SBI Se Loan Kaise Le | एसबीआई से ₹100000 का लोन कैसे लें?

SBI Se Loan Kaise Le : आज के समय हर व्यक्ति को पैसे की जरूरत है। ऐसे में वह पैसे पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है तो चाहे वह लोन लेना ही क्यों ना हो। अगर आप SBI से लोन लेना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में बताएँगे की एसबीआई से ₹100000 का लोन कैसे लें?

आज की दुनिया में पैसे की महत्वता आप सभी को अच्छे से पता होगी, इस समय लोगों को इसकी कितनी आवश्यकता है, क्योंकि बिना पैसे के आज के डेट में सुख सुविधा तो दूर जीवन यापन करना भी संभव नहीं है, तब ऐसे में पैसे की महत्वता और अधिक और बढ़ जाती है।

लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि पैसे की जरूरत कुछ ऐसे पड़ती है कि मानो आपको पैसे कहीं से भी मिल जाएं लेकिन लगभग संभावना पैसे नहीं मिलने की होती है अर्थात पैसे आने के सभी रास्ते बंद से लगते हैं। जब ऐसे हालात होते हैं इंसान के साथ तो फिर आपके सामने एक ही रास्ता लोन लेने का आता है।

आप भी लोन की तलाश कर रहे हैं तो SBI बैंक आपके लिए हर साल नई नई बढ़िया Loan Policy वह भी एक Average Interest पर जारी करता है। आप सभी ने SBI बैंक का नाम तो सुना ही होगा। हम आपको बता दें कि सबसे ज्यादा और ज्यादा लोगों को लोन देने वाला बैंक SBI बैंक ही है।

तो आप भी SBI बैंक से लोन लेना चाहते हो और लोन लेने की पूरी विधि को जानना चाहते हो तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं आज हम बताने वाले हैं कि आप किस तरीके से एसबीआई से लोन कैसे लें?, आवेदन करने के लिए मानदंड, जरुरी दस्तावेज, योग्यता, तथा इससे जुड़े बहुत सारे ऐसे प्रश्न जिसके उत्तर आप को इस आर्टिकल में मिलेगा।

SBI Se Loan Kaise Le

SBI Bank क्या है?

SBI का फुल फॉर्म State Bank of India जिसे हिंदी में भारतीय स्टेट बैंक के नाम से जाना जाता है इसके साथ साथ SBI बैंक भारतीय बहुराष्ट्रीय एवं एक अच्छी बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कंपनी के रूप में जाना जाने वाला सेवा संविधिक निकाय है।

भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को कई सारी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है जिसमें से बचत खाता एफ डी, आर डी, होम लोन , पर्सनल लोन , क्रेडिट कार्ड, यूनो SBI डिजिटल प्लेटफॉर्म आदि सेवाएं शामिल है।

भारतीय स्टेट बैंक की शुरुआत 1 जुलाई 1955 को मुंबई और महाराष्ट्र में हुई थी इस बैंक को एक अन्य नाम से जाना जाता था जो कि इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया है अगर आज की डेट में देखा जाए तो भारतीय स्टेट बैंक में 250,000 से भी अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं और यदि इससे कुल संपत्ति की बात की जाए तो 2021 तक लगभग 48.46 लाख करोड रुपए थी।

इसे भी पढ़िए : मोबाइल से लोन लेने का ऐप डाउनलोड करें

SBI Se Loan Kaise Le

यदि आप SBI बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास इसके दो माध्यम से अप्लाई कर सकते है।

  • Online Apply
  • Offline Apply

SBI Se Loan लेने के लिए कंपनी ने दोनों माध्यम से आवेदन स्वीकार किया है जिसकी जानकारी को हमने नीचे प्रस्तुत किया है कि आप किस प्रकार आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।

#1. एसबीआई बैंक से लोन कैसे लें? (ऑनलाइन)

यदि आप भी SBI बैंक से घर बैठे ऑनलाइन लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए कुछ सरल चरणों का पालन कर आप आसानी से घर बैठे लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको SBI की ऑफिशियल वेबसाइट “https://sbi.co.in/” में जाना होगा।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा जिसमें Loan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद आपके सामने लोन के कई तरह के कैटेगरी देखने को मिलेगा, अगर आपको पर्सनल लोन लेना है तो उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको पर्सनल लोन के कई तरह के ऑप्शन देखने को मिलता है आपको अगर जल्दी लोन चाहिए तो SBI QUICK Personal Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • फिर जैसे ही आप फॉर्म भरकर सबमिट करते हैं उसके कुछ समय पश्चात आप को बैंक जाना होगा और वहां जाने के बाद आप को बैंक वालों से संपर्क करना होगा।
  • बैंक संपर्क के समय बैंक वाले आपकी योग्यता अनुसार यह तय करेंगे कि आपको loan की राशि कितनी दी जानी चाहिए या आपने जिस loan के लिए अप्लाई किया है वह आपके लिए सही होगा या नहीं।

इस प्रकार से आप SBI से ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इसे भी पढ़िए : आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कौन सा ऐप है

#2. SBI बैंक में ऑफलाइन लोन कैसे ले?

दोस्तों यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं है लेकिन loan की आवश्यकता आपको बहुत ज्यादा है तो आप loan लेने के लिए बैंक में जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी SBI बैंक की शाखा में जाना होगा ।
  • वहां जाने के बाद आपको loan डिपार्टमेंट के पास जाना होगा उनसे संपर्क करना होगा।
  • संपर्क करने के पश्चात आपको बैंक द्वारा loan के प्रकार के बारे में सभी विवरण को समझाया जाएगा, इसके अलावा आपको जिस loan के बारे में भी जानकारी चाहिए होगी आप उनसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब यदि आप loan लेना चाहते हैं तो बैंक द्वारा आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपके सभी विवरण को पूछा जाएगा जिसे ध्यान पूर्वक भर दें।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको इसे बैंक में जमा करना होगा इसके बाद बैंक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद यह सुनिश्चित करेगा कि आपको loan देना है या नहीं।

इसे भी पढ़िए : 10th 12th मार्कशीट से लोन कैसे ले

SBI बैंक लोन के प्रकार

दोस्तों आप सभी ने SBI बैंक से संबंधित संपूर्ण जानकारी को जान लिया होगा। ठीक इसी क्रम में अब हम SBI बैंक द्वारा प्रदान किए गए loan की संपूर्ण जानकारी को जानेंगे। अर्थात SBI बैंक द्वारा कौन-कौन से loan दिए जाते हैं उन सभी जानकारी को हम जानेंगे।

  • Personal loan
  • Home loan
  • Education loan
  • Business loan
  • Gold loan
  • Auto loan
  • Consumer durable loan
  • Ots / compromise
  • IRAC Norms
  • Loan against property

इसके अलावा भी अन्य कई प्रकार के loan हैं जो कि SBI बैंक द्वारा जारी किए गए हैं ग्राहकों के लिए, जिस से संबंधित जानकारी आपको नजदीकी बैंक कार्यालय में जाकर प्राप्त हो जाएगी।

इसे भी पढ़िए : सिविल स्कोर चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करें

SBI लोन के लिए पात्रता और मानदंड

चुकी हर बैंक अपना एक मानदंड सुनिश्चित करता है किसी भी व्यक्ति को loan देने से पहले, ठीक उसी प्रकार SBI बैंक द्वारा भी loan प्राप्त करने के लिए कुछ मानदंड और पात्रता को जारी किया गया है जिसे पूरा करने के बाद ही बैंक द्वारा loan प्रदान किया जाता है वह मानदंड पात्रता निम्नलिखित है।

  1. SBI बैंक अपने सभी कस्टमर को उम्र के हिसाब से लोन प्रदान करती है जैसे कि अगर आप की उम्र ज्यादा है तो आपको होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, इसके साथ-साथ SBI एक्सप्रेस क्रेडिट लोन, एक्सप्रेस पावर लोन जो कि केवल कर्मचारियों के लिए है लेकिन यह दर्शाते हैं कि यह सभी लोन आयु पर निर्भर करते हैं कम से कम उम्र 18 वर्ष की और ज्यादा ज्यादा उम्र 75 वर्ष की होनी चाहिए।
  2. उम्र के बाद दूसरे नंबर में आता है आपकी महीने की आये क्योंकि आप को कितनी राशि तक का loan प्रदान किया जाना चाहिए या मिलना चाहिए यह आपकी monthly salary पर भी निर्भर करता है यदि आपकी monthly income बहुत ज्यादा होगी तो आपको पर्सनल loan के अंदर हायर loan अमाउंट भी दिया जा सकता है लेकिन अगर monthly salary कम हुई तो आपको कम अमाउंट का loan दिया जाएगा।
  3. CIBIL Score loan लेने में अहम भूमिका निभाता है क्योंकि सिविल इसको ही यह बताता है कि यह व्यक्ति को loan देना चाहिए या नहीं यह व्यक्ति loan लेने के लिए eligible है या नहीं, इसके साथ सिविल स्कोर व्यक्ति के ईमानदारी को दर्शाता है यदि आपने पहले कहीं और loan लिया होगा और उस loan को अच्छी तरह से समय पर चुकता किया होगा तो आपका सिबिल स्कोर हाई होगा आमतौर पर 750 अंक से ज्यादा सिविल स्कोर होता है तो loan आसानी से मिल जाता है।
  4. आपका अकाउंट SBI बैंक में होना चाहिए।
  5. SBI द्वारा कृषि गतिविधियों के लिए loan नहीं दिया जा सकता है।
  6. सभी डाक्यूमेंट्स के साथ-साथ आपके पास वर्तमान का 2 फोटो होना चाहिए जो कि ज्यादा पुराना नहीं हो 6 महीने के अंदर खींची हुई फोटो जोकि पासपोर्ट साइज की होनी चाहिए।

इस तरह यदि आपने SBI द्वारा जारी सभी मानदंड एवं पात्रता को पूरा कर लिया तो SBI बैंक द्वारा आपको loan आसानी से मिल जाएगा अन्यथा आपके द्वारा यदि एक भी मानदंड छूटता है तो बैंक द्वारा loan मिलने में मुसीबत आ सकती है।

इसे भी पढ़िए : किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे प्राप्त करें

SBI से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आपने यह सुनिश्चित कर लिया है कि आपको SBI बैंक से loan लेना है चाहे वह किसी भी प्रकार का loan क्यों ना हो तो उसके लिए आपको कुछ दस्तावेज को तैयार करना होगा जिसका Verification या सत्यापन बैंक द्वारा किया जाएगा जो निम्नलिखित है।

  • लोन आवेदन पत्र
  • पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आदि।
  • Address proof जैसे बिजली का बिल, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र।
  • क्रेडिट स्कोर।
  • Bank statement : 3 से 6 महीने तक का।
  • स्वरोजगार के लिए आय प्रमाण पत्र।
  • CA या डॉक्टरों को योग्यता प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है।
  • संपत्ति के पेपर्स।

SBI बैंक द्वारा जो जो दस्तावेज loan लेने के लिए जारी किए गए हैं वह सभी दस्तावेज original होने चाहिए क्योंकि बैंक द्वारा यह सभी दस्तावेज को verify किया जाएगा तभी loan का Approval मिलेगा।

इसे भी पढ़िए : एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे अप्लाई करें

SBI BANK लोन की विशेषता

आप सभी ने SBI बैंक से लोन लेने के लिए सोचा है तो आप सभी के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा आखिर SBI बैंक ही क्यों ऐसी क्या खास बात है कि SBI बैंक से loan लेना उचित होगा तो इससे जुड़े संपूर्ण जानकारी और आपके मन में उठने वाले सभी प्रश्नों की जानकारी हम नीचे प्रस्तुत कर रहे हैं जिससे आपके मन में उठने वाले सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हो जाएंगे।

  • कम ब्याज दर – SBI बैंक प्रति वार्षिक ब्याज दर 6.70% से शुरू होता है।
  • अवधि – SBI बैंक loan चुकाने के लिए 30 वर्ष तक की अवधि प्रदान कर सकता है।
  • दरों में रियायत – SBI बैंक महिलाओं उधार कर्ताओं को 0.05% ब्याज में रियायत पेशकश करती है।

और भी ऐसे कई अन्य विशेषताएं हैं जो भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उधार कर्ताओं के लिए जारी की जाती हैं तथा इन सभी विशेषताओं के अलावा अन्य विशेषताएं आपको बैंक जाकर प्राप्त हो जाएंगी।

FAQ

Q : SBI में लोन अप्लाई कैसे करें?

Ans : आप https://sbi.co.in/ वेबसाइट से ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते हैं।

Q : SBI लोन के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

Ans : SBI से लोन लेने के लिए हर महीने की सैलरी ₹15000 होना चाहिए।

निष्कर्ष :-

दोस्तों हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी और हमारे द्वारा बताए गए SBI Loan के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के दोनों माध्यम को आप अच्छी तरीके से समझ गए होंगे, हालांकि हमने offline, online दोनों माध्यम को इस लेख में प्रस्तुत किया है लेकिन आपको बता दें कि Online loan प्राप्त करने का पूरा प्रोसेस नहीं है इसके लिए आपको नजदीकी SBI की ब्रांच में जाना होगा और वहां से फॉर्म अप्लाई करना होगा।

इस प्रकार यदि यह Artical आपको अच्छा लगा हो और हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण जानकारी आपके लिए लाभदायक रही हो तो इस artical को अपने अन्य सभी मित्रों एवं परिवार के सदस्यों तक जरूर पहुंचाएं जिससे उन्हें भी SBI loan से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके और उनको SBI बैंक से loan लेन के लिए आसानी हो।

Related Posts :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment