Loan Lene Wala Apps 2024 | मोबाइल से लोन लेने का ऐप डाउनलोड करें

Loan Lene Wala Apps 2024 : हेलो दोस्तो आज हम सभी आपको एक ऐसे टॉपिक से परिचित कराने वाले हैं जिसकी जरूरत आपको अवश्य पढ़ती होगी लेकिन आप सभी को इसकी जानकारी नही होगी, जी हां दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से loan लेने वाले कई सारे application के बारे में जानेंगे जो कई प्रकार के लोन बिना ब्याज या बहुत कम ब्याज दर पर देते हैं।

जी हां दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आज बैंकों में भी जाकर लोन लेना बड़ा आसान सा हो गया है लेकिन उसके लिए भी आपकी सिविल देखी जाएगी और भी कुछ formalities है जिसे पूरा करना होगा, लेकिन यही फायदा हमें लोन ऐप में मिलता है।

क्योंकि वहां ना ही सिविल देखी जाएगी और Formalities भी बहुत कम होती हैं और Paperless सुविधा होती है जिससे और अधिक आसान हो जाता है लोन लेना, तो यदि आप भी लोन लेना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए मददगार होगा।

आज हम इस लेख के माध्यम से लोन लेने वाले ऐप की संपूर्ण जानकारी को प्रस्तुत करेंगे, की लोन एप से लोन कैसे लें?, लोन लेने के लिए योग्यता, मानदंड, पात्रता?, यह एप्लीकेशन अधिकतम कितने लोन देती है?, कितने प्रतिशत ब्याज पर लोन चुकाना होगा?, कितने दिन के लिए लोन देती है?, इससे जुड़े अन्य ऐसी जानकारी जो आपको विश्वास दिलाएगी कि यह एप्स सही में लोन देते हैं तथा आप आसानी से लोन ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में Loan Lene Wala Apps के बारे में बताएंगे जिस से लोन लेने में तो आसानी होगी। इसके साथ साथ आप इस एप्लीकेशन में भरोसा भी कर सकते हैं इन सभी एप्लीकेशन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को भी बताएंगे।

Loan Lene Wala Apps

Table of Contents

Best Loan Lene Wala Apps

आज हम इस आर्टिकल में जिन 5 Loan Lene Wala Apps के बारे में जानने वाले हैं उसे हमने नीचे क्रमबद्ध तरीके से सूचीबद्ध किया हुआ है जिससे आपको सारी एप्लीकेशंस के बारे में जानने में आसानी होगी ।

इसके साथ साथ हमने यह भी बताया है कि आप इन application से लोन किस प्रकार ले सकते हैं?, और इसके लिए आवेदन किस तरीके से करना होगा।

इन सारी application के बारे में हम एक-एक करके सारी जानकारी को प्रस्तुत करने वाले हैं तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी को।

#1. Navi Loan App – मोबाइल से लोन लेने का ऐप

Navi App से लोन कैसे लें

Navi ऐसी application है जो आपको 20 लाख तक का लोन दे सकती है वह भी 6 साल की अवधि के लिए और सिर्फ 9.9% ब्याज दर पर, दोस्तों यदि आप किसी भी नौकरी में नहीं है तो भी आपको navi app, पर्सनल लोन देगा।

Navi app में लोन लेने के लिए पूरी पेपरलेस प्रोसेस है इसकी पूरी प्रक्रिया पैन कार्ड पर आधारित है। आप पैन कार्ड के जरिए navi app से 10 मिनट में लोन ले सकते हैं अर्थात आपका लोन 10 मिनट के अंदर मंजूर हो सकता है।

Navi App से लोन लेने के लिए मानदंड, पात्रता

यदि आप सभी Navi app से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ मानदंड को पूरा करना होता है लेकिन Navi app द्वारा अपने instruction को स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है। जिसकी जानकारी आपको लोन लेते समय ही मालूम चलेगी, हालांकि जब बैंक आमतौर पर व्यक्तिगत लोन देता है तो निम्नलिखित मानदंड पात्रता जारी करता है।

  • आयु – आमतौर पर आवेदनकर्ता की आयु 18 से 60 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
  • न्यूनतम आय आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु लगभग 15,000 रुपए होनी चाहिए।
App NameNavi App
Size56MB
Rating4.3*
Total Download1Cr
Download LinkClick Here

Navi app में लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यदि आप navi app ऐप के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप इसमें आवेदन करके, लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसकी आवेदन प्रक्रिया को हमने नीचे प्रस्तुत किया है।

  • सबसे पहले आपको playstore में जा कर navi app आपको डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपसे navi app कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए बोलेगा उसे क्लिक करके Permission दे दे और सभी के लिए allow पर क्लिक कर दें।
  • Allow करने के बाद आपको अपना नंबर दर्ज करना होगा और उस नंबर पर आए OTP का सत्यापन करना होगा।
  • ओटीपी सत्यापन हो जाने के बाद आपका अकाउंट navi app पर बन जाएगा।
  • अब इसके होम पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देगा एक personal loan एक home loan का।
  • आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए आप उस पर click कर सकते हैं।
  • अब आपसे आपकी personal details मांगी जाएगी जैसे कि आपका नाम, पैन कार्ड नंबर, एंप्लॉय टाइप्स, कैटेगरी, मंथली इनकम, लोन लेने का कारण, डेट ऑफ बर्थ, पिन कोड नंबर, आदि जानकारी को भर दें।
  • यह सभी details को भरने के बाद आप submit के option पर click करके loan के लिए apply कर सकते हैं।

#2. Money View Loan App

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कौन सा ऐप है

दोस्तों money view ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको 5 लाख तक का लोन दे सकती है वह भी 5 साल की अवधि के लिए और सिर्फ 1.33% ब्याज प्रति माह की दर पर, यह एप्लीकेशन आपको 2 मिनट के अंदर यह बता देगी कि आप लोन के योग्य हैं या नहीं, इसके साथ साथ आपको 24 घंटे के भीतर लोन की मंजूरी के साथ लोन राशि भी मिल जाएगी।

money view पेपरलेस प्रोसेस है अर्थात राशि आवंटित होने तक की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस ही है या डिजिटल प्रोसेस है। इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी होनी चाहिए।

Money View से लोन लेने के लिए मानदंड, पात्रता

दोस्तों यदि आप भी money view app से लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ मानदंड, पात्रता को पूरा करना होगा, जिसकी जानकारी हमें नीचे प्रस्तुत की है।

  • लोन लेने के लिए आवेदन कर्ता की आयु 21 से 57 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
  • Loan लेने के लिए सिबिल स्कोर 600 या एक्सपेरिमेंट्स को कम से कम 650 होना चाहिए।
  • आवेदन करता नौकरी पर हो या गैर नौकरी पर हो दोनों को लोन दिया जाएगा।
  • आवेदन कर्ता के पास monthly income soo करने के लिए income receipt होनी चाहिए।
  • यदि मंथली इनकम गैस मिलती है तो तो वह आवेदन नहीं कर सकता
App NameMoney View App
Size31MB
Rating4.7*
Total Download1Cr
Download LinkClick Here

Money View से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

लोन लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जिसके आधार पर आपको लोन दिया जाएगा।

  • पहचान पत्र – आधार कार्ड, वोटर आईडी, चालक का लाइसेंस आदि
  • पता प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, driving licence, निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र – आपको आय साबित करने के लिए आय प्रमाण पत्र की जररूत पड़ती है।

Money View App में लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यदि आप ने Money view app से लोन लेना सुनिश्चित किया है तो उसकी आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है जिसे हमने नीचे प्रस्तुत किया हुआ है।

  • सबसे पहले आपको play store से Money view app को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद यह अब आपसे जो भी परमिशन मांगता है उसे एलाऊ कर दीजिए और अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट कर लीजिए अब start पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आप अपनी जीमेल आईडी से अकाउंट बना लीजिए अकाउंट बनने के बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां आने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा Get an instant loan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप अपना नाम, नंबर को दर्ज कर दे और उस नंबर पर भेजेगा ओटीपी का सत्यापन करें।
  • अब आपसे आपकी basic information पूछी जाएगी उसे भर दें इसके साथ-साथ अपने लोन की राशि भी भर दें।
  • जानकारी भरने के बाद यह सुनिश्चित हो जाएगा कि आप लोन लेने के लिए eligible है या नहीं, अगर eligible पाए जाते हैं तो आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • इस process को पूरा करने के बाद आपके bank account पर कुछ समय पश्चात राशि transfer कर दी जाएगी।

#3. Avail Finance Loan App

दोस्तों Avail Finance loan app ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको 10 लाख से अधिक तक का लोन दे सकती है। वह भी 90 से 270 दिन की अवधि के लिए और सिर्फ 1.25 से 3% ब्याज प्रति माह की दर पर, यदि Avail finance loan app की online rating की बात करें तो 4.2 रेटिंग मिली है।

Avail finance से लोन लेने के लिए पात्रता  मानदंड

यदि आप भी Avail finance एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ मानदंड और पात्रता को पूरा करना होगा जिसकी जानकारी हमने नीचे प्रस्तुत की है।

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता की आयु 18 से 56 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
  • आवेदन कर्ता की मासिक वेतन बैंक अकाउंट में आना चाहिए जिससे monthly income receipt बन सके।
  • इसके साथ-साथ आपके पास किसी भी काम को लेकर 6 महीने से ज्यादा एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • स्मार्ट फोन की सुविधा आपके पास उपलब्ध होनी चाहिए।

Avail Finance से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

लोन के लिए, आवेदन करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपके पास वह सभी दस्तावेज हैं जो कि इस एप्लीकेशन में मांगे गए हैं। यदि हां, तभी आप इस पर आवेदन कर सकते हैं वह सभी दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

  • Pan card
  • Aadhar card
  • Bank account statement
  • Live photo (selfi)
  • Salary bank account details

Avail Finance App में लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यदि आप सभी ने आवेदन करने के लिए Avail finance एप्लीकेशन को चूस किया है तो उसकी आवेदन प्रक्रिया को हमने नीचे क्रमबद्ध तरीके से आसान भाषा प्रस्तुत किया है।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर एग्री Avail finance एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
  • इंस्टॉल हो जाने के बाद आपका अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।
  • अब आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट को सबमिट कर जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड इसे सबमिट करना होगा।
  • ओटीपी वेरीफाई करके अपना अकाउंट बना लीजिए।
  • अब आपको अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार लोन राशि को तय करना है और fill करना है।
  • इसके साथ साथ आपसे पूछे गए सभी आवश्यक विवरण को भरदे जैसे – नाम, पता, खाता संख्या, ifsc कोड आदि।
  • अब आप समझौते के रूप में e-signature कर दें।
  • अब आप सफलतापूर्वक सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें इसके कुछ समय पश्चात आपके बैंक खाते में आपके द्वारा भरी गई राशि जमा कर दी जाएगी।

#4. Kredit Bee Loan App

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कौन सा ऐप है

दोस्तों Kredit Bee loan app ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको 1 हजार से लेकर 20 हज़ार तक का लोन दे सकती है वह भी 62 दिनों से लेकर 15 महीनो की अवधि के लिए और सिर्फ 0 से 2.49% ब्याज प्रति माह की दर पर।

यदि आपको छोटा लोन चाहिए, तो उसके लिए Kredit Bee ऐप सबसे ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि इस पर ब्याज भी बहुत कम लगता है और लोन भी आसानी से मिल जाता है।

Kredit Bee से लोन लेने के लिए मानदंड, पात्रता

दोस्तों यदि आपने Kredit Bee से लोन लेने के लिए सोचा है तो उसके लिए सर्वप्रथम आपको कुछ मानदंड पात्रता से होकर गुजारना पड़ेगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन दिया जाएगा, वह पात्रता और मानदंड निम्नलिखित है।

  • आपकी आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष तक के मध्य होनी चाहिए।
  • आप की मंथली सैलरी कम से कम ₹15000 होनी ही चाहिए।
  • आपके पास किसी भी कंपनी से किसी भी skill पर 3 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • इसके साथ-साथ यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है कि आपको कितना लोन दीया किया जाएगा।
App NameKredit Bee App
Size56MB
Rating4.4*
Total Download5Cr
Download LinkClick Here

Kredit Bee से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें, कि उस एप्लीकेशन द्वारा मांगे गए। सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास है या नहीं, इसके बाद ही आप अप्लाई करें ।

  • Pan card
  • Address proof
  • Source of income
  • Salary proof
  • Salary slip
  • Employment proof
  • Amount list
  • Bank details
  • Aadhar card

Kredit Bee App में लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

चुकी Kredit Bee app मध्यवर्गीय परिवार के लिए सबसे बेहतरीन ऐप है जिससे आप आसानी से लोन ले सकते हैं। Kredit Bee एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको play store में जाना है और वहां जाने के बाद kredit Bee app को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद आपको भाषा का चयन करना है भाषा चयन हो जाने के बाद स्टार्ट के विकल्प में क्लिक कर दें।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर साइन अप करना है इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
  • दर्ज किया गया मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिसे सम्मिट करके वेरीफाई करें और क्रेडिट बी के नियम और शर्तों को स्वीकार करते हुए मैं सहमत हूं के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब आपको सभी चीजें Allow कर देना है जिसके बाद आपसे ईमेल दर्ज करने की मांग की जाएगी उसे भी आप दर्ज करके, जारी रखने के विकल्प में क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपका अकाउंट Kredit Bee में बन जाएगा और आप Kredit Bee के होम पेज में आ जाएंगे।
  • यहां आने के बाद आप यह जांच कर ले कि आप लोन लेने के लिए पात्र है या नहीं।
  • यदि आप पात्र हैं तो आप अपनी पूरी जानकारी को भरकर उसने अपने प्रमाण पत्र को अटैच कर दें और अपना लोन राशि दर्ज कर दें जिसके कुछ समय पश्चात आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस प्रकार आप Kredit Bee से बिना किसी रूकावट के आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

#5. Mobikwik Loan App

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कौन सा ऐप है

दोस्तों Mobikwik app ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको 60000 तक का लोन दे सकती है जिसे आप ईएमआई की सहायता से भी जमा कर सकते हैं तथा यह लोन को आप 15 दिनों तक 0% ब्याज पर उपयोग कर सकते हैं और Mobikwik app से लोन लेने पर आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं देनी होगी।

दोस्तों Mobikwik एक तरह का e wallet app है जो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रजिस्टर है। इस ऐप में आपके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, के द्वारा इवोलेट अकाउंट में पैसा ऐड कर सकते हैं और उसे मोबाइल रिचार्ज या किसी अन्य रिचार्ज द्वारा डेविड कर सकते हैं।

Mobikwik कौन-कौन से लोन देता है?

  • Zip loan
  • Shopping loan
  • Personal loan

Mobikwik से लोन लेने के लिए मानदंड, पात्रता

दोस्तों यदि आप भी Mobikwik app की सहायता से लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ मानदंड और पात्रता को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है।

  • आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आप कौन सी कंपनी में काम कर रहे हैं उसकी जानकारी देनी होगी।
  • आपको कितने साल का एक्सपीरियंस है उसका सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।
  • इसके साथ-साथ आपको प्रोफेशनल डिटेल्स भी देने होगे।
  • एड्रेस प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
App NameMobikwik App
Size29MB
Rating4.2*
Total Download5Cr
Download LinkClick Here

Mobikwik app से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जो कि आपके पास होना अनिवार्य है वह निम्नलिखित है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • Salary slip
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

Mobikwik App में लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

वह सभी युवा या आवेदक Mobikwik एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेना चाहते हैं तो वह इस स्टेप को फॉलो कर Mobikwik एप्लीकेशन में जाकर आवेदन कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर मूवी कोई ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • Download करने के बाद इस ऐप को इंस्टॉल कर ले जिसमें आपको skip का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने डेक्स बोर्ड खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको active now का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके ओडीपी का सत्यापन करना होगा।
  • सत्यापन होने के बाद आपको नीचे आना है जहां पर आपको claim your offer का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें KYC details form को भरना होगा और प्रसिद्ध के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपने details संबंधित संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी, जिसमें आपको yes, its me के आपके ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके पैन कार्ड के आधार पर लोन अमाउंट दिखा दिया जाएगा जिसे प्राप्त करने के लिए आप प्रसिद्ध के ऑप्शन में क्लिक कर सकते हैं।
  • क्लिक करने के बाद आपको आपके बैंक अकाउंट पर कुछ समय पश्चात लोन राशि प्राप्त हो जाएगी।

निष्कर्ष :-

आज हम ने इस लेख में आप सभी को Loan Lene Wala Apps के बारे में बताएं हैं जिससे आप आसानी से लोन ले सकते हैं। सिर्फ कुछ ही मानदंड और पात्रता को पूरा कर और कुछ दस्तावेजों के साथ आप आसानी से इस एप्लीकेशन की सहायता से लोन ले सकते हैं।

Related Posts :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment