Email Id Kaise Banaye | ईमेल आईडी कैसे बनाते है?

दोस्तों आज हम जानेंगे कि Email Id Kaise Banaye (How to Create Gmail Account in Hindi) आज के Digital ज़माने में स्मार्टफोन बिना जीमेल आईडी के नही चल सकता है यहां तक की अगर आपको कोई फॉर्म भरना है जैसे, एडमिशन फॉर्म, जॉब फॉर्म, सरकारी दास्तवेज आदि हमे फिजिकल रूप से भी ईमेल आईडो की आवश्यकता पड़ जाती है।

इसके अलावा इंटरनेट के क्षेत्र में ईमेल आईडी का जरूरत हर एक जगह पर है जैसे, जैसे- Online Shopping, Google Playstore, Google drive, Google map, YouTube, App Login आदि जगहों पर ईमेल एकाउंट की जरूरत पड़ती है अगर आपको ईमेल आईडो बनाने नही आता है।

इसलिए Email id Kaise Banaya Jata Hai ये जानना आपको बहुत जरूरी है क्योंकि इसकी जरूरत हर एक जगह पर देखने को मिल जाती है बहुत सारे आज के इंटरनेट के जमाने मे भी ईमेल आईडी बनवाने के लिए किसी साइबर कैफे में जाते है लेकिन उन्हें सायद ये मालूम नही है कि ईमेल आईडी उसके पास रखे एंड्राइड फ़ोन से सिर्फ 5 मीनट में बन सकता है।

अगर आप जानना चाहते है कि Email Id कैसे बनाया जाता है इसका प्रोसेस क्या है तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस पोस्ट में मोबाइल से 5 मीनट में Email Account Kaise Banaye इसका पूरा प्रोसेस बनाते वाले है इसके लिए आपको पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा।

Email Address क्या होता है?

ईमेल का पूरा नाम Electronic mail होता है पहले के समय के जब इंटरनेट का यूग नही था तब एक जगह से दूसरे जगह पर चिट्टी या डेटा को भेजने के लिए डाकिया की जरूरत पड़ती है लेटर में दोनों जगहों का Address लिखा रहता था कि चिट्टी या डेटा सही पते पर जाए ठीक इसी प्रकार आज डिजिटल यूज में किसी भी मैसेज या डेटा को एक व्यक्ति से व्यक्ति के पास भेजने के लिए Email id की जरूरत पड़ती है।

Email Id Kaise Banaye

इसके लिए आपके पास ईमेल एकाउंट होना जरूरी है ताकि कोई लेटर या डेटा भेज सकेईमेल एड्रेस को तीन भागों में बंटा गया है जैसे, nishantbabu@gmail.com इसमे nishantbabu नाम है और @ At Sign है उसके बाद gmail.com को डोमेन कहाँ जाता है  

Email Id Kaise Banaye

मोबाइल से Email id बनाना बहुत आसान है और इसका कोई पैसा भी नहीं लगता है यह google द्वारा फ्री में प्रदान किया गया है क्योंकि सभी लोग अपने कामो में इसे ला सके और बहुत से लोग है जो Email id बनवाने के लिए दुकान पर जाकर पैसे भी देते है ऐसा नहीं होना चाहिए।

इस के टॉपिक में आपको बताने वाला हु Mobile से Email Id कैसे बनाया जाता है इसलिए ध्यान से पढ़े तो आप 5 मिनट में Email Account कैसे बनाये सीख जाएंगे इसके लिए नीचे दिया गया आसान स्टेप्स को फ़ॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले आपको Google पर जाना है और उसमे Gmail Create Account सर्च करना है उसमे सबसे पहला या दूसरा साइट पर क्लिक क्लिक करना है। 

Step-2. उसके बाद एक नया विंडोज खुलेगा उसमे हमको Create an Gmail Account पर क्लिक करना है।

Step-3. उसके बाद हमें एक फार्म जैसे कुछ एक विंडोज खुलेगा उस फार्म को भरना है जिसमे, First name, Last name, User name, Password, Confirm password डालना है इसके लिए नीचे विस्तार से बताया गया है।

First name: सबसे पहले बॉक्स में अपना नाम डालना है जैसे, Rahul, Sandeep, Nishant आदि।

Last name: फिर अपना नाम का लास्ट नाम डालना है जैसे, Singh, Dubey, Sahu आदि।

User name: इसमे आपको अपना नाम डालना है जिस नाम से ईमेल आईडी बनना चाहते है जैसे, rahul singh, vikash sahu, Nishant dubey आदि यूजर नाम डालते ही नीचे suggested username भी दिखाई देंगे उसमे किसी एक को सेलेक्ट कर लेना है।

Password: इस बॉक्स में अपना आठ अंक का पासवर्ड अपने मन से डालना है जिसे आप याद रख सकें ईमेल आईडी लॉगिन करते वक्त इसकी जरूरत पड़ती है।

Confirm: इसमे अपने जो भी पासवर्ड डाला था उसी पासवर्ड को इस बॉक्स में दुबारा डालकर Password confirm के दे उसके बाद निचे दिया गया Next के बटन पर क्लिक करें।

Step-4. Next पर क्लिक करने के बाद एक और नया विंडोज खुलेगा उसमे आपको अपना Phone Number डालना है और Next पर क्लिक कर देना है।

Step-5. उसके बाद आप जो मोबाइल नंबर डाले थे उस नंबर पर OTP गया होगा मतलब 6 अंक का कोड गया होगा उस कोड को Enter Verification Code वाले बॉक्स में कोड डालना है।

Step-6. फिर उसके बाद एक और फार्म मिलेगा सबसे पहले आपका Phone Number भरा हुआ मिलेगा उसके बाद Recovery Email Address में अगर आपके पास कोई दूसरा ईमेल आईडो है तो डाल सकते है अन्यथा विष्व ही छोड़ दे।

Step-7. फिर उसके बाद Date of birth वाले ऑप्शन में अपना जन्म तिथि डालना है और अंत में Gender भरना है अगर आप पुरुष है तो Male भरिए और स्त्री है तो Female इतना भरकर Next पर क्लिक कर देना है।

Step-8. नेस्ट करने के बाद Google की Privacy Policy का पेज Open होगा इसको आप चाहे तो पढ़ सकते है पेज को निचे की और Scroll करे उसके बाद agree का button दिखेगा उसे Click कर दे।

Step-9.उसके बाद आपको 2 Option मिलेगा आपको Skip पर आपको क्लिक कर देना है और अब आपका Email Id बन चूका है अब आप इस Email Id को कही भी Use में ला सकते है।

यह भी पढ़े - जीमेल आईडी डिलीट कैसे करें

Gmail Account Login कैसे करें?

ईमेल आईडी बनाने के बाद ईमेल आईडी लॉगिन कैसे करना है इसे आपको जरूर जान लेनी चाहिए।

Step-1. सबसे पहले gmail.com पर जाना है उसमे आपको Sign in का पेज दिखेगा उसमे आपको Email or Phone वाले ऑप्शन में अपना Email id/Mobile number डालना है जो ईमेल बनाते समय दिया था।

Step-2. फिर next के बटन पर क्लिक करके अपना पासवर्ड डाले जो ईमेल आईडी बनाते समय चुना था।

Step-3. फिर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दे आपको Protect your account का page दिखाई देगा Done बटन को क्लिक कर दे फिर अब आपका जीमेल एकाउंट लॉगिन हो जाएगा।

Email id कैसे change करें?

अगर आपके फोन में एक से ज्यादा ईमेल आईडी हो गया है और आप ईमेल आईडी को चेंज करना चाहते है तो आप आसानी से कर सकते है।

Step-1. सभी स्मार्टफोन में Gmail का मोबाइल एप्प होता है उसे ओपन करना है।

Step-2. फिर ऊपर दाएं ओर ईमेल प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें आपके फोन में जितना भी ईमेल आईडी लॉगिन होगा सब दिख जाएगा।

Step-3. अब आप जिस ईमेल आईडी को अपने फोन में रखना चाहते है उस ईमेल पर क्लिक करें फिर आपके फोन में ईमेल आईडी चेंज हो जाएगा।

Jio Phone में  Email Id कैसे बनाया जाता है?

अगर आप Jio phone यूजर है और आप जिओ फोन में ईमेल एकाउंट बनना चाहते है तो नीचे दिया गया आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने जिओ फोन में इंटरनेट डेटा को चालू कर लेना है।

Step-2. फिर इंटरनेट ब्रॉउजर वाले ऑप्शन में जाएं वहां गूगल ओपन करें उसमे gmail.com सर्च करके ओपन कर लेना है फिर आपको ईमेल आईडी बनने वाला पेज मिल जाएगा।

Step-3. अब आप Mobile से Email Id कैसे बनाया जाता है ऊपर बताई स्टेप को फॉलो करें आप बहुत ही आसानी से अपने Jio Phone में Email Account बना सकते हैं।

Email id से फायदे – Advantages of E-Mail Account

आज के डिजिटल समय मे ईमेल का हर एक जगह पर जरूरत है चाहे कोई फिजिकल काम हो या हमरा स्मार्टफोन हो सभी जगहों पर ईमेल आईडी की जरूरत है इसके अलावा ईमेल आईडी का फायदे भी अनेको है जो निम्नलिखित है।

  • अगर आप बिजनेस करते है तो आप ईमेल की सहायता से बिज़नेस, विज्ञापन तथा सर्विस या प्रोडक्ट प्रमोशन आदि किया जाता है।
  • ईमेल आईडी से अपने भेजे-पाये हुए देता डेटा को Time-Date के साथ सेव कर रख सकते है।
  • पहले के समय में लोग चिट्टी/संदेश पेपर पर लिखकर भेजते थे जिसको भेजने में काफी ख़र्चा और समय भी ज्यादा लगता था वही आज ईमेल के द्वारा कोई भी संदेश फ्री में इंटरनेट के माध्यम से कुछ ही सेकेंडो में भेज सकते है।
  • भेजा गया मेल वही पढ़ या देख सकता है जिसके पास ईमेल आईडी हो।

Email id से नुकसान – Advantages of E-Mail Account

कहाँ जाता है कि किसी चीज से फायदे के साथ नुकसान भी होता है ईमेल एकाउंट से नुकसान क्या है नीचे बताया गया है।

  • ईमेल आईडी व पासवर्ड किसी ओर को न दे अन्यथा आपका जीमेल आईडी को कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है आप फस सकते है।
  • ईमेल पर अक्सर स्पैम मेल आते रहते है उसे छोड़छाड़ न करें वैसे मेल उपयोगी नही होते है।
  • जयदेतर ईमेल पर फ्रॉड होता है जिसमे आपको लुभाने के लिए अलग अलग ऑफर दिने का वादा करते है इससे आपको नुकसान हो सकता है।
  • आपके ईमेल पर कोई मेल के जड़िये वायरस भेज कर आपका सभी डेटा चुरा सकता है।
  • ईमेल का उपयोग किसी सरकारी कार्यालय में नही किया जाता है क्रेडेंशियल किसी अवैध यूजर को मालूम चलने से आपके ईमेल का गलत इस्तेमाल हो सकता है।

ईमेल आईडी को सेफ कैसे करें?

अपने ईमेल आईडी कैसे बनाया जाता है इसके बारे में जान गए लेकिन ईमेल आईडी सेफ कैसे किया जाता है इसके बारे में जानना बहुत आवश्यक है इसके लिए आपको अपना ईमेल आईडी को 2 step Verification कर लेना है ताकि उसके बाद कोई दूसरा आपके ईमेल को लॉगिन करने का प्रयास करेगा।

तो आपके ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ आपके Verify मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा उसे डालने के बाद ही आप Login कर पाओगे।

अब तो आप समझ गए होंगे कि Email Id Kaise Banaye (How to Create Gmail Account in Hindi) इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

यह भी पढ़े - गूगल मैप पर अपना घर, दूकान का लोकेशन कैसे डाले
WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment