यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें? | Union Bank of India Balance Check Hindi

Union Bank of India Balance Check Hindi : आज यहाँ आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें? इसके बारे में बताएँगे भारत में आज कई सारे ऐसे बैंक है जो विश्वसनीय है लोग इन सभी बैंको पर अपने पैसे जमा करते हैं साथ ही इनके साथ अपना तालमेल भी फिट किए हुए हैं उन विश्वसनीय बैंको में एक Union Bank of India है।

आज भारत में कई सारे राज्यों में, जिलो में Union Bank अपनी सर्विस दे रहा है और लोग भी इससे जुड़े हुए हैं साथ ही इसमें विश्वास भी इतना करते हैं कि अपनी प्रॉपर्टी, अपने पैसे सभी कुछ बैंक में जमा कर देते हैं।

इसके विश्वसनीय होने का कारण इसका कामकाज और सर्विस के साथ आज तक की रेपुटेशन है, ऐसे में आज बहुत से लोग अपना खाता Union Bank में खुलवाना पसंद करते हैं और कईयों के खाते पहले से ही इन बैंको में खुले हुए हैं।

बहुत सारे खाते हो जाने के कारण बैंक का काम बढ़ जाता है जिसको देखते हुए बैंक समय-समय पर नई नई सुविधाएं, स्कीम निकालती है ठीक उसी प्रकार बैंक ने अपने सभी अकाउंट होल्डर के लिए, अपने बैंक के पैसे चेक करने की कई सारी विधियों को जारी किया है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें? (Union Bank of India Balance Check Hindi) इसमें बारे में जानकारी देंगे।

Union Bank of India Balance Check Hindi

Union Bank of India Balance Check कैसे करें?

यदि आप भी अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए, आप सभी को बैंक जाना होगा, जहां जाकर आप अपने खाते का बैलेंस पासबुक के माध्यम से चेक कर पाएंगे, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि आप बैंक जाने में असमर्थ हैं या फिर आप उस जगह रहते हैं जिस जगह बैंक का ब्रांच नहीं है। ऐसे हालात में आप को हम कुछ ऐसी विधि बताएंगे जिसके माध्यम से आप घर बैठे भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

दोस्तों आप इन सभी विधियों मे से किसी एक विधि का इस्तेमाल कर अपने अकाउंट का बैलेंस बड़े ही आसानी से चेक कर सकते हैं हमने हर एक विधि की जानकारी नीचे प्रस्तुत की हुई है इसे पढ़कर आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

#1. Union Bank Ka Balance Check Karne Ka Number

आप सभी के सामने एक और ऑप्शन है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने Account का  बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको बस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से Bank द्वारा जारी टोल फ्री नंबर में कॉल करके अपने अकाउंट की डिटेल्स पूछ सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • सर्वप्रथम आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करना है जो कि आपके बैंक अकाउंट नंबर में रजिस्टर हो।
  • उस मोबाइल फोन में आपको बैंक द्वारा जारी टोल फ्री नंबर में कॉल करना है जो कि यह है, 09223008586
  • इस नंबर में जैसे ही आप कॉल करेंगे आप की कॉल डिस्कनेक्ट कर दी जाएगी।
  • कॉल डिस्कनेक्ट होते ही आपके बैंक अकाउंट से संबंधित पूछताछ आपको SMS द्वारा भेज दी जाएगी।
  • इस विधि का इस्तेमाल कर भी आप अपने अकाउंट का बैलेस चेक कर सकते, वह भी घर बैठे।

#2. Bank पासबुक के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?

जब भी आप अपना अकाउंट खुलवाने किसी भी bank में जाते हैं तब अकाउंट खोलने के पश्चात आपको एक पासबुक दी जाती है जिसमें आपके अकाउंट की डिटेल दी हुई होती है इसके बाद उस पासबुक में कुछ पेज खाली होते हैं जिसमें आप अपने ट्रांजैक्शन की एंट्री करवा सकते हैं जिसे करने की निम्नलिखित प्रक्रिया है।

  • बैंक पासबुक में एंट्री करवाने के लिए आपको नजदीकी बैंक में जाना होगा।
  • बैंक में जाने के बाद आपको पासबुक प्रिंटिंग मशीन देखनी होगी।
  • चुकी दोस्तों आज के समय में पासबुक बैंक कर्मचारी द्वारा और प्रिंटिंग मशीन द्वारा दोनों के माध्यम से प्रिंट किए जाते हैं।
  • यदि बैंक में प्रिंटिंग मशीन नहीं है तो आप बैंक कर्मचारी से अपने पासबुक को प्रिंट करवा सकते हैं।
  • यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है लेकिन इसके लिए आपको नजदीकी bank खुद चलकर जाना पड़ेगा।

इस विधि का इस्तेमाल कर भी आप बड़े आसानी से अपने पासबुक को प्रिंट करवा सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक हो जाएगा।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें

#3. ATM Card के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?

यदि आप पासबुक के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास दूसरी विधि है जिसमें से आप अपने ATM Card के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना होगा जो कुछ इस प्रकार है।

  • आपको नजदीकी ATM मशीन में जाना होगा।
  • वहां जाने के बाद अपने ATM Card को एंटर करना होगा तत्पश्चात आपसे PIN की मांग की जाएगी जिसमें आप अपने 4 अंक का एटीएम पिन डाल दें।
  • ATM PIN डालने के बाद आपके सामने एक ऐसा इंटरफेस खुलकर आएगा जिसमें बैलेंस पूछताछ बैलेंस विड्रोल और भी ऐसे कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको “बैलेंस पूछताछ” पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने अंतिम 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  • लेकिन ATM Card के माध्यम से सिर्फ आप मिनी स्टेटमेंट ही निकाल सकते हैं।
  • इस स्टेटमेंट को निकालने के लिए जरूरी नहीं कि आप को Union Bank के ATM पर ही जाना होगा आप किसी भी ATM में जाकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

#4. SMS के माध्यम से अपना अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?

बैंक द्वारा एसएमएस के विकल्प भी जारी किया गया है जिसके माध्यम से आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक के टोल फ्री नंबर पर एसएमएस भेज कर अपने मोबाइल नंबर पर अपने बैंक अकाउंट संबंधित इंक्वायरी को प्राप्त कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • मोबाइल फोन मे मैसेंजर को ओपन कर लेना है।
  • ओपन करने के बाद आपको मैसेज बॉक्स में “UBAL” लिखकर मैसेज भेज दे, bank द्वारा जारी नंबर पर।
  • उदाहरण के लिए ; “UBAL” टाइप करना है आपको अपने मैसेंजर बॉक्स में, फिर 09223008486 इस toll free number पर SMS भेज देना है।
  • और यदि आपको अपने अकाउंट संबंधित मिनी स्टेटमेंट चाहिए तो उसके लिए आप को बैंक द्वारा जारी टोल फ्री नंबर में UMNS लिखकर भेजना होगा।
  • आप SMS. के माध्यम से अपने अकाउंट की क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट दोनों प्राप्त कर सकते हैं।

यह एक अच्छी विधि है जिसके माध्यम से आप बड़े ही आसानी से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे साथ ही इसके मिनी स्टेटमेंट को भी प्राप्त कर पाएंगे।

#5. USSD Code के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?

आप सभी के पास एक यूएसएसडी कोड का भी ऑप्शन होता है हालांकि इसको बहुत कम ही लोग जानते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि आप यूएसएसडी कोड के माध्यम से भी अपने अकाउंट का बैलेंस बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं।

हम आपको बता दें यदि आपके पास Android phone या smartphone नहीं है या आपने net banking में रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया है तब भी आप USSD Code का इस्तेमाल कर अपने बैंक बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं।

  • यदि आपके पास कीपैड फोन हैं एंड्राइड फोन नहीं है तो आप अपने कीपैड फोन के माध्यम से भी बैलेंस इंक्वायरी कर सकते है।
  • बस अपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के माध्यम से बैंक द्वारा जारी USSD code डायल करना होगा।
  • bank के द्वारा जारी USSD code *99#
  • इस नंबर में आप कॉल करेंगे तो bank द्वारा आपके अकाउंट की डिटेल्स बता दी जाएगी।

#6. Union Bank ऑफ इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?

Union Bank ने अपनी वेबसाइट पर कई सारी ऐसी सुविधाओं को जारी किया है जोकि कस्टमरो के लिए काफी ज्यादा लाभदायक है इस वेबसाइट के माध्यम से ग्राहक बैलेंस पूछताछ, फंड आवंटन, एनएफटी, आईएमपी, बिल भुगतान, क्रेडिट कार्ड बिल, जैसे अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे में यदि आपने नेट banking account के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तब आप नेट banking account में खाता इनकार खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, यह सारी सुविधाएं आपको Union Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएंगे।

#7. मोबाइल ऐप्स के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?

यदि ग्राहक चाहे तो वह मोबाइल ऐप्स के माध्यम से भी मोबाइल Banking की सुविधा प्राप्त कर सकता है जिसके लिए उसे कुछ निम्नलिखित प्रक्रियाओं को जानना होगा और उसे पूरा करना होगा तो आइए जानते हैं Union Bank ऑफ इंडिया मोबाइल ऐप्स की प्रक्रिया को,

  • Union Bank द्वारा जारी एप्स को ग्राहक जब चाहे तब डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही यदि उन्हें मोबाइल banking की सुविधा का लाभ उठाना है तो इसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • Union Bank द्वारा जारी एप्लीकेशन को आप Android और IOS डिवाइस दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही अपने स्मार्टफोन पर बड़े ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • इन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको एप्लीकेशन में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होता है।
  • रजिस्टर करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होता है जिसमें bank द्वारा ओटीपी भेजा जाता है।
  • उस OTP को इंटर कर अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।
  • एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप इसमें लोगिन कर अपने मोबाइल bankिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट के साथ-साथ हर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

यदि आपने अभी तक अपने मोबाइल banking सेवाओं को शुरू नहीं किया है और ना ही इस पर रजिस्ट्रेशन किया है तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर नेट banking के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके पश्चात आपको जल्द ही मोबाइल आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा जिसके माध्यम से आप लॉगइन कर मोबाइल banking की सुविधा का उपयोग कर पाएंगे।

#8. U – mobile Application के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?

U – mobile App, bank द्वारा जारी किया गया एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से ग्राहक अपने account का balance इंक्वायरी बड़े ही आसानी से कर सकते हैं इसका उपयोग कर मिनी स्टेटमेंट के साथ-साथ कई ऐसी सुविधा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो निम्नलिखित हैं।

  • इस एप्लीकेशन की सहायता से आप account स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
  • अपने account या Union Bank account से किसी भी अन्य bank खाते में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इस ऐप से चेक बुक रिक्वेस्ट bank में भेज सकते हैं।
  • लोन रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
  • मोबाइल रिचार्ज भी किया जा सकता है।
  • मूवी टिकट बुक करें।
  • IMPS का उपयोग कर ट्रांजैक्शन करें।
  • फ्लाइट टिकट भी इस ऐप से बुक की जा सकती है।

इस एप्लिकेशन का उपयोग आप बहुत सारे फीचर्स एक साथ पा सकते हैं इसलिए यह एप्लीकेशन बहुत ज्यादा उपयोग की जाने वाली एप्लीकेशन में से एक है।

FAQ

Q : Union Bank Ka Balance Check Karne Ka Number कौनसा है?

Ans : 09223008586 

Q : Union Bank Of India Helpline Number क्या है ?

Ans : 1800222244 

निष्कर्ष :-

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें? साथ ही मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी को बताया है आशा करते हैं यह जानकारी आप सभी के लिए लाभदायक रही होगी।

हमने आपको कई सारी विधियों की जानकारी दी है जिसके माध्यम से आप अपने account का  balance check कर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं आपको इन सभी विधियों में से कौन सी विधि सबसे अच्छी लगी और आपके लिए कारागार साबित हुई है।

हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा यह लेख यदि आपके लिए लाभदायक रहा हो तो इसे अपने अन्य सभी मित्रों तक जरूर पहुंचाएं जिससे उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके।

Related Articles :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment