपको मनपसंद जॉब सर्च करने का मौका और उससे संबंधित जानकारी मिलेगी।
  • View all job – इसमें आपको सभी प्रकार की जॉब देखने को मिलेंगी जो कि HDFC BANK द्वारा जारी की गई, अब आप इसमें अपने कौशल अनुसार जॉब का चयन कर सकते हैं और जिस भी जॉब के लिए आप एप्लीकेबल हैं उस पर क्लिक करें।
  • Step-4. क्लिक करने के बाद आपको उस जॉब के लिए अप्लाई का ऑप्शन मिल जाएगा उस ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो आपको HDFC bank career account बनाना होगा।

Step-5. न्यू अकाउंट बनाने के लिए आपको “new user? Sign up with your resume के option पर क्लिक करना है।

Step-6. साइन अप करने के बाद आपको अपना रिज्यूम अपलोड करना है जो कि आपका पीडीएफ में होना चाहिए अपलोड करने के बाद i am not a robot के ऑप्शन पर क्लिक करके वेरीफाई कर दें।

Step-7. इसके बाद आपका रिज्यूम इस वेबसाइट में अपलोड हो जाएगा अपलोड हो जाने के बाद आप review profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-8. अब आपको इसमें अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन के बारे में बताना होगा जिसमें आप से first name, last name, gender, house, flat no., Postal code, आदि की जानकारी देनी होती है जानकारी भरने के बाद next के ऑप्शन में क्लिक कर दें।

Step-9. अब आपको अपने education qualification की जानकारी देनी होगी।

Step-10. एजुकेशन क्वालीफिकेशन की जानकारी देने के बाद आपको वर्क एक्सपीरियंस के बारे में बताना होगा और फिर नेक्स्ट में क्लिक कर दे।

Step-11. नेक्स्ट में क्लिक करते ही आपका अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा और इस तरह आप आसानी से HDFC BANK में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Step-12. आवेदन सम्मिलित होने के बाद 10 – 30 दिन के अंदर HDFC BANK से आपको कांटेक्ट किया जाएगा जोकि ईमेल या मोबाइल नंबर या फिर s.m.s. के माध्यम से होगा।

Step-13. उस कॉल पर आपको HDFC BANK की टीम बताएगी कि आपको इंटरव्यू के लिए कब और किस ब्रांच में आना है जिसके बाद आपकी जॉब सुनिश्चित की जाएगी।

HDFC BANK में नौकरी की तलाश कैसे करें?

यदि आप HDFC BANK में न्यू वैकेंसी सर्च करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि हमने नीचे HDFC BANK की नौकरी सर्च करने का बेहतरीन तरीका बताया है जिसे पढ़ आप आसानी से HDFC BANK की सारी नौकरी का पता लगा सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको HDFC BANK के साइड पर जाना होगा वहां जाने के बाद।
  • आपके सामने HDFC BANK की वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा इस वेबसाइट को स्क्रोल करें और नीचे साइड आए।
  • नीचे आपको बहुत सारी लिंक देखने को मिलेगी इसके साथ ही साथ आपको वहां पर about us लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना।
  • क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देने लग जाएंगे जिसमें careers कभी ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन में क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज में आने के बाद आपको ऊपर की ओर scrole करना है जैसे ही आप ऊपर की ओर स्क्रोल करते हैं तो आपको वहां एक ऑप्शन मिलेगा जोकि click to apply now का होगा।
  • अब आपको अप्लाई के ऑप्शन में क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज में आपको एक option मिलेगा search job का, और अपको उसके निचे ही view all job का भी option मिलेगा जिसमें आपको क्लिक कर देना जैसे ही आप इस ऑप्शन में क्लिक करेंगे।
  • Click करने के बाद HDFC BANK द्वारा जितनी भी नई वैकेंसी निकाली गई होंगी वह सभी आपके सामने आ जाएंगे इस प्रकार आप आसानी से HDFC BANK की सारी वैकेंसी को देख सकते हैं।

FAQ

Q : HDFC Bank में नौकरी कैसे देखें?

Ans : अगर आपको HDFC Bank में नौकरी के बारे में जानकारी चाहिए तो hdfc bank careers वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Q : एचडीएफसी बैंक के मैनेजर की सैलरी कितनी है?

Ans :  ब्रांच मैनेजर की सैलरी 8-10 लाख रुपए प्रतिवर्ष होती है।

निष्कर्ष :-

आज के पोस्ट में हमने आप सभी को HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं? सभी जानकारी को बताया है जिसके माध्यम से आप आसानी से सभी जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके साथ ही साथ आप किस नौकरी के लिए योग्य हैं इसकी जानकारी भी हमने आपको दी है।

साथ ही साथ आपको इस आर्टिकल में बताया है कि आप HDFC BANK में आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं? नौकरी की तलाश किस प्रकार कर सकते हैं? इसी के साथ मैं आशा करता हूं कि यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा और हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी से आप आसानी से HDFC BANK में नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे। लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार का doubt है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं।

यदि आपको यह लेख लाभदायक लगा हो, और सभी जानकारी महत्वपूर्ण लगी हो तो आप इसे अपने अन्य सभी मित्रों, परिवार के सदस्यों तक पहुंचा सकते हैं और उन्हें भी इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं।

Related Articles :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment