मोबाइल फोन हैक होने से कैसे बचाएं? ~ 7 बेस्ट टिप्स

इस आर्टीकल में हम जानने वाले है कि मोबाइल फोन हैक होने से कैसे बचाएं? ~ 7 बेस्ट टिप्स हमारे दौड़ भाग की जिंदगी में आज के समय मे अपने जीवन मे सबसे जरूरत मंद चीज है तो वो है।

मोबाइल फोन जी हां जिसमे हम फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और इंटरनेट जैसी आदि चीजों को एडवांस में यूज कर रहे है जिससे हमारा आधा समय तो इसी में निकल जाता है बिना किसी रुकावट के की क्या कोई यह देख भी रहा है कि नही ये बात सुनने में थोड़ा अजीब लगती है।

लेकिन हैकिन जैसी चीज आज के समय मे आसान हो गयी हैं क्या आपको पता है कि इन एडवांस चीजों के चलते आपका फोन कभी भी हैक हो सकता है और हैकर आपका मोबाइल हैक करके लाखों रुपये कमा रहा है सबसे बड़ी बात आपका फोन हैक होने का सबसे बड़ा कारण आपका लापरवाही हो सकती है।

अब आपके मन मे काफी सवाल आ रहा होगा इसलिए इस पोस्ट में हम जानेंगे कि मोबाइल फोन हैक होने से कैसे बचाएं? मोबाइल हैक होने का 7 गलतियां क्या है सारी जानकरी इस पोस्ट में जानने वाले है तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है।

मोबाइल फोन हैक होने से कैसे बचाएं

मोबाइल फोन हैक होने से कैसे बचाएं?

चलिये जानते है कि आखिर हैकर हमारे किन-किन गलतियों के कारण हमारा मोबाइल/फोन आसानी से हैंक कर लेता है इसके लिए हमारे हिसाब से सात कारण हो सकते है जो हमने बारी-बारी से आसान शब्दो मे बताया है।

#1. Badnulled Apps & Link

हम अपने फोन हैक होने का सबसे बड़ा गलती के बारे में बात करें तो वो है हम किसी भी प्रकार के लिंक से कोई ऍप्लिकेसन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना हैं हम इसी चीज को ज्यादा तर गलती करते है।

जो हैकर इसी चीज का फायदा उठा लेते है ज्यादा पर हैकर किसी मैसेज, ईमेल तथा वेबसाइट के अंदर अपना ऍप्लिकेसन का लिंक डाल देते है और लोग बिना कुछ सोचे समझे इसे डाउनलोड कर लेते है।

जैसे ही आप उस एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल किये तो उस एप्प को बनाने वाले के अंदर अपना फोन आ जायेगा जिससे वो आपका फोन का कुछ भी कर सकता है।

व्हाट्सएप्प को हैक करने के बेहद आसान तरीके 

#2. Free Wi-fi

अगर हम दूसरी गलती की योर नजर रखे तो वो है वाई फाई तेज स्पीड से चलने वाले Wi-fi भला किसके पसंद नही है खासकर जो फ्री में मिलता हो हम में से कई सारे ऐसे लोग है जिसको कही फ्री में डेटा मिलते ही कनेक्ट हो जाते है तो इस तरह के लोगो के लिए हम बता दे कि इस प्रकार इलाके जहाँ फ्री wifi मिलती है।

उसमे हैकरों के लिए हैकिंग करना काफी ज्यादा आसानी होता है आप किसी भी फ्री वाई फाई वाले जगह पर जाए तो यूज न करें क्योंकि कोई भी आपके फोन से कनेक्ट wifi से आपका फोन आसानी से हैक कर सकता है।

#3. Strong Password

मोबाइल फोन हैकिंग कारण आपका पासवर्ड भी हो सकता है क्योंकि लोग याद रखने के लिए एक साधारण सा पासवर्ड तो लगा देते है लेकिन यही चीज आपके फोन हैकिंग का कारण भी बन सकता है क्योंकि अगर आप स्ट्रांग पासवर्ड रखते है।

तो किसी भी हैकर को खोलने में काफी परेशानी होगा या मोबाइल चोरी होने पर आपका फोन आसानी से खुल जायेगा जो आपके लिए मुसीबत बन सकता है इस लिए अपना मोबाइल का पासवर्ड हमेसा स्ट्रांग रखें।

#4. Update Device

ये शब्द काफी लोगो को समझ मे नही आया होगा लेकिन ये बहुत जरूरी चीज हैं। आप अपने फोन को हमेसा अपडेट कर रहें हमारे हिसाब से बहुत से ऐसे लोग है जो बिना फोन उपडेट किया उसी तरह चलते रहते है भले ही नया वर्जन आ जाये लेकिन वह उपडेट नही करते है।

हम आपकी भलाई के लिये बता दे कि अगर आपके मोबाइल/फोन में कोई उपडेट आ जाये तो उसे उपडेट जरूर कर ले क्योंकि यह ना करने से आपका फोन हैंग होने लगेगा जिससे हैकिंग का ज्यादा चांसेज रहता है।

डिलीट फोटो वापस गैलरी में कैसे लाये

#5. Turn Off Connectivity In Our Phone

हम में से अधिक्तर लोग ये गलती करते है कि हम अपने फोन में जिस एक्टिविटी को चालू करते है उसे बंद करना भूल जाते है जिसमे से Bluetooth, Wi-Fi ओर Location आदि चीजे जो सकती है ये सभी हमारे फोन का कनेक्टिंग फीचर है।

जिसे हम इस्तमाल करके बंद करना ही भूल जाते है जिससे हैकर भी हमारी इन लापरवाही को अच्छे से समझते और इसी के जड़िये अपना कार्य अंजाम देते है होता ये की वो अपने डिवाइस से आपका डिवाइस कनेक्ट करके आपका सभी डेटा चुरा लेते है।

इस लिए आप जब भी इस तरह का फीचर इस्तमाल करें तो काम हो जाने के बाद उसे दुबारा अवश्य बंद कर दें।

#6. Application Permission Allowed

ये मिस्टेक काफी लोग करते है अपने कई बार देखा होगा कि किसी भी ऍप्लिकेसन को इंस्टॉल करके से पहले आपसे पर्मिसन मंगा जाता है जो आपके फोन में एक्सेस करने के आधारित है हम आपके सेफ्टी के लिए बता दे कि आप जब भी कोई ऍप्लिकेसन इनस्टॉल करेंतो जरूर देख ले कि आप किस-किस चीज का पर्मिसन दे रहें है।

जैसे कोई साधारण गेम के लिए आपका कैमरा का एक्सेस लेना गलत हैं आपको सतर्क हो जाना चलिये की इस प्रकार का एप्प्स आपके लिए खतरनाक हो सकती है।

#7. Application Lock

हम में से सब लोग अपने फोन पर लॉक तो लगा देते है लेकिन एक्स्ट्रा चीजों को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ भी नही करते ओर रही हमारी सबसे बड़ी गलती साबित होती है अगर आपको लगता है की आपके फोन में कोई सीक्रेट/प्राइवेट चीज रखे है।

तो आपको उस ऍप्लिकेसन को लॅक कर देनी चलिए ताकि आपको प्राइवेट चीज आप ही तक रहें ये थी सात मिस्टेक हो हम में से काफी लोग कर बैठते है।

Conclusion

अब तो आप समझ गए होंगे कि मोबाइल फोन हैक होने से कैसे बचाएंइसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Posts :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment