WhatsApp DP Hide Kaise Kare | WhatsApp DP की कैसे छुपाएँ? 

आज इस पोस्ट में आपको WhatsApp DP Hide Kaise Kare इसके बारे में जानकारी देने वाले है वर्तमान समय में सोशल नेटवर्किंग साईटो में सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स व्हाट्सएप पर है दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग व्हाट्सएप जा इन्स्तेमाल कर रहे है।

व्हाट्सएप को सबसे ज्यादा इन्स्तेमाल करने का वजह यह भी है की व्हाट्सएप End to end encrypted है जिसका मतलब आप जो भी व्हाट्सएप पर एक्टिविटी करते है आपका काम ख़त्म होते है व्हाट्सएप भी उसे डिलीट कर देता है इससे डेटा चोरी का खतरा नहीं रहता है। 

Whatsapp अपने यूजर्स का प्राइवेसी का ज्यादा ख्याल रखता है इसलिए तो हर बार व्हाट्सएप में प्राइवेसी के लिए नए नए फीचर्स ला रहा है इसबार Whatsapp के privacy setting से व्हाट्सएप्प डीपी हाईड कर सकते है।

बहुत सारे व्हाट्सएप्प यूजर्स चाहते है की उनका प्रोफाइल फोटो केवल उनके फ्रेंड ही देखे बाकी लोग न देखे तो आप इस फीचर्स की मदद से व्हाट्सएप्प डीपी हाईड कर सकते है यहाँ WhatsApp DP Hide Kaise Kare इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिए है इसलिए पोस्ट पर अंत तक बने रहे है।

यह भी पढ़े - WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए

WhatsApp DP Hide Kaise Kare

व्हाट्सएप्प डीपी हाईड करना बहुत ही सरल कार्य है आप निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से WhatsApp DP Hide कर सकते है।

WhatsApp DP Hide Kaise Kare

Step-1. सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप्प को प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें।

Step-2. इसके बाद व्हाट्सएप्प ओपन करें और ऊपर दाई ओर तीन डॉट पर क्लिक करें।

WhatsApp DP Hide Kaise Kare

Step-.3 यहाँ आपको Setting वाला ऑप्शन को चुनना है। 

WhatsApp DP Hide Kaise Kare

Step-4. अकाउंट के ऑप्शन के बाद आपको Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp DP Hide Kaise Kare

Step-5. इसके बाद Profile photo का विकल्प चुने। 

WhatsApp DP Hide Kaise Kare

Step-6. अब आपको यहाँ चार ऑनलाइन दिखाई देंगे Everyone, My contacts, My contacts except, Nobody आइये सभी के बारे में समझते है।

WhatsApp DP Hide Kaise Kare
  • Everyone :- अगर आप है की आपका प्रोफाइल फोटो सभी लोग देखे तो इस ऑप्शन को चुने।
  • My contacts :- इस ऑप्शन से आपने जिन जिन क=लोगो का नंबर अपने फोन में सेव किया है केवल उनको ही आपको फोटो दिखेगी। 
  • My contacts except :- अगर आप अपने contacts में से किसी चुनिदा लोगो को अपना प्रोफाइल फोटो दिखाना चाहते है इसे चुने। 
  • Nobody :- इस ऑप्शन से आपकी प्रोफाइल फोटो किसी को भी नहीं दिखेगी। 

आपको इसमें से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, इस प्रकार से आप WhatsApp DP Hide कर सकते है।

FAQ

Q : क्या WhatsApp DP छुपाने के लिए किसी अन्य ऐप की जरूरत है?

Ans : बिलकुल नहीं, व्हाट्सडीपी हाईड करना का फीचर्स पहले से व्हाट्सएप्प में दिया इसलिए इसके लिए किसी और ऐप की जरूरत नहीं है।

Q : क्या सच में व्हाट्सएप्प की प्रोफाइल फोटो को हाईड किया जा सकता है?

Ans : जी हाँ, ऊपर बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो हाईड कर पाएंगे।

हमें उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आगे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और साथ ही और कोई प्रश्न अपने मन में है तो कमेन्ट में जरुर बताये हम आपको जवाब जरुर देंगे।

यह भी पढ़े - WhatsApp Chat Lock या Hide कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment