Emergency Loan Kaise Le | तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?

Emergency Loan Kaise Le : दोस्तों आज हम किसी पर भरोसा नहीं कर सकते है क्योंकि जब समय खराब चल रहा हो तो कोई भी साथ नहीं देता, इसलिए आप सभी को यह मालूम होना चाहिए कि Emergency पड़ने पर आप क्या करेंगे आपके पास बैकअप प्लान क्या होगा।

क्योंकि मुसीबत बताकर नहीं आती मान लीजिए किसी कारणवश आपको पैसे की सख्त जरूरत पड़ जाए तब फिर आप क्या करेंगे। आखिर कैसे इस मुसीबत से बाहर निकलेंगे इसलिए ऐसी सभी जानकारी आपको मालूम होनी चाहिए और इसे जानने के लिए आप इसलिए को अंत तक पढ़े।

वैसे तो समय खराब किसी का भी हो सकता है इसलिए आप सभी को emergency loan के बारे में हर एक जानकारी मालूम होनी चाहिए क्योंकि आपातकालीन स्थिति में सिर्फ यही आपातकालीन ऋण ही काम आते हैं।

इसलिए दोस्तों अपनी आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए emergency loan ले सकते हैं तो आइए दोस्तों आज हम emergency loan से संबंधित संपूर्ण जानकारी को इस लेख में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि आखिर इस एमरजैंसी loan में कितना ब्याज मूलधन के साथ जमा करना होता है।

emergency loan में आप मोबाइल application को भी जान सकते हो अर्थात कुछ मोबाइल application है जो आपको emergency loan देती है। बस आपको अब उसमें केवाईसी करनी पड़ती है और कुछ आसान प्रक्रिया है जिसे पूरा करना होता है।

Emergency Loan Kaise Le

Emergency Loan Kaise Le – तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?

यदि आज के समय आप emergency loan लेना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है आपातकालीन लोन प्राप्त करने के लिए बस आपको कुछ application डाउनलोड करनी होगी और उसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा install होने के बाद आपको उस application में केवाईसी करनी होगी साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी करना होगा।

इसके बाद application में कुछ जांच की जाएगी जिसे कुछ घंटे बाद आपको loan प्राप्त हो जाएगा हालांकि यह हमने आपको एक हाईलाइट बताया है इसकी एक लंबी पूरी प्रक्रिया है जिसे हम आपको अच्छे से क्रमबद्ध तरीके से इस आर्टिकल में बताएंगे साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि emergency loan लेने के लिए आप किस-किस application का उपयोग कर सकते हैं।

वैसे हर application में आपको 5 वर्ष का समय दिया जाएगा अपनी लोन राशि को चुकाने के लिए, साथ ही आपको इसमें कोई भी इनकम प्रूफ देने की आवश्यकता नहीं होती तो चलिए दोस्तों emergency loan के बारे मे और लोन देने वाली application को जानते हैं।

इसे भी पढ़िए : मोबाइल से लोन लेने का ऐप डाउनलोड करें

Emergency Loan देने वाली Apps कौन-कौन सी है?

Emergency में कुछ ऐसी application है जो आपको बिना किसी इनकम सर्टिफिकेट के loan दे देगी जिसके नाम हमने नीचे प्रस्तुत किए हैं तथा इन सभी application से संबंधित जानकारी भी हम आपको इसी लेख में देंगे।

  1. Dhani App
  2. Cashe App
  3. PaySense App
  4. Moneytap
  5. KreditBee
  6. Navi
  7. Zestmoney
  8. Kreditzy
  9. Statshfin
  10. Upward
  11. GotoCash
  12. Moneyview
  13. Branch

यह कुछ ऐसी application इसके सहायता से आप आपातकालीन स्थिति में loan ले सकते हैं यह आपको तुरंत loan सुविधा देती है अब चलिए दोस्तों हम इन सभी application के बारे में कुछ जानकारियां जानते हैं जिससे आपको लोन लेने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़िए : आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कौन सा ऐप है

#1. Dhani App

Emergency Loan Kaise Le

यह ऐप सबसे ज्यादा प्रचलित है आपने इसका नाम अवश्य ही सुना होगा यह आपको कम समय में तुरंत या बोल सकते हैं emergency loan की सुविधा उपलब्ध कराता है आप चाहे तो इस ऐप की सहायता से भी loan ले सकते हैं अगर आपके पास emergency की स्थिति बन रही है।

तब तो आप किसी भी application से loan लेने के लिए तैयार हो जाएंगे परंतु हम आपको सही और अच्छी सलाह देंगे कि आप सर्वप्रथम इस application में जाकर loan के लिए आवेदन करें यदि इस application में आप को किसी कारणवश लो नहीं मिलता है तब आप दूसरी application में आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी भी हम नीचे प्रस्तुत किए हैं।

इस ऐप का निर्माण इंडिया बल नाम कि कंपनी द्वारा किया गया है यह भारत में काफी पुरानी कंपनी है यह कंपनी वर्ष 2000 से रियल एस्टेट मार्केटिंग का कार्य कर रही है जिसका हेड क्वार्टर गुड़गांव में मौजूद है साथ ही साथ यह कंपनी रियल स्टंट बिजनेस के साथ कंज्यूमर loan फाइनेंस हाउसिंग loan और सिक्योरिटी loan देने से संबंधित कार्य भी करती है।

क्योंकि यह कंपनी बहुत ज्यादा पुरानी है इसलिए आप इस पर पूर्ण रूप से भरोसा कर सकते हैं साथ ही साथ इस कंपनी का प्रचार प्रसार महेंद्र सिंह धोनी द्वारा किया जा रहा है और विज्ञापन में यह भी दिखाया जा रहा है कि कंजूमर मात्र 3 मिनट में इस ऐप से loan ले सकता है।

इसे भी पढ़िए : 10th 12th मार्कशीट से लोन कैसे ले

#2. Cashe App

Emergency Loan Kaise Le

दूसरे नंबर में हमने कसाई ऐप को रखा है क्योंकि यह भी एक ऐसी application है जो कि आपको loan प्रोवाइड करवा सकती है वह भी किसी भी हालात में आप चाहे तो इस आपकी सहायता से 10, हजार से लेकर ₹2 लाख तक का loan आसानी से ले सकते हैं लेकिन इससे भी ज्यादा loan आप चाहे तो धनी एप से ले सकते हैं।

जिसकी जानकारी हमने आपको ऊपर दिए हैं जिस प्रकार आप इस application के नाम से जान सकते हैं ठीक उसी प्रकार इसका काम भी है यह application भी आसानी से अब जल्द loan कंस्यूमर को देती है।

जब आप इस application से loan लेने जाते हैं तब आपको कुछ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होता है और डाक्यूमेंट्स में जब आप अपने पासबुक को जमा करते हैं या वेरीफाई करते हैं तो उसके साथ साथ आपको पिछले 3 महीने तक का बैंक स्टेटमेंट भी जमा करना होता है तब आपको इस ऐप द्वारा loan दिया जाता है।

#3. PaySense App

Emergency Loan Kaise Le

इंस्टेंट लोन लेने के लिए यह application भी काफी ज्यादा कारागार है और अच्छी भी है क्योंकि यह application आपको तत्काल 2 लाख का emergency loan देती है आप चाहे तो इस application की सहायता से भी emergency loan प्राप्त कर सकते हैं लेकिन application से आपको loan मिलने के लिए 3 दिन का समय लग सकता है इसलिए यदि आपके पास 3 दिन की मोहलत है तब आप इस application का उपयोग कर सकते हैं।

इस application से loan लेने के लिए कंस्यूमर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष की तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष तक की होनी चाहिए तब इस application से आसानी से loan प्राप्त कर सकता है।

इसे भी पढ़िए : सिविल स्कोर चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करें

#4. Moneytap App

Emergency Loan Kaise Le

आपातकालीन स्थिति में आप इस application का भी उपयोग कर सकते हैं वैसे तो हम आपको बता दें कि अगर इंसान के पास emergency की स्थिति बनती है तब वह किसी भी application का उपयोग कर सकता है लेकिन जिस application के बारे में हम आपको बता रहे हैं यदि आप उस application का उपयोग करेंगे तो आपको इंस्टेंट loan की प्राप्ति जल्द हो जाएगी।

इस app को startup company द्वारा लॉन्च किया गया है यह ग्राहक को अधिकतम ₹500000 तक का तत्काल loan दे सकती है जिसकी अवधि केवल और केवल 3 वर्ष की रखी गई है आप चाहे तो इस ऐप से भी emergency loan प्राप्त कर सकते हैं।

Emergency Loan लेने के लिए मानदंड, पात्रता

यदि आप किसी बैंक से या फिर आपकी सहायता से loan लेते हैं तो उसके लिए भी आपको कुछ मांडलगढ़ पात्रता को पूरा करना होता है जो निम्नलिखित है।

  • क्योंकि आपको emergency loan प्राप्त करना है तो अनिवार्य रूप से आप भारतीय ही होंगे लेकिन फिर भी हम आपको बता दें भारतीय loan को प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता या loan लेने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • यदि आप नजदीकी बैंक में जाकर loan लेते हैं तो उसके लिए आपकी सिबिल स्कोर देखी जाती है अर्थात कहने का मतलब है कि आप कहीं से भी loan ले आपकी सिबिल स्कोर अच्छी होनी चाहिए कम से कम 750 होनी चाहिए।
  • यदि आप ऑनलाइन loan लेते हैं तो आपके पास एंड्राइड मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए जिससे कंपनी आपसे कांटेक्ट कर सके।
  • मोबाइल से loan लेने के लिए बचत खाते के साथ-साथ आपकी इंटरनेट बैंकिंग भी उस बैंक के साथ चालू होनी चाहिए।
  • साथ ही आपको यह पता करना है कि आप जिस वह application से loan ले रहे हैं उसकी सर्विस आपके शहर में, या गांव में है, या नहीं है।

इसे भी पढ़िए : किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे प्राप्त करें

Emergency Loan लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेज जरूरी है?

आप ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम का emergency loan लेते हैं तो आप के पास यह सभी दस्तावेज होना अनिवार्य है यदि आप ऑनलाइन loan लेंगे तो आपको यह सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और ऑफलाइन loan लेते हैं तो आपको उस बैंक में जाकर जमा करना होगा।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक की पासबुक
  • फोटो सेल्फी
  • मोबाइल नंबर
  • इनकम सर्टिफिकेट आदि।

Emergency Loan की न्यूनतम ब्याज दर क्या है?

जब आप मोबाइल application की सहायता से loan लेते हैं या ऑनलाइन loan लेते हैं तो आपको तकरीबन 36 से 40% तक का ब्याज देना पड़ सकता है यह कहना संभव नहीं कि फिक्स loan कितना देना होगा क्योंकि हर application की एक अलग-अलग पॉलिसी है।

वैसे तो इस तरह के loan बिल्कुल अनसिक्योर्ड होते हैं जो आपको बिना किसी ग्रंथि के मिल जाते हैं इसलिए इन loan की ब्याज दर काफी ज्यादा अधिक होती है साथ ही साथ यह loan प्राप्त करने से पहले प्रोसेसिंग फीस भी आपको 2% देनी होगी।

और यदि आपको ऑफलाइन emergency loan मिलता है तब आप उस बैंक की ब्याज दर बैंक कर्मचारी या मैनेजर से पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़िए : एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे अप्लाई करें

Emergency ऑनलाइन Loan कैसे लें?

emergency loan लेने के लिए हम आपको ऊपर कुछ application के बारे में बताए हैं आप उस application का उपयोग कर सकते हैं साथी हम आपको अब उस application से संबंधित अंदरूनी जानकारी देंगे अर्थात आप किस प्रकार उन application की सहायता से loan ले सकते हैं इससे संबंधित जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आप जिस application से loan प्राप्त करना चाहते हैं उसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर ले जो कि आपको प्ले स्टोर में उपलब्ध मिलेगा।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद उसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सोशल अकाउंट से रजिस्टर कर ले जिसमें आपको अपने मोबाइल नम्बर की आवश्यकता पड़ेगी।
  • इसके बाद आपको जो भी loan लेना है उस पर जाकर उससे संबंधित जानकारी को पढ़ें और आवेदन अप्लाई के लिए क्लिक करें।
  • अब फोरम में दी गई व्यक्तिगत जानकारी को भरें।
  • जिसके पश्चात आपको अपने डाक्यूमेंट्स की केवाईसी करनी होगी अर्थात अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • loan के लिए एलिजिबल होने के बाद आपके स्क्रीन पर एलिजिबल amount दिखाई देगा।
  • अब आप इस loan एग्रीमेंट को एक्सेप्ट करें।
  • अब आप जिस खाते में loan लेना चाहते हैं उसकी जानकारी भरें।
  • कुछ application ऐसी भी है जिसमें आपको NACH एक्टिव करना होता है जिसे आप आधार और इंटरनेट बैंकिंग OTP के द्वारा आसानी से कर सकते हैं।
  • अब आपको कुछ समय इंतजार करना होगा जिसके पश्चात आपके मोबाइल फोन पर एक मैसेज प्राप्त होगा जो कि अप्रूवल का होगा और मैसेज आते ही कुछ समय में आपकी loan राशि आपके खाते में पहुंच जाएगी।

दोस्तों इस विधि के माध्यम से आप किसी भी application से ऑनलाइन emergency loan प्राप्त कर सकते हैं इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़िए : एसबीआई से ₹100000 का लोन कैसे लें

निष्कर्ष :-

आशा करते हैं दोस्तों की यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा साथी हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी।

इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को Emergency Loan Kaise Le इसकी संपूर्ण विधि और प्रक्रिया को बताया है जिससे आप ऑनलाइन एमरजैंसी loan प्राप्त कर सकेंगे यदि फिर भी emergency loan प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तब आप हमें कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते हैं अवश्य ही हम उसका जवाब देंगे।

यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने अन्य सभी दोस्तों तक तथा परिवार के सदस्यों तक अवश्य पहुंचाएं जिससे उन्हें भी आपातकालीन स्थिति में loan की प्राप्ति हो सके।

Related Posts :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment