Bank Balance Check Number | बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है?

Bank Balance Check Number : यहाँ इस लेख में आपको बताएँगे की बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है? भारत देश में बढ़ती डिजिटलाइजेशन की दुनिया में आज हर छोटे बच्चों से लेकर बड़े व्यक्तियों के पास खुद का बैंक अकाउंट है।

जिसमें वह बराबर ट्रांजैक्शन करते हैं और ऐसे में बैंक के customer भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में हर खाताधारक को बैंक द्वारा physically सुविधा मिल पाना थोड़ा मुश्किल सा है क्योंकि बैंक में एक सीमित जगह, सीमित कर्मचारी होते हैं।

लेकिन Customer की बात की जाए, तो गिनती कर पाना मुश्किल होता है ऐसे हालात में सभी को physically रूप से सुविधा देना बैंक वालों के लिए असंभव सा है, फिर बैंक सभी तक अपनी सुविधा को पहुंचाने और लोगों के मत को जानने के लिए क्या करें?, तब Bank अपने सभी कस्टमरो के लिए Bank Helpline number और Toll free number और Customer care number जारी किया है जिसकी जानकारी हमने नीचे प्रस्तुत की है।

बैंक सभी customers को सामान्य नजर से देखती है जिसमें वह सभी के लिए सामान्य complain number और helpline number या enquiry number जारी की है जिसमें customer call कर अपनी इच्छा प्रगट कर सकते हैं साथ ही हम आपको बता दें कि हर अलग-अलग bank अपने सभी customers के लिए अलग-अलग नंबर जारी करता है।

जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने Bank Balance Check कर सकते हैं यानी आप के खाते में कितना पैसा है इसका पता लगा सकते हैं इतना ही नहीं आप बैंको द्वारा जारी Bank Customer Care Number 2024 के माध्यम से बैंको की सीमाओं की जानकारी साथ ही उनका लाभ bank helpline number की सहायता से पता कर सकते हैं।

आज का यह लेख आप सभी के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है कभी-कभी bank अकाउंट संबंधित कुछ ऐसी भी समस्या आ जाती है जिसे हम खुद solve नहीं कर पाते, ऐसे में आप bank customer care number में call कर अपनी समस्या प्रकट कर सकते हैं साथ ही और भी सुविधाएं उपलब्ध है।

जिसे आप जान सकते हैं इसलिए आप सभी इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें तब आप सभी बैंको का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है? जान जाएंगे।

Bank Balance Check Number

बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है?

सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि हर बैंक अपने कस्टमर ओं के लिए अलग-अलग नंबर जारी करता है चाहे वह बैंक बैलेंस चेक करने के लिए हो या फिर कंप्लेंट नंबर हो या हेल्प लाइन नंबर हो हर बैंक की अपनी एक अलग पहचान है इसलिए वह अपने नंबर को भी अलग रखता है।

इस सुविधा को बैंक ने भारत के डिजिटलाइजेशन को देखते हुए शुरू किया है जिसमें आप सभी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं हर बैंक अपना एक अलग Toll free नंबर जारी करता है जिसकी जानकारी आज हम आपको इस लेख में देंगे, हम कई सारे बैंकों की सूची प्रस्तुत करेंगे उसमें से आप अपने बैंक का नंबर निकाल कर अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं

All Bank Balance Check Number/Enquiry Toll Free Number

बैंक द्वारा बैलेंस इंक्वायरी के लिए Toll free नंबर जारी किए गए हैं जिसके माध्यम से कस्टमर अपने खाते का बैलेंस घर बैठे चेक कर सकते हैं बैलेंस चेक करने की दो विधियां हैं।

पहले तो आप SMS भेज कर, दूसरा कॉल के माध्यम से भी आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं जिसके लिए Toll free नंबर निम्नलिखित है।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें

#.1 SBI Bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 09223766666
  • Mini statement – 1800 11 2211

#2. Punjab National Bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 1800 180 2222
  • Mini statement – 1800 180 2222

#3. Karnatak bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 0802 202 1500
  • Mini statement – 1800 425 1449

#4. Corporation bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 1800 425 3555
  • Mini statement – 09289792897

#5. ICICI Bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 1860 120 7777
  • Mini statement – 09289792897

#6. United bank of India Toll Free Number

  • Balance enquiry – 0901 543 1345
  • Mini statement –

#7. State bank of India Toll Free Number

  • Balance enquiry – 0922 3766 666
  • Mini statement – 0922 3866 666

#8. Bandhak Bank of India Toll Free Number

  • Balance enquiry -1800 2588 181
  • Mini statement – 922 3011 000

#9. Bhartiya Mahila Bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 011 4747 2100
  • Mini statement – 0921 2438 888

#10. Indian Bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 1800 425 00000
  • Mini statement – 092 895 92895

#11. IDBI Bank Toll Free Number

  • Balance enquiry -1800 8431 122
  • Mini statement – 1800 8431 133

#12. Andhra Bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 0922 3011 300
  • Mini statement –

#13. Allahabad Bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 092 2415 0150
  • Mini statement – 092 2415 0150

#14. Bank of Baroda Toll Free Number

  • Balance enquiry – 092 2301 1311
  • Mini statement – 846 8001 122

#15. Central Bank of India Toll Free Number

  • Balance enquiry – 0922 225 0000
  • Mini statement – 09555 144n441

#16. City Bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 1800 425 2484
  • Mini statement – 0988 075b2484

#17. Axis Bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 18004 195 959
  • Mini statement – 1800 4196 969

#18. Yes Bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 09 2239 20000
  • Mini statement – 092 2392 1111

#19. Canara Bank Toll Free Number

  • Balance enquiry – 090 1548 3483
  • Mini statement – 090 1573 4734

#20. Union Bank of India Toll Free Number

  • Balance enquiry – 1800 222 244
  • Mini statement – 1800 222 244

बैलेंस इंक्वायरी Toll Free नंबर के माध्यम से आप अपने बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कॉल कर सकते हैं साथ ही हम आपको बता दें, कि इसी नंबर के माध्यम से आप चाहे तो SMS के माध्यम से भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इस नंबर के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना बहुत ही सरल है साथ ही साथ हम आपको बता दें कि इस नंबर से अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस सुविधा को अपने बैंक में जाकर activate करवाना होगा और अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाना होगा, तभी आप Toll free नंबर की सहायता से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

मिनी स्टेटमेंट वाले नंबर से आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं हम आपको बता दें कि मिनी स्टेटमेंट में आप अपने पुराने 10 ट्रांजैक्शन ही देख सकते हैं और आप चाहे तो इसका प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं मिनी स्टेटमेंट के लिए हमने ऊपर नंबर दिया हुआ है आशा करते हैं यह आपके लिए उपयोगी होगा।

निष्कर्ष :-

आज हमने आप सभी को बैंक बैलेंस चेक करने वाला नंबर की जानकारी दी है जिसमें हमने 20 ऐसे बड़े बैंक को प्रस्तुत किया है जिसमें आप बड़े ही आसानी से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

साथ ही बैलेंस इंक्वायरी वाले नंबर को डायल करके आप कॉल के माध्यम से और मैसेज करके SMS के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आपका अकाउंट किस बैंक में है?, हमें कमेंट करके जरूर बताएं, तथा हमारे द्वारा प्रस्तुत यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा हो तो अपने अन्य सभी दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों तक जरूर पहुंचाएं जिससे उन्हें भी इस toll free नंबर से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

Related Articles :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment