Navi App से लोन कैसे लें? | 10 मिनट में नवी ऐप से लोन कैसे मिलेगा?

आज के इस आर्टिकल में Navi App से लोन कैसे लें? इसके बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बहुत ज्यादा कारगर और सुरक्षित है। यदि आप सभी ने कई जगह लोन के लिए प्रयास किया है लेकिन आपको लोन मिल नहीं पा रहा है और लोन निकलवाने में आपको समस्या आ रही है।

तो हम आपको बता दें कि navi app आप सभी के लिए ही है, मुश्किल वक्त में इस Application का उपयोग करना बहुत ही ज्यादा बेहतरीन हो सकता है। यह application आप सभी को 1.5 करोड़ तक का होम लोन तथा 5 लाख तक का पर्सनल लोन देता है जिसे आप बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Navi loan app आपको कई सारी loan सुविधाएं देता है जिससे आप हर प्रकार का Loan इस application की सहायता से ले सकते हैं। इसके साथ ही साथ इस Application में और भी कई ऐसी सुविधाएं हैं जो आपके काम आ सकती है।

Navi App में केवल और केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से आप लोन ले सकते हैं जिसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसे हमने नीचे प्रस्तुत किया है।

यदि आप भी किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और आपको पैसे की सख्त जरूरत है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि इस लेख में हम आपको Navi loan app की संपूर्ण जानकारी को प्रस्तुत करेंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Navi loan app से personal loan कैसे लें?, लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?, लोन लेने के लिए जरूरी मानदंड और पात्रता, इसके साथ navi app कितना लोन दे सकता है?, कौन व्यक्ति इस application में लोन नहीं ले सकता है?, और मासिक EMI कितनी बनेगी?, इससे संबंधित और भी ऐसी जानकारी जो आप सभी के मन में उठने वाले सभी प्रश्नों के उत्तर दे देगी तथा आपको भरोसा दिलाएगी कि यह Application भरोसेमंद है।

तो यदि आप भी Navi App से Loan कैसे लें? इसके बारे में जानने के के लिए इक्छुक है तो लेख में इसके बारे में बिस्तर प्रुवक जानेंगे।

Navi App से लोन कैसे लें

Navi Loan App क्या है?

App NameNavi App
App Downloads100 Million+
Navi Personal LoanApply Now
Loan Amount Disbursed11725 Crore+
Loan AmountUp To ₹20 lakh
Interest ratesstarting @ 9.9% p.a
ReviewsRatings 4.3 Star

Navi Loan APP एक ऐसी application है जो कि भारत में होम लोन और पर्सनल लोन जैसी सुविधाएं प्रदान करती हैं यह एक मोबाइल Application है। जिसकी सहायता से आप चाहे तो घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से लोन ले सकते हैं जिसमें लोन की राशि सीधे आपके बैंक के अकाउंट में भेज दी जाती है।

Navi app यह NBFC (navi finserv private limited) कंपनी द्वारा पंजीकृत है जोकि RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है। इसलिए इस application में आप बिना कोई जीजक के भरोसा कर सकते हैं।

NAVI के फाउंडर MRS. SACHIN BANSAL है जिन्होंने 2020 में navi कंपनी की स्थापना की इस navi application की सहायता से आप तत्काल 5 लाख तक का पर्सनल लोन और 1.5 करोड़ तक का होम लोन ले सकते हैं।

अगर इस application में रेटिंग की बात की जाए तो अब तक 3.5 की रेटिंग प्राप्त किए हुए यह application 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के मोबाइल में इंस्टॉल है।

Navi App से Loan कैसे लें?

इस application से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको navi application की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए इसके बाद आपको यह मालूम होना चाहिए कि आखिर इस application में लोन किस प्रकार ले सकते हैं।

लोन लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेज आवश्यक है, इसके साथ-साथ इसके मानदंड को भी आपको पता करना चाहिए, तभी आप इस application की सहायता से आसानी से लोन ले पाएंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको navi application से संबंधित सभी प्रक्रियाएं जो कि आपको लोन लेने में सहायता करेगी उससे संबंधित बात करेंगे और जानेंगे की navi application से लोन कैसे लें, इसकी पूरी प्रक्रियाओं को जानते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे प्राप्त करें

Navi App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप Navi application में लोन लेना चाहते हैं तो आपको इस application की पूरी जानकारी होनी चाहिए तथा यह भी पता होना चाहिए कि आप इस Application में आवेदन किस प्रकार करेंगे जिसकी जानकारी हमें नीचे प्रस्तुत की है।

निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Navi ऐप से लोन ले सकते है।

Step-1. सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Navi App को डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल करके ओपन करें।

Navi App से लोन कैसे लें

Step-2. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Get OTP पर क्लिक करना है।

Navi App से लोन कैसे लें

Step-3. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा जो ऑटोमैटिक फिल हो जाएगा।

Step-3. इसके बाद आपसे कुछ पर्मिशन माँगा जायेगा आपको Allow के बटन पर क्लिक करना है।

Navi App से लोन कैसे लें

Step-4. अब आप Navi ऐप के होम पेज पर आ जायेंगे।

Step-5. अब आपको जिस तरह का लोन चाहिए यहाँ आपको विकल्प देखने को मिल जायेगा आपको किसी एक पर क्लिक करना है।

Navi App से लोन कैसे लें

Step-6. उसके बाद कुछ लोडिंग होगा उसके बाद आपसे कुछ बेसिक इनफार्मेशन ली जाएगी जैसे- आपका नाम, पैन कार्ड नंबर, marital status, Employment type, salaried या unemployed, students, retired Monthly incomeआप किस फील्ड में काम करते हैं, loan लेने का कारण आपके, minimum education, qualification, Date of birth आदि।

Step-7. इन सारी Details को submit application के विकल्प में क्लिक कर दें।

Step-8. कुछ समय आपके application के प्रोसेसिंग होने में लगेगा अगर आप eligible होंगे लोन लेने के लिए, तो आपका form मे आगे की प्रोसेस करने की मांग की जाएगी, और यदि किसी कारणवश आप का form reject हो जाता है तब आप फिर से 90 दिन के बाद लोन के लिए apply कर सकते हैं।

Step-9. लोन लेने के लिए एलिजिबल होने के बाद आपको लोन की राशि और मासिक किस्त का चयन करना होगा।

Step-10. Select करने के बाद अपको KYC पूरा करना होगा जिसके लिए आपको आधार कार्ड और आपकी एक सेल्फी की जरूरत पड़ेगी।

Step-11. अब आप जिस भी BANK अकाउंट में पैसे चाहते हैं उस बैंक की डिटेल भर दे और ऐसे खाते की डिटेल भरे जो ACTIVE हो।

Step-12. पूरी प्रोसेस हो जाने के बाद बस कुछ ही समय पश्चात लोन की राशि आपके खाते में आ जाएगी।

Navi application से लोन लेने के लिए मानदंड और पात्रता

अगर आपने इस application को लोन लेने के लिए डाउनलोड कर लिया है तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि इस application द्वारा लोन देने के लिए क्या मानदंड है और क्या पात्रता है।

क्योंकि यह application आपकी योग्यता अनुसार आपको लोन प्रदान करती है तो आइए मानदंड और पात्रता को जानते है।

  • यह application केवल और केवल भारत पर ही प्रचलित है अर्थात जो व्यक्ति भारत के अंदर रहता है वहीं इसे डाउनलोड कर सकता है।
  • इस application मैं लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • यह application पूरे भारत में लोन नहीं देती कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां इस application का प्रचलन नहीं है और कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिस जगह पर यह आसानी से लोन दे देती है तो आप चेक कर ले कि यह किस क्षेत्र में लोन देती है, किस क्षेत्र में नहीं।
  • यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तभी आपको लोन मिलेगा।
  • लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों होने चाहिए।
  • इस सभी मानदंड को पूरा कर आप लोन ले सकते हैं।

Navi App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप ने नाविक application के सारे क्राइटेरिया को पार कर लिया है अब आप लोन लेने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसकी जानकारी हमने नीचे दी है।

  • Aadhar card
  • Pan card
  • Bank passbook

Navi App की विशेषताएं

  • Navi application से loan लेने के लिए किसी भी प्रकार की बैंक की स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  • यह बिल्कुल paperless प्रोसेस है।
  • यह application लोन देते समय आपसे किसी भी प्रकार की संपत्ति को गिरवी नहीं रखवा ती।
  • जब आप ही इस application में लोन के लिए apply करते हैं तभी आपको तुरंत बता दिया जाएगा कि आप लोन लेने के लिए eligible है या नहीं।
  • अगर आप लोन लेने के लिए eligible हैं तो यह इस application द्वारा कुछ ही मिनट में आपको लोन आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।

Navi App Personal Loan

जैसे कि हमने आपको बताया है कि इस application की सहायता से आप होम लोन और पर्सनल लोन दोनों ले सकते हैं तो आइए जानते हैं पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी को;

  • पर्सनल लोन मे यह application आपको 10 हज़ार से लेकर ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन दे सकती है।
  • यह application लोन पर ब्याज की दर 12 से 36% प्रतिवर्ष लगाती है।
  • इस लोन को चुकाने की अवधि 3 से लेकर 36 महीनों की होती है।
  • इस application से लोन लेने के लिए आपको 3.99% की प्रोसेसिंग फीस भी जमा करनी होती है।

Navi App Home Loan

जैसे कि आप सभी ने ऊपर पर्सनल लोन के बारे में जाना थी उसी प्रकार Navi app आपको होम लोन भी देती है तो आइए जानते हैं इससे संबंधित जानकारी को;

  • यह application होम लोन के लिए आपको 1.5 करोड़ तक की राशि दे सकती है।
  • होम लोन के लिए लगने वाला ब्याज की दर 6.95% प्रतिवर्ष होता है।
  • लिए गए ब्याज को जमा करने की समय अवधि 25 वर्ष तक की होती है अर्थात 25 वर्ष तक के लिए इस लोन को ले सकते हैं।

Navi Customer Care Number

यदि लोन लेते समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तब आप इस application के कस्टमर केयर नंबर को कॉल कर अपनी सभी समस्या को बता कर समाधान पूछ सकते हैं तो आइए जाने Navi customer care number को;

  • Helpline number – +91 8010833333
  • Email I’d – Help@Navi.Com
  • Official website – Https://Navi.Com/
  • Address – 3rd floor, salapuria business centre, 93, 5th A block, koramangala Bangalore : 560095

निष्कर्ष :-

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Navi application से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे कि लोन कैसे लें, लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, डाउनलोड करने की प्रक्रिया, क्राइटेरिया, जैसे संबंधित संपूर्ण जानकारी को बताया है, आशा करते हैं यह जानकारी आपको लोन लेने में सहायता करेगी।

यदि यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा हो इसे पढ़कर आप लोन लेने में सफल रहे हो तो आप इस लेख को अपने अन्य मित्रों और अपने घर के सदस्यों तक जरूर पहुंचाएं जिससे वह भी मुश्किल वक्त में इस application का उपयोग कर सके और इसकी संपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर सकें।

Related Posts :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment