Best Stock Market Books in Hindi 2024 | शेयर मार्किट सिखने के लिए बेस्ट बुक

Best Stock Market Books In Hindi : दोस्तों आप एक किताब की अहमियत को तो बहुत अच्छी तरह से समझते होंगे एक किताब आपके जीवन को पूर्ण तरीके से बदल कर रख देती है। एक किताब पढ़ने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

अगर आप भी शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं और आप शेयर मार्केट से अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं और आप अपने पैसे को डुबाना नहीं चाहते हैं। तो आप को हमारा आज का यह पोस्ट अवश्य पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने शेयर मार्केट से जुड़े कुछ किताबों का जिक्र किया है जो कि आपके शेयर मार्केट की नॉलेज को बढ़ाने का कार्य करेगी।

हर बार खुद गलतियां कर कर सीखना सही नहीं है, इसकी बजाय हम दूसरों की गलतियों से सीख लेकर सीखें और आप ऐसा सिर्फ शेयर मार्केट बुक इन हिंदी पढ़ कर ही कर सकते हैं।

अगर आपने शेयर मार्केट में अपना पहला कदम रखा है और आप शेयर मार्केट के धंधे में नए हैं तो आपको कुछ चुनिंदा किताबों का चयन कर लेना चाहिए।

तो नीचे दी गई पोस्ट में मैं आपको Best Stock Market Books In Hindi के बारे में बताऊंगा। आप एक बार इन किताबों को अवश्य पढ़ें मुझे विश्वास है कि अगर आप इन किताबों को पढ़कर शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाएंगे तो आपके पैसा डूबने के चांस बहुत कम हो जाएंगे क्योंकि यह किताब आपको बहुत सारी सीख देगी।

Best Stock Market Books In Hindi

Best Stock Market Books in Hindi

अगर आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने रूचि रखते है और आपको गाइड करने के लिए बेस्ट Best Stock Market Books की जरूरत है तो नीचे दी गई निम्नलिखित पुस्तकें शेयर मार्केट से जुड़ी हुई है। इसके अंदर आपको शेयर मार्केट से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त होगी।

#1. द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर (The Intelligent Investor)

The Intelligent Investor पुस्तक का जिगर आज मैं इस पोस्ट में सबसे पहले करना चाहूंगा। इन्वेस्टिंग के मामले में यह पुस्तक बेस्ट बुक इन शेयर मार्केट है।

the Bible of share market  के नाम से भी इस पुस्तक को जाना जाता है, इस किताब के रचयिता एक महान निवेशक बेंजामिन ग्राहम है।

इस किताब के अंदर से आपको बहुत सारी चीजें सीखने को मिलेगी जैसे-

  • शेयर मार्केट के बारे में विस्तार से जानकारी
  • आप अपना पैसा गवने से कैसे बच सकते हैं
  • टिकाऊ लाभ को बढ़ाने के बारे में
  • इमोशन पर काबू कैसे रखा जाए
  • विश्लेषण कैसे किया जाए

#2. लर्न टू अर्न (Share Market Book in Hindi)

यह शेयर मार्केट पर लिखी गई एक बहुत ही अच्छी किताब है, लर्न टू अर्न यह basic और बेगीननर्स के लिए लिखी गई है। आप अगर एक बिगनर है तो आपको इस पुस्तक को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए यह आपके बहुत ही काम की पुस्तक है।

इस पुस्तक के लेखक peter lynch है।

  • अगर आप फाइनेंशियल और एजुकेशन बैकग्राउंड से तालुका नहीं रखते हैं, तो यह पुस्तक आपको पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताएगी।
  • यह आपको आसान भाषा के अंदर शेयर मार्केट क्या है, और इसके अंदर क्या होता है यह सब बताएगी।
  • इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी को आप कैसे ढूंढ सकते हैं, इसके बारे में भी इस पुस्तक में दिया गया है।
  • आप कंपनी को कैसे रिचार्ज कर सकते हैं।

#3. Value Investing and Behavioural Finance

यह पुस्तक एक इंडिया के लेखक के द्वारा लिखी गई है जिनका नाम Parag Parikh इसके अंदर आपको शेयर मार्केट के नॉलेज आम बोलचाल की भाषा में यानी की हिंदी भाषा में बताई गई है। इस किताब को पढ़कर आपके लिए यह समझना आसान हो जाएगा की शेयर मार्केट क्या है, और इसमें अपने पैसे कैसे इन्वेस्ट करें और अपने पैसों को डूबने से कैसे बचाएं आपको इस किताब को एक बार अवश्य पढ़ाना चाहिए।

इस किताब में आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा जैसे-

  • अगर आपने अपना पैसा शेयर मार्केट में लगा रखा है, तो आप अपने इमोशन पर कैसे काबू पा सकते हैं।
  • आप अपने प्रतिदिन हो रहे लॉस को कैसे कम कर सकते हैं।
  • अपना निर्णय खुद कैसे ले।

#4. ट्रेडनीति

शेयर मार्केट की सभी किताबों में से अपना एक अलग स्थान ग्रहण करने वाली पुस्तक ट्रेड नीति है। इसके अंदर अगर आप एक इन्वेस्टर है और आपको ट्रेड करने से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गई है, कि आप अपना पैसा शेयर मार्केट में कैसे ट्रेड कर सकेंगे। इस पुस्तक को भारत के ही एक लेखक द्वारा लिखा गया है जिनका नाम युवराज कलशेट्टी है।

इस किताब को पढ़कर आप निम्नलिखित  बातें जानेंगे जैसे-

  • आप सही स्टॉक का चुनाव कैसे कर सकते हैं।
  • रेस्ट को समझने की तमाम जानकारियां मिलेगी।
  • स्टाक चुनने का सही समय यह आपको बताएगा।
  • आप अपने अधूरे ज्ञान के माध्यम से अपने पैसे कैसे डूबा सकते हैं, यह भी यह बताएगा।
  • 11000 सवाल जबाब

#5. The Psychology of Money (Best Share Market Books In Hindi)

Morgan housel  द्वारा रचित यह पुस्तक मनी पर लिखी गई सबसे बेस्ट पुस्तक है, यदि आप एक इन्वेस्टर है, और आप अपने पैसों को इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको अपने पैसों को इन्वेस्ट करने की समझ होना बहुत जरूरी है। इसीलिए यह पुस्तक आपको वह समझ प्रदान करेगी जिससे आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

इस पुस्तक के माध्यम से आप जानेंगे।

  • पैसे को लेकर आप अपना नजरिया बदल पाएंगे।
  • आप अपने लक और रिस्क के बारे में समझ पाएंगे।
  • पैसे को लेकर लोगों के मनोविज्ञान को समझ पाएंगे कि लोगों का मनोविज्ञान पैसे को लेकर कैसा है।
  • पैसे को ज्यादा देर तक टिका कर कैसे रखा जाए।

#6. रिच डैड गाइड टू इंवेस्टिनग

रिच डैड गाइड टू इन्वेस्टिंग के निर्माता रॉबर्ट कियोसकी है रिच डैड कंपनी वही कंपनी है, जिसने लाखों लोगों की लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया है। इसी कंपनी के फाउंडर रॉबर्ट की उसकी है, इन्होंने भी शेयर मार्केट से जुड़े तमाम व्यंग्य अपनी इस पुस्तक के अंदर व्यक्त किए हैं।

इस किताब के माध्यम से आप जानेंगे कि-

  • कि अमीर लोग अपने पैसे को शेयर मार्केट के अंदर किस तरीके से निवेश करते हैं।
  • आप Rich माइन्ड्सेट कैसे बना सकते हैं।
  • शेयर मार्केट के बारे में विस्तार से जानकारी।
  • इस पुस्तक में आपको इन्वेस्ट के प्रकार भी दिए थे मिलेंगे की इन्वेस्टमेंट आप कितने प्रकार से कर सकते हैं।

#7. कैसे स्टॉक मार्केट मे निवेश करे

इस पुस्तक की लॉन्चिंग CNBC आवाज  T.V.चैनल के द्वारा की गई है।  इस पुस्तक के रचयिता भी रॉबर्ट किसकी है इस पुस्तक के अंदर आपको यह बताया गया है, कि आप कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं। अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, तो आप इस पुस्तक को एक बार अवश्य पढ़ें।

इस पुस्तक के माध्यम से आप जानेंगे की

  • आप विश्लेषण कैसे कर सकते हैं, विश्लेषण करना सीखें।
  • इन्वेस्टमेंट से पहले आप क्या तैयारी करेंगे।
  • आप इन्वेस्टमेंट करते समय क्या मिस्टेक करते हैं यह पुस्तक उन मिस्टेक के बारे में भी आपको बताएगी।
  • शेयर मार्केट कैसे काम करता है उसके बारे में भी बताएगा।

#8. ट्रेडिंग की पहचान (Best Stock Market Books In Hindi)

इस पुस्तक में आप ट्रेंडिंग की पहचान कैसे कर सकते हैं कब और कैसा स्टॉक खरीदना चाहिए कब बेचना चाहिए। स्टॉक मार्केट में कितना पैसा लगाना चाहिए इसके बारे में बताया गया है और इसके लेखक जितेंद्र माला और अंकित माल है।

  • आप इसके अंदर intraday ट्रैडिंग के बारे मे जानेंगे।
  • मार्केट के अंदर क्या सिक्योरिटी है, मार्केट सिक्योरिटी के बारे में जानेंगे।
  • सक्सेसफुल ट्रेड के क्या गुण होते हैं, यह भी आप इस पुस्तक के माध्यम से जानेंगे।
  • आप अपने रेस्ट पर कैसे काबू पा सकते हैं। और और अपना मैनेजमेंट कैसे बना सकते हैं।

FAQ

Q : शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट किताब कौन सी है?

Ans : इस पोस्ट में 8 बेस्ट स्टॉक मार्केट बुक के बारे में बताएं आप उनमे से किसी भी बुक को चुन सकते है।

Q : इंट्राडे ट्रेडिंग सिखने के लिए बेस्ट बुक कौन सी है?

Ans : इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान, इस बुक के बारे में हमने ऊपर बताया है।

Conclusion :-

दोस्तों कैसा लगा आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Best Stock Market Books In Hindi के बारे में विस्तार से बताया है, और अगर आप अपना पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, और आपको शेयर मार्केट के बारे में किसी भी प्रकार की नॉलेज नहीं है, तो आप ऊपर दी गई पुस्तकों को खरीद कर एक बार अवश्य पड़े क्योंकि इन पुस्तक के अंदर शेयर मार्केट से जुड़ी तमाम जानकारियां मौजूद है, जो कि आपको शेयर मार्केट के बारे में बताती है।

तो अगर आपको हमारा आज कहीं आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे लाइक शेयर कमेंट अवश्य करें और इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर अवश्य शेयर करें इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करना ना है, बोले ताकि आपके दोस्तों को भी शेयर मार्केट के बारे में पता चल सके और अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई कमी नजर आए तो हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।

Related Articles :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment