बंद एटीएम कार्ड को कैसे चालू करें? 2024

बंद एटीएम कार्ड को कैसे चालू करें? : कभी-कभी हमारे द्वारा बैंक में ATM अप्लाई करने पर ATM Card तो मिल जाता है पर उस कार्ड को ज्यादा लंबे तक समय तक उपयोग ना करने पर वह बैंक द्वारा ब्लाक कर दिया जाता है यह तो रहा पहला कारण ऐसे बहुत से कारण है जो हम आपको नीचे बताएंगे।

जिसके कारण ATM Card block हो जाते हैं पर ब्लाक करना तक तो सब कुछ आता है को आता है लेकिन दोस्तों जब बात आती है बंद ATM Card को चालू करने की तब बात बिगड़ जाती है क्योंकि यह काम बहुत ही कम लोगों से आता है इसलिए दोस्तों आज का यह लेख बंद एटीएम कार्ड को कैसे चालू करें? इस टॉपिक के ऊपर है।

दूसरा कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि आप कहीं बाहर जा रहे और रास्ते में आपका पर्स चोरी हो जाए जिसमें आपने अपने ATM Card को रखा था या फिर गलती से आपका ATM Card खो जाए ऐसी हालत में आप के दिमाग में क्या आएगा?,

आप सोचेगे की जल्द ही अपने ATM को block करदे, और हमारी माने तो इस ATM Card को ब्लाक किए बिना छोड़ना भी नहीं चाहिए क्योंकि इससे आपके खाते में पैसे भी निकलने की संभावना होती है। इसलिए आप अपने ATM Card को block अवश्य करें और फिर बैंक जाकर नए ATM के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन मान लीजिए दोस्तों आपका ATM Card जिसे आपने block कर दिया था, वह आपको अचानक से मिल जाए। तब आप क्या करेंगे आखिर कैसे अपने इस खोए हुए ATM Card को वापस unblock करेंगे तो दोस्तों अपने ATM Card को block करने की जितनी भी विधि है सभी को आज हम इस लेख के माध्यम से बताएंगे।

बंद एटीएम कार्ड को कैसे चालू करें

बंद एटीएम कार्ड को कैसे चालू करें?

दोस्तों यदि आपका भी ATM Card बंद हो गया है या ब्लाक हो गया है या फिर आपने स्वयं ही इस ATM Card को block करवाया है तब यदि आप अपने ATM Card को वापस, पुनः unblock करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी विधियों के बारे में बताएंगे, जिसके माध्यम से आप अपने block ATM Card को वापस से unblock कर पाएंगे और पुनः एक बार उपयोग कर पाएंगे।

कभी-कभी लोगों के पास ऐसी कंडीशन आ जाती है कि उनका खोया हुआ ATM Card वापस उन्हें मिल जाता है या फिर उनका ATM Card रखे रखे घर में बिना यूज किए ब्लाक हो जाता है तब भी लोग इसे unblock करने के लिए सोचते हैं तो उनके पास कुछ विकल्प बसते हैं जिसके माध्यम से वह अपने ATM Card को unblock कर सकते हैं। अगर इन विकल्पों का उपयोग करने के बाद भी ATM Card unblock नहीं होता तब आपको पुनः दूसरा ATM Card के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़े – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें

बंद एटीएम कार्ड को चालू करने की विधि निम्नलिखित है।

  • Application के माध्यम से बंद ATM Card को चालू करने की विधि।
  • SMS के माध्यम से बंद ATM Card को चालू करने की विधि।
  • Customer care के द्वारा ATM Card को चालू करने की विधि।

यह तीन विधि है जिसके माध्यम से आप अपने ATM Card को वापस एक बार unblock कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यदि इन विधि का उपयोग करने के बाद भी आपका ATM Card unblock नहीं होता है। तब आपको पुनः दूसरा ATM Card के लिए बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा।

#1. Application के माध्यम से बंद एटीएम कार्ड को कैसे चालू करें?

यदि आप application के माध्यम से अपने block ATM Card को unblock करना चाहते हैं तो इस विधि को हमने नीचे क्रमबद्ध रूप से अच्छे से बताया हुआ है जिसके माध्यम से आप अपने ATM Card को unblock करके पुनः उपयोग में ले सकते हैं तो आइए इसकी पूरी विधि को जानते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन ओके गूगल प्ले स्टोर application में जाना होगा और वहां जाकर Yono Lite SBI सर्च करना होगा।
  • सर्च करने के बाद आपके सामने सबसे ऊपर जो application दिखाई देगी उस पर click करके, डाउनलोड कर ले।
  • ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर ले।
  • अब आपको इस application को अपने मोबाइल फोन में ओपन करना है जिसके ओपन होने के बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर login वाली बटन में click करना है।
  • click करने के बाद आप application में लॉगिन हो जाएंगे, लॉगइन होने के पश्चात आपको application में service पाली ऑप्शन में click करना है।
  • सर्विस वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको debit card hostlisting मीनिंग का एक विकल्प दिखाई देगा या ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस विकल्प में आपको click करना है click करने के बाद आपसे आपका account number, card number मांगा जाएगा उसे डालकर सेलेक्ट कर दें।
  • सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने कार्ड को unblock करने का कोई एक कारण देना होगा जिसे आप अपने कौशल अनुसार डाल दें।
  • करने के बाद आपको submit वाले विकल्प में click कर देना है।
  • अब बैंक द्वारा आपके एक अकाउंट नंबर में रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP भेजा जाएगा उसे आपको निश्चित जगह में डालकर Confirm के विकल्प में click कर देना है।
  • कंफर्म के विकल्प में click करने के बाद यह सभी प्रक्रिया आपकी पूरी हो जाएगी जिसके बाद आपका ATM पुनः एक बार फिर से चालू हो जाएगा।

इस प्रकार दोस्तों आप इस ऐप की सहायता से अपने block ATM Card को पुनः unblock कर सकते हैं और फिर से अपने ATM Card को उपयोग में ले सकते हैं।

#2. SMS के माध्यम से बंद एटीएम कार्ड को कैसे चालू करें?

दोस्तों यदि आप application की सहायता से अपने block ATM Card को unblock नहीं कर पा रहे हैं या इस application को उपयोग करने में आपको किसी भी प्रकार की समस्या जा रही है। तब आप इस SMS के माध्यम से बंद ATM Card को चालू करने की विधि का उपयोग कर सकते हैं और अपने बंद ATM Card को पुनः एक बार शुरू कर सकते हैं।

बहुत से ऐसे लोग भी होते है जो नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते और इसका इस्तेमाल करना पसंद भी नहीं करते ऐसी सिचुएशन में आप अपने बंद ATM Card को कैसे शुरू करेंगे कैसे अपने block ATM Card को unblock करेंगे तब आपके सामने एक दूसरा विकल्प आता है कि आप SMS के माध्यम से अपने बंद ATM Card को शुरू करें।

SMS के माध्यम से बंद ATM Card को शुरू करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना अति आवश्यक है तभी आप अपने ATM Card को SMS के माध्यम से unblock कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े – मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकाले

SMS के माध्यम से बंद ATM Card को Unblock करने की विधि निम्नलिखित है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में आना है।
  • आने के बाद आपको मैसेज बॉक्स में एक मैसेज टाइप करना होगा और अपने ATM Card के लास्ट 4 डिजिट को भी दर्ज करना होगा जो कुछ इस प्रकार है।
  • उदाहरण के लिए – Unblock 7789
  • आपका अपने मैसेज बॉक्स में सबसे पहले unblock < फिर इस पर भेज देना है और कार्ड का लास्ट 4 नंबर > डालने के बाद फिर स्पेस देना है।
  • फिर आपको इस मैसेज को बैंक द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 567676 पर भेज देना है।
  • जैसे ही आप अपने मैसेज को इस नंबर में भेजते हैं जिसके कुछ समय पश्चात आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में बैंक द्वारा सारी जानकारी भेज दी जाएगी।
  • और यदि आपका यह ATM Card unblock करने लायक होगा तो बैंक द्वारा उसे unblock भी कर दिया जाएगा।
  • बैंक द्वारा block – unblock करने ना करने, दोनों कंडीशन में आपको इंफॉर्मेशन प्रदान की जाएगी।

दोस्तों इस प्रकार आप s.m.s. के माध्यम से अपने बंद ATM Card को unblock कर पाएंगे और उसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

#3. Customer Care के द्वारा ATM Card को चालू कैसे करें?

आप सभी के पास एक तीसरा ऑप्शन भी होता है जिसके माध्यम से आप अपने ATM Card को unblock कर सकते हैं जो कि customer care का होता है आप चाहे तो customer care से डायरेक्टली बात करके भी अपने block ATM Card को unblock करवा सकते हैं।

आप चाहे तो customer care से अपनी सारी समस्याओं को बता सकते हैं साथ ही उससे इसका हल भी पूछ सकते हैं बैंक द्वारा customer care की सुविधा सभी लोगों के लिए शुरू की गई है जिसके माध्यम से वह बैंक से संबंधित हो रही सभी समस्याओं के निवारण के लिए customer care में कॉल करके पूछ सकते हैं।

उसी समस्या में से एक है कि block हुए ATM Card को हम पुनः unblock कैसे करें?,तो आइए दोस्तों जानते हैं customer care के माध्यम से आप अपने block ATM Card को unblock किस प्रकार करवा सकते हैं।

Customer Care में कॉल करके अपने block ATM Card को unblock करने की विधि निम्नलिखित है।

  • सबसे पहला काम आपको यह करना होगा कि आपका ATM किस बैंक का है उस बैंक के customer care नंबर को निकालना होगा।
  • सभी बैंक के customer care नंबर आपको गूगल में अपलोड मिलेंगे।
  • अब आपको उस customer care नंबर मे कॉल करना होगा।
  • यह जरूरी नहीं है कि आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से या किसी अन्य नंबर से कॉल कर रहे हैं आप customer care में कॉल unregister नंबर से भी कर सकते हैं।
  • कॉल करने के बाद कुछ समय पश्चात आपकी कॉल customer care से कनेक्ट कर दी जाएगी जिससे आप अपनी सारी समस्या को बता सकते हैं।
  • जिस समस्या में आपको अपने block ATM Card को unblock करने के लिए बताना होगा।
  • अब customer care द्वारा पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही बता दें।
  • जब आप सभी जानकारी को बता देंगे और आपके द्वारा बताई गई जानकारी बैंक के डेटाबेस से मैच करेगी तो customer care द्वारा आपके टीएम कार्ड को पुनः रीस्टार्ट कर दिया जाएगा।

इस प्रकार दोस्तों आप चाहे तो customer care के माध्यम से भी अपने block ATM Card को unblock कर सकते हैं और एक बार उसका पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – कोआपरेटिव बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

ATM Card बंद क्यों हो जाता है?

कई बार दोस्तों ऐसा होता है कि हम अपने ATM Card से पैसे निकालने के लिए ATM मशीन में जाते हैं और अपने ATM Card को इंटर करते हैं। इंटर करने के बाद हम अपने पिन नंबर को यदि भूल जाते हैं और कई बार गलत गलत PIN डाल देते हैं तो इस वजह से ATM Card टेंपरेरी block हो जाता है।

अगर ऐसी कारण से आपका ATM block हुआ है तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी, ना ही किसी प्रकार की दिक्कत जाएगी क्योंकि आप का ATM टेंपरेरी block यानी तकरीबन 24 घंटे तक के लिए block हुआ है यानी कि जब आप एक बार अपना कार्ड block हो जाता है तो फिर आप उसे 24 घंटे तक इस्तेमाल नहीं कर सकते।

लेकिन जैसे ही 24 घंटे पूरे होते हैं आप का ATM Card फिर से एक्टिवेट हो जाता है और आप उसे फिर से आप उपयोग मे ले सकते हैं और पैसे निकाल सकते हैं।

दोस्तों लेकिन कई बार ऐसी कंडीशन भी सामने आई है कि ATM Card 24 घंटे के बाद भी चालू नहीं होता तब आप बैंक के customer care से संपर्क कर सकते हैं और उनसे अपनी सारी समस्या को बता कर समाधान पूछ सकते हैं।

FAQ

Q : ATM मशीन के द्वारा एटीएम कार्ड बंद होने पर दोबारा कब चालू होता है ?

Ans : 24 घंटे बाद 

Q : क्या इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड को फिर से चालू किया जा सकता है?

Ans : जी हां

निष्कर्ष :-

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बंद एटीएम कार्ड को कैसे चालू करें? इसकी पूरी विधि को बताया है आशा करते हैं यह आपके लिए लाभदायक रही होगी और आप इस विधि के माध्यम से अपने ATM card को आसानी से अनब्लॉक कर पाएंगे,

और यदि दोस्तों यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा हो तो इसे अपने अन्य सभी मित्रों और दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं, जिससे उन्हें भी इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी हो सके और यदि कभी उनके साथ ऐसा हादसा हो तो वह अपने एटीएम कार्ड को तुरंत UNBLOCK कर सकें।

Related Articles :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment