Jio Phone Me Whatsapp Update Kaise Kare ~ 2024 का आसान तरीका

यहाँ इस पोस्ट में हम आपको Jio Phone Me Whatsapp Update Kaise Kare इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी देने वाले है अगर हमारे द्वारा बताई गयी एक एक स्टेप सही से फॉलो करते है तो आप आसानी से Jio Phone Me Whatsapp Update करना सिख जायेंगे। 

जैसा की हम जानते है की किसी भी फोन में सॉफ्टवेयर उपडेट आने पर उसे जल्द से जल्द उपडेट कर देनी चाहिए क्योकि कोई भी एप में अपडेट App में सुरक्षा और फीचर्स बढाने के लिए आते है। 

अगर आप जिओ का फोन इस्तेमाल करना चाहते है और उसमे व्हाट्सएप इस्तेमाल करते है और जानना चाहते है की Jio Phone Me Whatsapp Update Kaise Kare तो आप बिलकुल सही जगह पर है यहाँ आपको जिओ फोन में व्हाट्सएप उपडेट करना का आसान तरीका बताया जायेगा।

Jio Phone Me Whatsapp Update Kaise

Jio Phone Me Whatsapp Update Kaise Kare

जिओ फोन में व्हाट्सएप अपडेट करना काफी आसान है आप निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से जिओ फोन में व्हाट्सएप अपडेट कर पाएंगे। 

Step-1. सबसे पहले जिओ फोन में इन्टरनेट चालू कर लें। 

Step-2. उसके बाद व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए Jio Store App ओपन करें। 

Step-3. अब आपको सोशल के आप्शन में जाना होगा या आपको All के सेक्सन में आपके जितने भी Apps में उपडेट आया हुआ है सभी ऐप दिख जायेंगे। 

Step-4. आपको Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Jio Phone Me Whatsapp Update Kaise

Step-5. उसके बाद फिर आपको निचे एक Update का ऑप्शन सो होगा उसपर क्लिक करे।

Step-6. क्लिक करते ही व्हाट्सएप अपडेट होना शुरू हो जायेगा अपडेट कम्प्लीट होने एक बाद आप व्हाट्सएप को नए वर्जन के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे। 

जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें?

कई लोग अपने जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना चाहते है आइये अब इसके बारे में आसान स्टेप्स के साथ समझते है। 

Step-1. सबसे पहले आपको Setting App में जाना है वहां आपको device information वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 

Step-2. अब आपको आपना जिओ फोन का नंबर, मडल, सॉफ्टवेयर वर्जन आदि थोडा निचे स्क्रोल करने पर आपको LYF SOFTWARE UPDATE का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना है। 

Step-3. इसके बाद आपका जिओ फोन अपडेट होना शुरू हो जायेगा आप आप अपडेट पूरा होने का इन्तेजार कर सकते है अपडेट पूरा होने के बाद आप अपने फोन को रीस्टार्ट कर ले।

FAQ

Q : जियो फोन में व्हाट्सएप क्यों नहीं खुल रहा है?

Ans : अगर आपके जिओ फोन में व्हाट्सएप ओपन नहीं होगा रहा है तो आप निचे बताये गये ट्रिक्स को अपनाये।
1. सबसे पहले अपने फोन में रीस्टार्ट करें.
2. फिर जिओ स्टोर में जाकर व्हाट्सएप को अपडेट करें.
3. अगर उसके बाद भी व्हाट्सएप न हो तो, जिओ फोन का सोफ्टवेयर अपडेट कर लें.

हमें उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आगे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और साथ ही और कोई प्रश्न अपने मन में है तो कमेन्ट में जरुर बताये हम आपको जवाब जरुर देंगे।

Related Posts :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment