Yo WhatsApp Download Kaise Kare 2024 | यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

Yo WhatsApp Download 2024 : आज के समय मे Yo Whatsapp की बड़ी डिमांड चल रहा है सभी लोग जानना चाहते है की Yo WhatsApp Download कैसे करें? अगर आप Yo Whatsapp Download करना चाहते है तो आप सही जगह पर है इस पोस्ट में यो व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करें, इनस्टॉल कैसे करें और इसके अलावा यो व्हाट्सएप्प उपडेट कैसे करें इससे जुडी जानकारी बताने वाले है। 

आज सभी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले व्हाट्सप्प  के आदि हो जाए अब किसी भी व्हाट्सप्प  फ्रेंड से कोई बात या डेटा शेयर करना है तो अपने तो अपने अंगुलियों से सारा काम हो जाता है व्हाट्सप्प  दुनिया भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाले मैसेजिग एप्प है जिसे आज हर एंड्राइड फोन चलाने वाला व्यक्ति इस्तेमाल करता है। 

इन्टनेट की दुनिया में व्हाट्सप्प  आने के बाद लोगो को काम करने का तरीका भी दिया है पहले के समय में बिजनेस करने वाले लोग अपने ग्राहकों से जुड़ने के लिए कॉल करके समझाना पड़ता था आज वही बिजनेस व्हाट्सप्प  की मदद से प्रोडक्ट्स दिखाने के साथ साथ अपने कस्टमर से बात भी कर सकते है लेकिन व्हाट्सप्प  में सभी चीजे तो सही है। 

लेकिन कुछ तो फीचर्स मिस्सिंग है जो व्हाट्सप्प  इस्तेमाल करने वाले यूजर्स चाहते है जैसे की- किसी का भी व्हाट्सप्प  स्टेट्स विडियो गैलरी में डाउनलोड करना, ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखना, डिलीट हुआ मैसेज पढना आदि फीचर्स व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोग मीस करते है। 

लेकिन मै आपको बता दू की इसी तरह के अनेको फीचर्स आपको Yo Whatsapp Mod App में दिखने को मिल जाता है इन्टरनेट पर बहुत सारी व्हाट्सप्प  का मोड एप्प मौजूद है जिन्हें लोग खूब इस्तेमाल कर रहे है जिनमे सबसे ज्यादा यो व्हाट्सप्प  और Yoव्हाट्सप्प  को अधिक पसंद किया जा रहा है आइये आपको हम बताते है की Yo Whatsapp Download और Update कैसे किया जाता है।

Yo Whatapp Download

Yo WhatsApp क्या है?

Yo Whatsapp एक एंड्राइड Modded Messaging App है इसमें बहुत सारे ऐसे फँसन है जो आपको व्हाट्सएप्प के ऑफिसियल एप्प में देखने को नही मिलेगा यो व्हाट्सएप्प में बहुत सारे बेहतरीन टूल्स है जिससे आप किसी का भी व्हाट्सएप्प स्टेट्स आसानी से डाउनलोड कर सकते है, डिलीट मैसेज पढ़ सकते है, थीम बदल सकते है इसके अलावा बहुत सारे मॉडर्न फँसन है। 

यो व्हाट्सप्प  को  Yousef Al Basha Developer द्वारा बनाया गया है इसी मोड़ एप्प के नाम के आधार पर Yo Whatsapp नाम रखा गया है मोड़ एप्प का मतलब होता की किसी भी पहले से मौजूद एप्प में कुछ कारीगरी करके एक नया एप्प बनाना और उसे नये फीचर ऐड करना है इसी को मोड एप्प कहा जाता है। 

यो व्हाट्सप्प  में कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है जो नर्मल व्हाट्सएप में देखने को नहीं मिलते है लेकिन अगर आप सुरक्षा की करें तो व्हाट्सएप ऑफिसियल बेस्ट है हम यो व्ह्त्सप्प्प के सिक्युरिटी और प्राइवसी के बारे में कुछ नही कह सकते है।

आप इसे अपने रिस्क पर इस्तेमाल कर सकते है यो व्हाट्सएप में ऑफिसियल व्हाट्सएप्प से ज्यादा फीचर होता है जिसके कारण लोगों का इसके प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है।

Yo WhatsApp Download Kaise Kare

किसी भी एंड्राइड एप्प को डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड पड़ता है लेकिन आपको बता दे की Yo Whatsapp प्लेस्टोर पर मौजूद नहीं है क्योकि यह प्लेस्टोर के कुछ नियमों का उल्लंघन करता है इसी के कारण आप प्लेस्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते है Yo Whatsapp Download आप गूगल से कर सकते है। 

App NameYo WhatsApp APK
Versionv21.33
Size50.6 MB
Downloads400,000+
Category Messaging
RequirementAndroid 4.0+
Last Updated1 day ago

अगर आप पहले से ऑफिसियल व्हाट्सएप्प इसेमाल करते है और अब Yo Whatsapp इस्तेमाल करना चाहते है तो पहले आपको Official Whatsapp का बैकअप तैयार कर लेनी चाहिए ताकि बैकअप के होने से हम अपनी चैट को बाद में फिर से अपने व्हाट्सएप्प डेटा को यो व्हाट्सएप्प में  रिस्टोर कर सके। 

Yo Whatsapp Download करने से पहले Official Whatsapp को अपने फोन से Uninstall करना होगा इसके बाद आप Yo Whatsapp Download करके इनस्टॉल कर सकते है Yo Whatsapp कैसे  डाउनलोड किया जाता है इसके बारे में निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें। 

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर ओपन कर ले और गूगल सर्च में “Yo Whatsapp Apk Download” लिखकर सर्च करें। 

Step-2. अब गूगल सर्च रिजल्ट में आई सबसे पहली वेबसाइट को ओपन करें। 

Step-3. वहां आपको Yo Whatsapp Download करने का बटन दिख जाएगा उस पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

Disclaimer

अगर आप इस तरह का मोड एप्प इस्तेमाल करना पसंद करते है तो आपको बता दे की भारतीय कानून के तहत किसी भी ओरिजनल कंटेंटकी Piracy करना एक दण्डनीय अपराध है औऱ हम इस तरह किसी भी एप्लीकेशन का पूर्ण रूप से विरोध करते है यह जानकारी सिर्फ आपको Apps के बारे में बताने के लिए है।

Yo WhatsApp Install कैसे करें?

किसी भी प्लेस्टोर से डाउनलोड किया हुआ एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल करना आसान होता है क्योकि प्लेस्टोर से एक क्लिक में एप्प डाउनलोड के साथ साथ फोन में इनस्टॉल भी हो जाता है। 

लेकिन किसी भी गूगल से डाउनलोड किया हुआ एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल करना थोडा नये लोगो के लिए मुश्किल हो सकता है आइये Yo व्हाट्सएप्प को इनस्टॉल कैसे किया जाता है इसके बारे जानते है।

Step-1. Yo व्हाट्सएप्प सफलतापूर्वक डाउनलोड होने के बाद एप्प के बाद क्रोम ब्राउजर में ऊपर दाये ओर तीन डॉट पर क्लिक करके Downloads के सेक्सन में जाए। 

Step-2. अब यहाँ आपको Yo Whatsapp डाउनलोड किया हुआ फाइल मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

Step-3.  इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन Cancel और Install देखने को मिलेगा आपको आपको इनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step-4. अब “Install unknown apps” का सेक्सन खुल जायेया उसे “Allow form this source” को इनेबल कर देना है।

Step-5. अगर आप रेड्मी का फोन इस्तेमाल करते है तो आपको 10 सेकेण्ड Wait करना होगा फिर “I’am awara of the risk..” के ऑप्शन में टिक करके OK के बटन पर क्लिक कर देना है।

इतना करने के बाद Yo Whatsapp आपके फोन में इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।

Yo WhatsApp पर Account कैसे बनायें?

अगर आप यो व्हाट्सएप्प पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो आपको इसे इनस्टॉल करने में कुछ परेशानी हो सकती है अगर आपके फोन में पहले से कोई और व्हाट्सएप्प एप्प है तो उसे डिलीट कर दीजिये उसके बाद निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें। 

Step-1. सबसे पहले यो व्हाट्सएप्प को ओपन कीजिये। 

Step-2. उसके बाद AGREE AND CONTINUE के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

Step-3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

Step-4. फिर Ok के बटन पर क्लिक कर दें और फिर दो ऑप्शन दिखाई देंगे NOT NOW और CONTINUE आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।-

Step-5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जो ऑटोमैटिक डीडेक्ट कर लेगा। 

Step-6. फिर Not Now और Continue का ऑप्शन दिखाई देगा आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

Step-7. आपसे कुछ पर्मिसन Allow करने को कहा जाएगा सभी पर्मिसन Allow कर दें।

Step-8. इसके बाद आपको “Type your name here” के सेक्सन में अपना नाम डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

इतना स्टेप्स को फॉलो करने के बाद सफलतापूर्वक यो व्हाट्सएप्प पर आपका एकाउंट बन जाएगा। 

Yo WhatsApp Update कैसे करें?

किसी भी एप्प को इस्तेमाल करना ही जरुरी होता बल्कि समय समय पर उपडेट आने पर उसे उपडेट करना बहुत जरुरी होता है किसी भी एप्प में उपडेट कुछ न कुछ और अच्छा करने के लिए लाया जाता है।

वैसे तो प्लेस्टोर से डाउनलोड किया हुआ एप्प को हम प्लेस्टोर पर जाकर एप्प उपडेट कर देते है लेकिन बात यहाँ आती है की गूगल से डाउनलोड किया हुआ विडमेट एप्प इनस्टॉल कैसे करें तो आइये इसके बारे में जानते है।

Step-1. सबसे पहले Yo Whatsapp ऐप्प को ओपन कर ले और ऊपर दाये ओर ऑप्शन पर क्लिक करें तीन डॉट पर क्लिक करके Yo Setting के ऑप्शन पर जाएँ। 

Step-2. अब आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे लेकिन आपको Upgrade Yo वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-3. फिर इसके बाद Check For Updates के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद Automatic Yo Whatsapp का नया वर्जन अपने फोन में इनस्टॉल हो जाएगा।

Yo WhatsApp Features 

Yo WhatsApp में अगर हम फीचर्स की बात करें तो इसमें नॉर्मल व्हाट्सएप्प से कई गुना ज्यादा फीचर उपलब्ध है जो आपको नॉर्मल व्हाट्सएप्प में देखने को नही मिलता है इसे चलाने के अलग हो मजा है यो व्हाट्सएप्प में दिया गया बेहतरीन फीचर्स जो निम्नलिखित है।

1. Send Photo Without Down Quality

इस फँसन में खास बात यह हैं कि अगर आप नर्मल व्हाट्सएप्प पर इमेज शेयर करते है तो इमेज की क्वालिटी कम हो जाती है पर इस यो व्हाट्सएप्प में ऐसा देखने को नही मिलता है जिस जगह पर हम इमेज शेयर करते है वहां पर इमेज की क्वालिटी काफी बेहतरीन होती है।

2. Font Change

काफी लोगो को तरह तरह के फॉन्ट स्टाइल यूज करना पसंद होता है ये ऑप्शन उन लोगो के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है इसमे आप Text का तरह तरह का फॉन्ट लगा सकते है। 

3. Apply Theme

आपको बता दे कि यो व्हाट्सएप्प में अनेकों थीम मिल जाते है जो अपने चैट वाली बैकग्राउंड में आसानी से लगा सकते है जो देखने मे काफी खुबसूरत ओर आकर्षित लगता है यहाँ आपको कई सारे अलग अलग कैटेगरी का थीम मिल जाता है अपनी पसंद के हिसाब से लगा सकते है।

4. Security Feature

यह फीचर काफी कमाल का है बहुत सारे लोग व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के लिए कई सारे बाहरी एप्प का इस्तेमाल करते है लेकिन यो व्हाट्सप्प  में पहले से ही सिक्यूरिटी फीचर दिया जिसके माध्यम से एप्प   फिंगरप्रिंट लॉक और पासवर्ड आसानी से लगा सकते है। 

5. Status Downloading

आप जब किसी का व्हाट्सएप्प स्टेट्स देखते है तो आपका भी अच्छा होता है कि दूसरे का स्टेट्स कैसे डाउनलोड करें लेकिन ऑफिसियल व्हाट्सएप्प में ये फीचर उपलब्ध नही है बल्कि यह फीचर यो व्हाट्सएप्प में मौजूद है यो व्हाट्सएप्प में आप किसी का भी स्टेट्स आसानी से अपने गैलेरी में डाउनलोड कर सकते है।

6. Anti Delete Message

व्हाट्सएप्प में कोई मैसेज करता है फिर उसी वक्त डिलेट कर देता है जिससे आप सोचने लगते है कि सामने वाला कौन सा मैसेज भेजा था लेकिन अगर आप यो व्हाट्सएप्प यूज करते है तो इसमे किसी भी प्रकार का मैसेज डिलेट करने का ऑप्शन नही मिलता है। 

7. Blue Tick & Second Tick Option

यह फीचर थोड़ा ज्यादा ही अड्वान्स है इस ऑप्शन से आप अपने सामने वाले को अपने इच्छानुसार बनाना चाहते है कि मैसेज दिखा या नही इस फँसन  द्वारा Blue Tick या Second Tick को हाइड कर सकते है।

8. Without Save Number Send Message

इस ऑप्शन बड़ा ही फायदेबंद है ऑफिसियल व्हाट्सएप्प में किसी के पास व्हाट्सएप्प से जुड़ने के किये आपको उनका नम्बर सेव करना पड़ता था पर इसमे ऐसा कुछ नही नही है यो व्हाट्सएप्प में आप बिना नम्बर सेव किये किसी से व्हाट्सएप्प पर आसानी से जुड़ सकते है और इमेज, वीडियो आदि चीजें शेयर भी कर सकते है।

9. Send Any Type Big Files

यो व्हाट्सएप्प ये फीचर काफी अच्छा लगता है इसमे आप इतनी भी बड़ी फिलईल्स आसानी से भेज सकते है जबकि ये चीज आपको नर्मल व्हाट्सएप्प में देखने को नही मिलता है।

10. DND Mode Option

पहले जानते है DND का मतलब Do Not Disturb मतलब अगर आप कोई कार्य कर रहे हैं तो आपको कोई परेशान न करें जैसे कि अगर आप अपने मोबाइल में कोई जरूरी कार्य कर रहें है और आपको कोई बार-बार मैसेज करके डिस्ट्रप कर रहा है तो इस फँसन को ऑन करने के बाद मैसेज आना बंद हो जाता है ओर आप अपना काम अच्छी तरह से कर सकते है।

11. Hide Recording Microphone

इस फीचर से आप चैट के समय मैसेज को बोलकर रिकॉर्ड कर सकते है और सामने वाले बन्दे को दिखेगा भी नहीं रह काफी कमाल फीचर दिया है। 

Difference Between Yo Whatsapp & Official Whatsapp

FEATURESYO WHATSAPPOFFICIAL WHATSAPP
Hide Online StatusX
Airplane ModeX
Add Custom Fonts/StickersX
Status Character LengthMaximum 255Maximum 139
Themes SupportedX
DND ModeX
Freeze Last SeenX
Disable Forwarded TagX
Disable/Customize CallingX
Anti-Delete Status/MessagesX
Security LockX
Fully CustomizeX

क्या Yo WhatsApp का इस्तेमाल करना सेफ है?

जब इन्टरनेट से डाउनलोड किया किसी भी एप्प से सुरक्षा की बात आती है तो बहुत सारे लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते है उन्हें लगता है की इससे क्या फर्क पड़ता है कोई भी एप्प हमारा डेटा चुराकर क्या कर लेगी अगर आप भी इस तरह का विचार रखते है तो तो हमारी इस बात को ध्यान से पढ़िए।

 एक्स्पर्ट्स का कहना है की इस तरह के मोड व्हाट्सप्प  हमारे हमारे मोबाइल फोन के सभी डेटा को अपने सर्वर पर स्टोर करके रखते है और उसका गलत इस्तेमाल करते है लेकिन यह बात कितनी सच्ची है इसका अभी पुष्टि नहीं हुआ है।

FAQ

Q : क्या Whatsapp से अच्छा Yo Whatsapp है?

Ans : अगर फीचर्स के मामले में देखा जाए तो नर्मल व्ह्त्सप्प्प से कई ज्यादा यो व्हाट्सएप्प में फीचर्स देखने को मिल जाते है यो व्हाट्सएप्प में ऐसे ऐसे कमाल के फीचर्स है जिसकी जरूरत हर एक व्हाट्सएप यूज करने वाले लोग को पड़ती है। 

Q : यो व्हाट्सप्प कैसे डाउनलोड करें?

Ans : यो व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर “Yo Whatsapp Apk Download” लिखकर सर्च करें और गूगल सर्च रिजल्ट में आयी सबसे पहली या दूसरी वेबसाइट से Yo Whatsapp Download कर सकते है।

Q : क्या Yo Whatsapp इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

Ans : बहुत सारे लोग किसी थर्ड पार्टी एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल करने से डरते है लेकिन आपको बता दे की यो व्हाट्सएप में किसी भी तरह का मैलवेयर देखने को नहीं मिला है इसलिए यह बिलकुल सेफ माना जाता है। 

Q : यो व्हाट्सएप को किसने बनाया है?

Ans : यो व्हाट्सप्प को Yousef Al-Basha ने बनाया है।

Q : यो व्हाट्सएप को किस देश का है?

Ans : यो व्हाट्सएप Iraq देश का एप्प है जो कि ऑफिसियल व्हाट्सप्प का एक मोड वर्जन है।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

इसे भी पढ़े – 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment