मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें? 5 आसान तरीके

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

इस पोस्ट में मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें? इसके बारे में जानकारी देंगे आज की इस डिजिटल दुनिया में आप सभी के पास बैंक अकाउंट अवश्य होगा। जिसमें आप अपने पैसों का लेनदेन करते होंगे लेकिन दोस्तो जब आपके खाते में पैसा आता है या फिर आपके खाते में सैलरी आती है। तब क्या आप को इसकी जानकारी हो पाती है।

हालांकि बैंक द्वारा खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से क्रेडिट या डेबिट दोनों की जानकारी भेजी जाती है लेकिन यदि आप ने हाल ही में कोई भी लेनदेन नहीं किया है लेकिन फिर भी आपको अपने खाते में बैलेंस की जानकारी चाहिए तब आप ऐसे में क्या करेंगे?

यदि आप बैंक/ब्रांच जाने में सक्षम नहीं है या फिर आपके नजदीक कोई ब्रांच नहीं है जहां आप जाकर बैलेंस चेक करवा सके तब उस कंडीशन में आप अपने मोबाइल की सहायता से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमें नीचे प्रस्तुत की है।

लेकिन आप सभी के मन में ख्याल आ रहा होगा कि आखिर किन किन बैंक के खातों का बैलेंस हम चेक कर सकते हैं?, तो हम आपको बता दें कि सभी बैंकों का बैलेंस चेक किया जा सकता है यदि आप का खाता sbi, HDFC, Punjab और भी अन्य बैंकों में है तो आप इन सभी बैंक में खुद के खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

लेकिन आप सभी जरूर सोच रहे होंगे कि आखिरकार क्या करना होगा जिससे हम घर बैठे अपने मोबाइल से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कर सके तो हम आपको यह भी जरूर बताएंगे अर्थात यह सभी जानकारी को हमने नीचे प्रस्तुत कि है।

आज हम इस लेख में अपने मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?, आखिर कौन-कौन से बैंकों में बैलेंस चेक किया जा सकता है?, बैंक चेक करने की प्रक्रिया?, क्या बैलेंस चेक करने के लिए कॉल करना होगा?, क्या बैलेंस चेक करने के लिए SMS का सहारा लेना होगा?, क्या बैंक बैलेंस चेक करने का और भी कोई माध्यम है, दोस्तों इससे जुड़े और भी सभी प्रश्न जो आपके मन में उठ रहे होंगे हम आपको इस आर्टिकल उसे भी बताए गे जिससे आपके सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जाएं।

मोबाइल नंबर से बैलेंस चेक करने के अलावा भी और भी कई सारे माध्यम है जैसे आधार कार्ड, phonepe इन सभी माध्यमों से भी आप पैसे चेक कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमने नीचे प्रस्तुत की है दोस्तों यदि आप भी अपने बैंक खाते का पैसा घर बैठे चेक करना चाहते हो हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा।

अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

यदि आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं चाहे वह किसी भी बैंक का हो, आप बेहद आसान तरीके से उसका अमाउंट चेक कर सकते हैं अगर आपका अकाउंट गवर्नमेंट बैंक में है या फिर प्राइवेट बैंक में है तब भी आप अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं जिस के बहुत सारे तरीके हैं।

आप चाहे तो मैसेज के माध्यम से बैलेंस चेक कर सकते हैं या फिर कॉल करके भी बैलेंस चेक किया जा सकता है इतना ही नहीं अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप बड़ी ही आसानी से आधार कार्ड की सहायता से बैलेंस चेक कर सकते हैं।

और आज के डेट में बहुत सारे एप्लीकेशंस भी मौजूद है जो आपको बैलेंस चेक करने की सुविधा देते हैं साथी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा भी देते हैं इनमें से किसी भी तरीका को अपनाकर आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यह भी जानिए - एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकालें

#1. मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें?

यदि आप मोबाइल नंबर की सहायता से बैंक बैलेंस चेक करने का सोच रहे हैं तो यह भी एक अच्छी प्रक्रिया है जिसकी सहायता से आप बैंक के service number पर मिस कॉल देकर अपने खाते का बैलेंस चेक करवा सकते हैं।

हम आपको बता दें कि सभी बैंक अपने सर्विस नंबर अलग-अलग जारी किए हुए हैं यदि आपका भी खाता इन्हीं बैंकों में है तो आप उस बैंक के सर्विस नंबर पर मिस कॉल देकर अपने खाते की डिटेल्स अर्थात बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

बैंकों द्वारा अपने सर्विस नंबर को जारी किया गया है इसमें आप मिस कॉल दे सकते हैं जिसकी सूची को हमने नीचे प्रस्तुत किया है जिसकी सहायता से आप उस नंबर पर मिस कॉल दे जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक के नंबर को निकाल कर मिस कॉल करके बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं।

SBI Bank09223488888
Bank of baroda0922301131
Bank of india09015135135
Canara BANK09015483483
Axis BANK18004195959
ICICI BANK02230256767
HDFC BANK18002763333
PNB BANK1800180222
Central BANK09222250000
Union Bank of India922308586
Gramin bank of aryavart05222398874
United bank of india09015431345
IDBI Bank18008431122
Corporation Bank9268892688
Allahabad bank9224150150
Indian bank9289592895
Yes bank9223920000
Oriental Bank of commerce OBC180018001235   18001021235
Punjab and Sindh Bank7039035156

#2. मोबाइल पर एसएमएस के जरिए बैंक बैलेंस चेक करें?

ऊपर आपने देखा कि आप किस प्रकार बैंक सर्विस नंबर में मिस्ड कॉल कर अपने खाते का बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं अब हम आपको बताएंगे कि आप मोबाइल पर SMS के जरिए भी बैलेंस चेक कर सकते हैं जिसके लिए निम्न प्रक्रिया है।

सबसे पहले आपको खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर का ही यूज करना है, फिर उस मोबाइल नंबर से आपको बैंक के नंबर पर “BAL” लिखकर भेजना होगा जिसके बाद बैंक आपको SMS के माध्यम से आपका BANK बैलेंस बता देगा।

उदाहरण के लिए ; मान लीजिए आपका खाता SBI BANK मे है जिसका सर्विस नंबर (09223766666) है तो अपको ये है कि आपको इस सर्विस नंबर के बाद “BAL” लिखकर खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर की सहायता से इस सर्विस नंबर में भेज देना है जिसके बाद बैंक द्वारा SMS के माध्यम से आपको कुछ ही समय बाद अपके बैंक बैलेंस को बता दिया जाएगा।

#3. PhonePe से किस प्रकार बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?

यदि देखा जाए तो मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका मोबाइल एप्लीकेशन हैं क्योंकि मोबाइल एप्लीकेशन से बैलेंस चेक करने के साथ-साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, इस से जुड़े अन्य सभी चीजें आप कर सकते हैं।

Mobile application जैसे googlepay, amazon pay, Paytm, phonepay, जैसे कई अन्य सारी एप्लीकेशन है जिसे आप यूज कर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको फोन पर एप्लीकेशन की सहायता से अपने बैंक बैलेंस को किस प्रकार चेक कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया को प्रस्तुत करेंगे जिसे पढ़कर आप आसानी से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  • यदि आप फोन पर की सहायता से बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर में जाकर फोन पर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले यदि आपने पहले से डाउनलोड किया है तो उसे ओपन कर ले।
  • ओपन करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर राइट साइड में check bank balance का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक करना होगा।
मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ नया इंटरफ़ेस खुलकर आएगा जिसमें आपके द्वारा सभी बैंकों की सूची खुल जाएगी जिसे आपने फोन पर पर add किया होगा।
  • अब आपको जिस भी बैंक के खाते का बैलेंस चेक करना है उसे क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपसे पासवर्ड की मांग की जाएगी जिसे आप डाल दें,।
  • पासवर्ड डालने के बाद आपके स्क्रीन पर बैंक बैलेंस दिखाई देने लगेगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा हम आपको यह भी जानकारी दे दें कि आज के डेट में हर बैंक अपना एक मोबाइल एप्लीकेशन जारी करता है जिसे डाउनलोड करने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट की सारी डिटेल अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकते हैं जिसमें आप अपने मोबाइल से bank अकाउंट का बैलेंस चेक करने के साथ बैंक में हो रहे ट्रांजैक्शन, ऑनलाइन ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट और भी सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

#4. आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

यदि आप सभी ने s.m.s. कॉल और फोन पर इन तीनों की सहायता से बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को जान लिया है तो अब हम आपको आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने की पूरी प्रक्रिया को बताएंगे जोकि निम्नलिखित है।

हम आपको बता दें कि आधार कार्ड से पैसे तभी चेक किए जा सकते हैं जब आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा यदि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है तभी आप अपने आधार कार्ड की सहायता से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यदि आपका आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप बैंक अकाउंट में जाकर इसे लिंक भी करवा सकते हैं जोकि बहुत छोटी प्रोसेस है।

तो चलिए जानते आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को –

  • आधार कार्ड के सहायता से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के dialer pad पर जाना होगा।
  • वहां जाने के बाद आपको *99*99*1# नंबर को डायल करना होगा।
  • नंबर डायल करने के बाद आपको इस नंबर पर कॉल करना होगा।
  • कॉल करते ही आपकी कॉल कनेक्ट हो जाएगी अब आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर डायल करना है।
  • ध्यान दें कि आपको ज्यादा समय नहीं लेना है अन्यथा कॉल डिस्कनेक्ट कर दी जाएगी।
  • आधार नंबर को डालने के बाद आपको अपने आधार नंबर को पुनः वेरीफाई करना होगा।
  • वेरीफाई हो जाने के बाद अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक होगा तभी आपको आपके बैंक बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी अन्यथा नहीं।
  • इस प्रकार आप बड़े आसानी से अपने आधार कार्ड के जरिए आपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

#5. USSD के जरिए सभी अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?

यदि आप USSD कोड के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए हमने सभी बैंकों USSD कोड को नीचे प्रस्तुत किया है जिस की सहायता से आप अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया*99*41#
पंजाब नेशनल बैंक*99*42#
HDFC बैंक*99*43#
ICICI बैंक*99*44#
Axis बैंक*99*45#
केनरा बैंक*99*46#
बैंक ऑफ़ इंडिया।*99*47#
बैंक ऑफ़ बड़ोदा   *99*48#
IDBI बैंक*99*49#
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया*99*50#
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया*99*51#
इंडियन ओवरसीज बैंक*99*52#
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स*99*53#
इलाहाबाद बैंक*99*54#
सिंडिकेट बैंक*99*55#
यूको बैंक*99*56#
कारपोरेशन बैंक*99*57#
इंडियन बैंक*99*58#
आंध्रा बैंक*99*59#
स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद*99*60#
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा*99*61#
स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला*99*62#
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया*99*63#
विजया बैंक*99*64#
देना बैंक*99*65#
यस बैंक*99*66#
State Bank of Travancore*99*67#
कोटक महिंद्रा बैंक*99*68#
इंडसइंड बैंक*99*69#
स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर*99*70#
पंजाब एंड सिंड बैंक*99*71#
फेडरल बैंक*99*72#
स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर*99*73#
साउथ इंडियन बैंक।*99*74#
Karur Vysya Bank*99*75#
कर्नाटका बैंक*99*76#
Tamilnad Mercantile Bank*99*77#
DCB बैंक*99*78#
रत्नाकर बैंक*99*79#
नैनीताल बैंक*99*80#
जनता सहकारी बैंक।*99*81#
मेहसाना अर्बन को-आपरेटिव बैंक*99*82#
NKGSB बैंक*99*83#
सारस्वत बैंक*99*84#
अपना सहकारी बैंक*99*85#
भारतीय महिला बैंक*99*86#
अभ्युदय को-आपरेटिव बैंक*99*87#
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक*99*88#
हस्ती को-आपरेटिव बैंक*99*89#
गुजरात स्टेट को-आपरेटिव बैंक*99*90#

निष्कर्ष :-

इस आर्टिकल में हमने अपने मोबाइल नंबर की सहायता से बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया इसके साथ-साथ अपने आधार नंबर, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, USSD कोड, के माध्यम से बैंक अकाउंट के बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को बताया है आशा करते हैं कि आपको यह समझ आया होगा और अब आप आसानी से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

इसके साथ-साथ यदि यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा हो तथा हमारे द्वारा प्रस्तुत सभी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस लेख को अपने अन्य सभी मित्रों तथा परिवार के सदस्यों तक जरूर पहुंचाएं जिससे वह भी अपने मोबाइल नंबर की मदद से अपने खाते का बैंक बैलेंस चेक कर सके।

Related Articles :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment