Lendingkart Business Loan Apply 2024 | Lendingkart बिजनेस लोन कैसे लें?

Lendingkart Business Loan Apply 2024 : आज के इस आर्टिकल में हम आपको Lendingkart बिजनेस लोन कैसे लें? इसके बारे में बताएंगे। Lendingkart से लोन लेने की संपूर्ण जानकारी आपके साथ सांझा करेंगे।

हर व्यक्ति के पास कभी ना कभी बुरे दिन आते हैं और वह यह सोचने लगता है कि आखिर पैसे कहां से आए क्या करू की जरूरत पूरी हो जाए और जब बात मजबूरी की हो तब तो इंसान कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। इसलिए दोस्तों आपको ऐसी loan application के बारे में मालूम होना चाहिए।

जिससे कभी भी आपके पास इमरजेंसी आए तो आप तत्काल बिना किसी दिक्कत या किसी से बिना पूछे इस application में भरोसा कर इस loan app से loan ले सकते है और अपनी दिक्कत परेशानी और जरूरत को पूरा कर सकें।

अगर आप भी lendingkart से लोन लेना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें हम आपको lendingkart से लोन लेने की संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में देंगे।

Lendingkart Business Loan Apply kaise kare

Lendingkart बिजनेस लोन ऐप क्या है?

सबसे पहले हम आपको यह बता देते हैं, कि लैंड कार्ड की शुरुआत कब हुई लैंड कार्ड की शुरुआत 28 अक्टूबर 2015 को हुई और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से करोड़ों लोगों ने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लिया है, और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.5 है।

और यह एक (NBFC non banking finance corporation) नामक एक संस्था है यह संस्था छोटे व्यवसाय की ओर ले जाती है सही मायने में कहा जाए तो इसका मतलब है, जो लोग अपने छोटे बिजनेस पर को ऊपर ले जाना चाहते हैं, उनको यह सस्ता लोन प्रदान करवाती है इस संस्था ने लाखों कारोबारियों को अब तक लोन प्रदान करवाया है।

और इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको कोई कॉलरेट नहीं रखना होता मतलब इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको किसी  प्रकार के कॉलरेट की कोई आवश्यकता नहीं होती।

तो चलिए ज्यादा समय लगाते हुए हम आपको बता देते हैं की Lendingkart से लोन लेने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। Lendingkart से लोन लेने की सभी महत्वपूर्ण जानकारी में आपको स्टेटमेंट में दूंगा तो कृपया करके आप स्टेटमेंट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

फोन पे से लोन कैसे मिलता है

Lendingkart से बिजनेस लोन कैसे लें?

lendingkart एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है ऑफिस एप्लीकेशन के माध्यम से एक घर बैठे बैठे बड़ी ही आसानी से अपना लोन ले सकते हैं। अगर आप कोई भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।

तो आप lendingkart के  जरिए लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। भारत में यह एप्लीकेशन 1,300+ गांव और शहरों में लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवाई है।

अगर आप भी अपने छोटे स्तर के बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आप भी इस एप्लीकेशन के जरिए लोन लेकर अपने बिजनेस को बड़ी ही आसानी से आगे बढ़ा सकते हैं।

Lendingkart से लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. इसके लिए आपको ऐड्रेस प्रूफ, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
  2. आपका आईडेंटिटी प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड,पासपोर्ट,इत्यादि शामिल किए जाते हैं
  3. इसके लिए आपको ग्रुप ऑफ बिजनेस के लिए GST रजिस्टर सर्टिफिकेट और ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है
  4. इसके अंदर आपको इनकम टैक्स रिटर्न करने की फाइनेंसियल ईयर के ITI की कॉपी देनी होगी।
  5. बीते हुए 1 साल में आपके बैंक पासबुक के स्टेटमेंट देनी होगी।

Lendingkart से लोन लेने के लिए योग्यता

Lendingkart से लोन लेने के लिए आपके अंदर कुछ योग्यता होनी चाहिए और लोन लेने के लिए आपको कुछ नियमों व शर्तों का पालन करना होता है।

  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का ही होना चाहिए।
  • लोन लेने के लिए उसकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने से पहले आपके बिजनेस का 3 महीने का टर्नओवर 90000 या इससे अधिक होना चाहिए अगर आप का टर्नओवर 90000 से कम है तो आपको लोन नहीं मिल सकता।
  • कंपनी जिस जगह है वह जगह आपके नाम पर रजिस्टर होनी चाहिए और वह कंपनी भी आपके नाम पर रजिस्टर होनी चाहिए।
  • इस लोन को लेने के लिए आपका बिजनेस कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए और आपको लोन लेने के लिए 3 महीने पहले अप्लाई करना चाहिए।
  • अगर आपने पहले से किसी भी प्रकार का लोन ले रखा है और आपने वह लोन नहीं भरा है या कहे तो आप ब्लैक लिस्ट के अंदर हो तो आप यह लोन नहीं ले सकते और ना ही इसके लिए अप्लाई कर सकते।

 पेटीएम से लोन कैसे लें

Lendingkart बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

अगर आप भी Lendingkart बिज़नस ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो हमारे नीचे दी गई स्टेटमेंट को जानवर पूर्वक पढे। Lendingkart बिजनेस लोन लोन लेने के लिए आपको यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेनी है।

Step-1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन फोन में गूगल प्लेस्टोर से Lendingkart ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।

Lendingkart Business Loan Apply kaise kare

Step-2. इसके बाद आपसे कुछ पर्मिशन माँगा जाएगा उसे Allow करें।

Lendingkart Business Loan Apply kaise kare

Step-3. इसके बाद आपको Next का ऑप्शन देखने को मिलगा उस पर क्लिक करें।

Lendingkart Business Loan Apply kaise kare

Step-4. अब Apply Now का बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

Lendingkart Business Loan Apply kaise kare

Step-5. फिर आपको अपना नंबर डालना है और Get OTP के बटन पर क्लिक करें।

Lendingkart Business Loan Apply kaise kare

Step-6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा उसे अच्छी तरह से फिल करें

Step-7. इसके बाद आपको अपनी जानकारी आपके बैंक अकाउंट की जानकारी बिजनेस की संपूर्ण जानकारी आपको इसके अंदर देनी है जानकारी देने के लिए Proceed के बटन पर क्लिक करें।

Lendingkart Business Loan Apply kaise kare

Step-8. अब आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना है फिर आपके सामने अब फॉर्म फिल करने का ऑप्शन मिलेगा जैसे- Pan Number, Employment Type, Monthy income, Bank Account, Bank statement आदि को अच्छी तरह से फिल कर लेना है।

Step-9. सारी जानकारियों को ध्यान पूर्वक बार लेने के बाद आपको लोडिंग कार्ड को अपलोड कर आपके कैश को सबमिट कर देना है।

Step-10. आवेदन सम्मिट हो जाने के बाद कंपनी द्वारा आपका आवेदन रिव्यू किया जाएगा और आपके लोन को स्वीकृत करेगी।

Step-11 थोड़ी ही देर में आपके मोबाइल फोन पर एक कॉल आएगी और आपके लोन की अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें

Lendingkart से बिजनेस लोन ही क्यों ले?

  • क्योंकि यह एप्लीकेशन बहुत ही तेज है और इस एप्लीकेशन के अंदर आपकी सुरक्षा का संपूर्ण ध्यान रखा जाता है, और इसके अंदर आपको जल्द से जल्द लोन मुहैया करा दिया जाता है।
  • इस लोन के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती आपका काम कम दस्तावेजों में ही हो जाता है।
  • इसके अंदर आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते आपको घर बैठे बैठे ही लोन उपलब्ध करा दिया जाता है।
  • गारंटर की भी आवश्यकता आपको इसके अंदर नहीं पड़ती।
  • आपका लोन जल्दी से जल्दी हो जाता है और आप के लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाती है।
  • अपने लोन से ली गई राशि को अपने बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं।

FAQ

Q : Lendingkart से बिजनेस लोन पर कितना ब्याज दर लगता है?

Ana : लैंडिंग कार्ड से लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज नहीं लगता इसका सालाना ब्याज 12% से लेकर 24% तक लगता है।

Q : Lendingkart लोन आपको कितने समय तक मिल सकता है?

Ans : Lendingkart  से ली गई लोन की राशि को लौट आने का समय आपके पास 1 महीने से लेकर 36 महीने तक का होता है इसके अंदर आपको लोन की ली गई राशि को चुकाना होता है।

Q : Lendingkart से आपको कितना बिजनेस लोन मिल सकता है?

Ans : Lendingkart बिजनेस ऐप की मदद से आप ₹5000000 से लेकर 2 करोड रुपए तक का लोन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके बिजनेस का 3 महीनों का टर्नओवर ₹90000 होना जरूरी है और आपका बिजनेस 6 महीने पुराना होना चाहिए।

Conclusion :-

दोस्तों आज मैंने आपको Lendingkart एप्लीकेशन के बारे में बताया कि यह एप्लीकेशन क्या है और यह कैसे काम करती है। अगर आपको भी Lendingkart से बिजनेस लोन लेना है तो हमारे इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें और दी गई तमाम जानकारियों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी Lendingkart बिजनेस एप के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके और साथ ही से अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें और इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर शेयर करना ना भूले।

Related Posts :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment