Photo Edit Karne Wala App | फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड करें?

Photo Edit Karne Wala App : दोस्तों अगर आपको फोटो एडिट करने का शौक है और आप अक्सर इन्टरनेट पर Best Photo Edit Karne Wala App ढूढ़ते रहते है। किसी भी तरह के फोटो को स्टाइलिश या एक अच्चा लुक देने के लिए हमें एक अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप की जरूरत पड़ती है।  

बहुत सारे ऐसे लोग है जिनको एक अच्छा Photo Edit Karne Wala App Download नहीं कर पाते है लेकिन आज हम आपको Top 4 photo edit karne wala apps के बारे में बताऊंगा साथ ही उन सभी ऐप्स के बेहतरीन फीचर्स के बारे में भी बताऊंगा।  

बहुत सारे लोग जो अपने मोबाइल से फोटो शूट करते है और उसे एडिट करने के लिए बढ़िया ऐप की तलाश करते है। बहुत सारे लोगो के पास एक अच्छा कैमरा वाला फोन होने के बावजूद भी फोटो शूट करने के लिए फोटो स्टूडियो जाते है जिनका पैसे और समय दोनों खर्च होता है।  

अगर आप चाहे तो आप आपने मोबाइल फोन से कुछ सेकंड में ही अपना बेस्ट फोटो एडिट कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके एंड्राइड फोन में Photo Edit karne wala App Download होना चाहिए उसके बाद आप अपने इमेज को एक अच्छा लुक दे सकते है।  

फोटो एडिट करने वाले अधिक्तर ऐप में आपके बेस्ट इफ़ेक्ट देखने को मिल जाते है जिसके मदद से आप इमेज पर चार चाँद लगा सकते है। आइये आपको Best Photo Edit Karne Wala App के  बारे में बताते है। अगर आप चाहे तो हमरे द्वारा बताई गयी ऐप से आप DSLR कैमरा जैसा क्वालिटी जैसे फोटो बना सकते है।

Photo Edit Karne Wala App

Photo Edit Karne Wala App Download

इस लेख में आपको टॉप 5 फोटो एडिट करने वाले एप्स के बारे में बताऊंगा। जिसको अगर आप सही तरह से इस्तेमाल करना सिख जाये तो एक सुन्दर और स्टाइलिश फोटो एडिट कर सकते है। हमारे द्वारा बताई गयी सभी एप्स गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगी आइये एक एक करके Best Photo Edit Karne Wala App के बारे में जानते है। 

#1. PicsArt Photo Editor

मोबाइल से फोटो एडिट करने के लिए पीकार्ट काफी फेमस ऐप है इस ऐप फोटो एडिट करने वाले बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे है इसे भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप से आप एक सिंपल फोटो को भी डिजाईन कर सकते है इसके अलावा आप एक अच्छा फोटो भी एडिट कर सकते है। 

PicsArt photo edit karne wala app में काफी लोकप्रिय है अगर डाउनलोडिंग की बात करे तो इसको प्लेस्टोर पर 50 करोड़ से भी ज्यादा लोंगो ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2* स्टार की रेटिंग मिली है जो एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है।

App NamePicsArt Photo Editor App
Size 39 Mb
Rating4.2* Star
Download50Cr+
Last Update1 day ago

यह बिलकुल फ्री है और इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स दिए गये है जो आपको प्रीमियम ऐप में देखने को मिलते है। पीकार्ट पर आये नए उपडेट के बाद पहले के अपेक्षा इसमें कई सारे फीचर्स ऐड किये गये है इसमें एडिट करने में सबसे अहम रोल निभाने वाले फीचर्स एफफ़ेक्ट्स और लेंस होता है। इस ऐप में आपको हजारो  एफफ़ेक्ट्स और लेंस मौजूद है है जो आपके फोटो को और भी बेहतरीन बनाने में मदद करता है। 

 अगर आपको इस ऐप में फोटो एडिट करने में कोई समस्या आ रही है तो आप PicsArt के सोशल नेटवर्क अकाउंट को फॉलो करके फोटो एडिट करना सिख सकते है। इसके अलावा आप यूट्यूब के माध्यम से भी सिख सकते है आइये पीकार्ट ऐप के फीचर्स के बारे में जानते है। 

Picsart Features:

  • इस ऐप में आप चित्रों और लोकप्रिय फोटो प्रभावों के लिए ट्रेंडिंग फ़िल्टर दिया गया है।
  • संगीत के साथ हमारे उपयोग में आसान वीडियो संपादक के साथ वीडियो बना सकते है और संपादित भी कर सकते है।
  • किस भी फोटो का बैकग्राउंड को मिटाने और बदलने के लिए बैकग्राउंड इरेज़र का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसमें एक बढ़िया फीचर दिया है जिसमे आप ऑब्जेक्ट निकालें टूल के साथ चित्रों को साफ़ करें और अवांछित वस्तुओं को हटा सकते है।
  • लाखों क्यूरेट की गई, निःशुल्क छवियों का उपयोग करें या अपने स्वयं के चित्रों को संपादित करें।
  •  200+ डिज़ाइनर फ़ॉन्ट के साथ फ़ोटो में टेक्स्ट जोड़ सकते है। 
  • हेयर कलर चेंजर, मेकअप स्टिकर और बहुत कुछ के साथ सेल्फी को रीटच भी कर सकते है। 
  • हमारे एआई-संचालित स्मार्ट चयन टूल के साथ पृष्ठभूमि को ब्लोर कर सकते है। 
  • त्वरित रूप से फ़्लिप करें और फ़ोटो क्रॉप करें।
  • चित्रों में स्टिकर जोड़ें और अपने स्वयं के स्टिकरबना सकते है। 

#2. Snapseed Photo Editor

Snapseed एक विश्वसिक ऐप है क्योकि यह गूगल द्वारा बनाया गया है। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया गया है। इस ऐप को भी इमेज एडिटिंग के सबसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है तभी तो इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3* की रेटिंग मिली है

App Name Snapseed Photo Editor App
Size 22 Mb
Rating4.3* Star
Download10Cr+
Last Update1 day ago

अगर आप फोटो एडिटिंग के लिए एक बेहतरीन ऐप चाहते है तो आपको एक बार Snapseed ऐप को Try जरुर करना चाहिए आपको जरूर पसंद आयेगा। Snapseed Photo Edit Karne Wala App में आपको अनेको फीचर देखने को मिलते है जो अन्य फोटो एडिटिंग ऐप में देखने को नहीं मिलते है। 

इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है कुछ देर यूज करने के बाद आप इस ऐप के सभी फीचर्स जान जायेंगे।

Snapseed Features:

  • Snapseed उपयोगकर्ता विभिन्न प्रभावों और संवर्द्धन का चयन करने के लिए स्वाइपिंग जेस्चर का उपयोग करके चित्रों को संपादित कर सकते हैं।
  • वैकल्पिक रूप से, उपयोगकर्ता रंग और कंट्रास्ट के “स्वचालित” समायोजन का विकल्प चुन सकते हैं।
  • Snapseed उपयोगकर्ताओं के संपादन इतिहास को सहेज सकता है और पहले की किसी भी क्रिया पर पुनर्निर्देशित कर सकता है।
  • यह डिफ़ॉल्ट फ़िल्टर और संपादन सुविधाओं का उपयोग करके फ़िल्टर संयोजन भी बना और सहेज सकता है।
  • विशेष प्रभावों और फिल्टर की सूची में ड्रामा, ग्रंज, विंटेज, सेंटर-फोकस, फ्रेम्स और एक टिल्ट-शिफ्ट (जो तस्वीरों का आकार बदलता है) शामिल हैं।
  • उपयोगकर्ता बेहतर गुणवत्ता संपादन के लिए रॉ छवियों को भी आयात कर सकते हैं।
  • Snapseed 2.0 ने लेंस ब्लर, ग्लैमर ग्लो, HDR स्केप और नॉयर जैसे नए फिल्टर पेश किए, साथ ही एक स्पष्ट यूजर इंटरफेस के साथ टूल सेक्शन को रिफॉर्मेट भी किया।

#3. Adobe Photoshop Express

अगर आप पहले कंप्यूटर या लेपटॉप में Adobe Photoshop यूज किये है तो आपको आपको पता होगा यह सॉफ्टवेयर कितना बेहतर है। Adobe Photoshop को दुनियाभर में फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब यही फोटोशॉप लेपटॉप या कंप्यूटर के अलावा आप अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप बेस्ट photo edit karne wala apps खोज रहे है तो आपको शायद ही इससे कोई बेहतर ऐप मिलेगा Adobe Photoshop Express प्ले स्टोर पर मौजूद है। आप इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अभी तक इस ऐप को प्ले स्टोर से 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। 

App NameAdobe Photoshop Express App
Size 80 Mb
Rating4.3* Star
Download10Cr+
Last Update1 day ago

इसके आलवा इस ऐप को 4.3* की रेटिंग मिली है इस ऐप को इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह के डिजाईनदार फोटो एडिट कर सकते है। इस ऐप की मदद से आप Noise Remove , Text Add, 60 से ज्यादा युनीक फ़िल्टर का इस्तेमाल करते हुए अपनी फोटो को काफी प्रॉफेश्नल तरीके से एडिट कर सकते है। इस ऐप में हिल्स स्पॉट और रेड आई जैसे फीचर दिया गया इसे यूज करके अपने फोटो को कूल बना सकते है।

Adobe Photoshop Express Features:

  • विभिन्न प्रकार के समायोजनों और सुधारों के साथ अपनी तस्वीरों को बेहतरीन बनाएं। 
  • अपने संपादनों को सहेजने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में क्लिक करें और गैलरी में सहेजें चुनें।
  • फोटोशॉप एक्सप्रेस आपको लुक्स नामक तत्काल फ़िल्टर लागू करने की अनुमति देता है आप कई आकर्षक प्रभावों में से चुन सकते हैं और इसकी तीव्रता को नियंत्रित कर सकते हैं इसे लागू करने के लिए अपने वांछित प्रभाव का चयन करें और स्लाइडर का उपयोग करके इसकी तीव्रता को समायोजित करें।
  • आप अपने अनुकूलित रूप भी बना और सहेज सकते हैं ऐसा करने के लिए, लुक्स पैनल में जोड़ें पर टैप करें, एक नाम टाइप करें और लुक को सेव करें पर क्लिक करें।
  • अपनी तस्वीरों को क्रॉप करने, सीधा करने, घुमाने और फ़्लिप करने के लिए क्लिक करें। आप इस विकल्प का उपयोग करके परिप्रेक्ष्य को रूपांतरित और ठीक भी कर सकते हैं।
  • फोटोशॉप एक्सप्रेस चार परिप्रेक्ष्य सुधार विकल्प प्रदान करता है – पूर्ण ऑटो और बैलेंस्ड ऑटो के लिए लंबवत, क्षैतिज और दो ऑटो मोड।
  • फ़ोटो के वर्तमान फ़सल अनुपात को बनाए रखते हुए, छवि आकार बदलने के विकल्प फ़ोटो को चयनित लंबे किनारे तक स्केल करेंगे। निर्यात/सहेजे गए और साझा किए गए फ़ोटो पर स्केलिंग लागू की जाती है।
  • फ़ोटो के वर्तमान फ़सल अनुपात को बनाए रखते हुए, छवि आकार बदलने के विकल्प फ़ोटो को चयनित लंबे किनारे तक स्केल करेंगे निर्यात/सहेजे गए और साझा किए गए फ़ोटो पर स्केलिंग लागू की जाती है।

#4. Canva : Design, Photo & Video

वर्तमान समय में जो लोग थोड़ा ज्यादा समझदार है वैसे लोग Canva App को इस्तेमाल कर रहे है क्योकि इसे इस्तेमाल करने का तरीका काफी आसान है और आप कुछ ही समय में Canva से एक बेहतरीन फोटो डिजाईन कर सकते है, दोस्तों अगर यूट्यूबर है या आपको तरह तरह के फोटो, बैनर डिजाईन करने का शौक है।

तो आपके लिए Canva App बेस्ट साबित हो सकता है इसके सहारे कुछ ही मिनटों में किसी भी तरह का पोस्टर, वर्कशीट, लोगो आदि काफी शानदार ढंग से बना सकते है। वैसे आपको बता दे की अगर आप Canva को लेपटोप या पीसी में इस्तेमाल करना चाहते है तो Canva.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन इमेज एडिटिंग कर सकते है।

आज कल के लोग Canva को काफी पसंद कर रहे है क्योकि इसमें बने बनाये वर्कशीट, टेबल, लोगो, पोस्टर मिल जाते है। जहाँ आप कुछ एडिटिंग करके एक शानदार फोटो बना सकते है।

Canva App को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसका रेटिंग 4.5* स्टार की है जो एक बढ़िया रेटिंग मानी जाती है। अगर आपको एक बढ़िया Photo Edit Karne Wala Apps की खोज में निकले है तो आपको एक बार Canva App को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए।

Canva Features:

  • कैनवा के इमेज एन्हांसर के साथ सबसे अलग तस्वीरें बनाएं।
  • आकर्षक प्रभाव के लिए अपनी तस्वीरों में बॉर्डर जोड़ें।
  • सही शॉट बनाने के लिए छवियों को पलटें।
  • वीडियो को ऑनलाइन मर्ज करते समय एक स्टोरी को एक साथ सजाये।
  • मुफ़्त वीडियो ट्रांज़िशन के साथ बेहतर स्टोरी बनायें।
  • सही फ्रेम पाने के लिए वीडियो क्रॉप करें।
  • मुफ़्त ऑनलाइन वीडियो रिकॉर्डर के साथ हर गतिविधि को कैप्चर करें।
  • Canva के वीडियो ट्रिमर के साथ अपनी क्लिप पर सही समय का पता लगाएं।
  • मुफ़्त स्टॉक वीडियो के साथ आसान वीडियो संपादन।
  • Canva प्रस्तुतियों का और भी अधिक लाभ उठाएं।
  • अपने PDF को ऑनलाइन डिज़ाइन में संपादित करें और परिवर्तित करें।
  • टेक्स्ट एनिमेशन के साथ अपने शब्दों को प्रवाहित होने दें।

Photo Edit Karne Wala Apps

अगर हमने जो ऊपर 4 ऐप्स के बारे में बताया अगर किसी वजह से इन सभी ऐप्स में कोई समस्या आ रही है तो आप निचे बनाये गये Best Photo Edit Karne Wala Apps में से किसी भी ऐप का यूज कर सकते है।

  • VSCO : Photo & Video Editor
  • Photo Lab Picture Editor 
  • Prisma Photo Editor
  • Photo Director Photo Editor 
  • YouCam Perfect Photo Editor 
  • LightX Photo Editor & Photo Effects 
  • Adobe Lightroom CC

FAQ

Q : फोटो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans : इमेज एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप PicsArt है, क्योकि इसमें दिया गया सभी फीचर्स फ्री है इसके अलावा Google का Snapseed और Adobe के Photoshop भी फोटो एडिट करने के लिए बढ़िया ऐप है।

Q : फोटो एडिट करने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans : फोटो एडिट करने के लिए आप Photo Edit Karne Wala App आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है वहां आपको अनेको बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप देखने को मिल जाते है।

Conclusion

बहुत सारे ऐसे लोग है Best Photo Edit Karne Wala App चाहते है इस लेख में आपको फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Posts :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment