Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024 | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye : आज के समय में हर वो लोग जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छा खासा फॉलोअर्स हो गये है। वह जानना चाहते है की Instagram Se Paise Kaise Kamaye अगर आपकी भी यही सवाल है तो यहाँ इस लेख में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का 9 आसान तरीके बताएँगे।

इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले बहुत से ऐसे यूजर्स है। जो केवल टाइमपास के लिए इंस्टाग्राम को यूज करते है लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स है। तो आप Affiliate Marketing, फोटो बेचकर, brand का प्रचार, Marketing, विज्ञापन से, Brand Ambassador बनकर आदि तरीको से पैसे कमा सकते है। आइये आपको इन्ही सभी तरीको के बारे में एक एक करके समझते है।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Table of Contents

इंस्टाग्राम क्या है? – Instagram Kya Hai

Instagram एक सोशल मीडिया का एक प्लेटफॉर्म हिस्सा है जो आजकल लोग इंगेज करके रखा हुआ है। आप इसमें अपनी कोई भी प्रकार का फोटो या वीडियो आपने दोस्तों या किसी भी लोगों तक पहुंचा सकते हैं। आपको सबसे सैंपल तरीका से कहुं तो यह भी एक Facebook और WhatsApp जैसा ही Instagram काम करता है। थोड़ा सा अलग उसका सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। 

यह भी एक मोबाइल और लैपटॉप में इस्तेमाल करने के लिए इसका एक एंड्रॉयड ऐप्स है जो कि चलने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए आप बहुत आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम सन् 2010 में लांच किया गया था और बहुत बेहतर लोकप्रिय हो चुका है। इंस्टाग्राम के माध्यम से आप चाहेंगे तो आपने फेसबुक का फ्लोवर भी बढ़ा सकते हैं। यह आपको बहुत तरह का इस्तेमाल करने का सुविधा उपलब्ध करवाती है। जैसे कि आपको बता दें आप आसानी से कोई भी Photo, Video, Audio शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम आज के समय में काफ़ी पॉपुलर हो चुका है। इसमें हररोज कम से कम 90 मिलियन से अधिक यूजर Active रहते हैं। इंस्टाग्राम को अभी तक 600 मिलियन से अधिक User डाउनलोड कर चुके हैं।

Dream11 से पैसे कैसे कमाए

Instagram से पैसा कमाने का तरीका – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाएं इससे जानने से पहले यह आपको जानना बहुत जरूरी होती है कि इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए क्या क्या करना पड़ती है। क्योंकि जबतक आप सही से इसके बारे में जानकारी या नालेज नहीं होगा तो आप बिल्कुल पैसा नहीं कमा सकते हैं। 

आपको हम बता दूं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एक बेहतरीन एप्लिकेशन है जो है इंस्टाग्राम वह एक बेस्ट पैसा कमाने वाला ऐप्स है। उसमें पैसा कमाने का बहुत हि तरीका दि गाई है। 

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए पुरे 6 तरीका के बारे में हम बताने जा रहा हूं जिससे आप इस्तेमाल करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इस लिए आपको ध्यानपूर्वक हो कर पढ़ना होगा। जो कि नीचे स्टेप बाय स्टेप समझाने का कोशिश किया गया है जो कि निम्नलिखित हैं।

जब आपका इंस्टाग्राम ग्रो हो जाती है तब बारी आती है इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाएं. तो आप अपने Instagram Se Paise Kaise Kamaye निचे जो दिया गया है तरीका उसको आप इस्तेमाल करें जो कि निम्नलिखित हैं।

#1. Affiliate Marketing के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसा कमाएं

Affiliate Marketing यह भी एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि आप अधिक पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया है। जिसके द्वारा आप महिने में लाखों से ज़्यादा पैसा कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing के बारे में आप नहीं जानते हैं तो आपको आसान भाषा में समझाने का कोशिश करते हैं Affiliate Marketing एक तरह का होती है जो कि आपको किसी भी अन्य कंपनियों का प्रोडक्ट को प्रमोट करना होती है और प्रत्येक बिक्री पर आपको कम्पनी के तरफ़ से आपको कुछ कमिशन दि जाती है। इसके लिए आपको कम्पनी के द्वारा एक लिंक दि जाती है।

जिससे आपको अपने इंस्टाग्राम पर Promote करनी पड़ती है. जब भी कोई आपके User इस लिंक से Products खरिद करतीं हैं तो आपको कम्पनी से कमीशन के अनुसार आपको पैसे भेजता है।

Affiliate Marketing चालु करने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate Program जैसे कि Clickbank , Warrior Plus, Amazon, Flipkart Etc. को ज्वाइन करना होगा। उसके बाद आप अपने Categories से रिलेटेड प्रोडक्ट्स सिलेक्ट करना होगा. और Affiliate Link प्राप्त करनी पड़ती है।

उसके बाद फिर आप अपने Affiliate Link को इंस्टाग्राम Bio, स्टोरी में जा कर लिंक को एंड कर लिजिए। फ़िर जा कर जब कोई आपका फ्लोवर आपकी Affiliate Link  से Products को खरीदेगा तो आपको कंपनी के तरफ़ से पैसा आपको माल जाता जो आपका कमीशन बना हो।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

#2. Brand को Promote करके इंस्टाग्राम से पैसा कमाएं

जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो यानी कि  Popular हो जाती है तो बहुत सारी बिज़नेस आपने ब्रान्ड को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे देती है।

यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Fitness से रिलेटेड है और आपका इंस्टाग्राम का Follower की संख्या अधिक है तो बहुत सारी प्रोटीन Brands, जैसे कि जिम ओनर आपके पास आएंगे  Promotion के लिए, जिसके लिए आप उनसे अच्छा पैसा ले सकते Promote करने के लिए।

#3. फोटो बेचकर इंस्टाग्राम से पैसा कमाएं

अगर आपको फोटोग्राफी का बहुत अधिक जानकारी और शौक़ रखते हैं तो इसके लिए आपके पास एक अच्छा Quality का कैमरा है तो आप फोटो भी बेचकर इंस्टाग्राम पर पैसा कमा सकते हैं, जैसे कि जब भी कहीं घुमाने जातें हैं तो या फ़िर आप अच्छा Nature’s  में है तो आप उसका फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर Watermark किसी भी कम्पनी का लगाकर आप पोस्ट कर सकते हैं।

यदि आपके द्वारा फोटो खींची गाई किसी भी व्यक्ति को पसंद आ जाती है तो आपसे Contact करेगा और आपसे फोटो खीचवाऐग बदले में आपको अच्छा खासा पैसा भी देगा।

आईपीएल से पैसे कैसे कमाए

#4. खुद के प्रोडक्ट को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसा कमाएं

कोई भी एक categories में Followers का महारथ आप हासिल कर लेते हैं तो आप चाहें तो खुद की कैटिगरी के अनुसार आप प्रोडक्ट को बना कर बेंच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। 

जैसे कि – आप जिम करके अच्छी गुणवत्ता यानी की बांडी बना ली है तो आप खुद Diet Plan,  Gym Training. और Workouts Schedule जैसे अधिक आप Products बना सकते हैं और आपने खुद का Instagram Followers को बेच सकते हैं।

#5. दुसरे के अकाउंट को प्रमोशन करके पैसा कमाएं

यदि आप इंस्टाग्राम पर Followers  अधिक संख्या में हो तो आप दुसरे व्यक्ति के अकाउंट को Promote कर के भी आप पैसा कमा सकते हैं।

आप भी कहीं ना कहीं देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर बहुत ऐसे व्यक्ति हैं जो कि दुसरे का popular Created Account  को Follow करने के लिए कहते हैं वे यह बात तो फ्री में तो करते हैं इसके बदले में वे लोग अच्छी – खांसी पैसा मांग करते हैं। दुसरे का अकाउंट को Promote करने के लिए और इंस्टाग्राम से अच्छी पैसा कमाई कर भी लेते हैं।

#6. इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसा कमाएं

यानी कि आपका इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी User है या Followers और इंगेजमेंट है तो आप चाहेंगे तो इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक Categories पर होना चाहिए और इंगेजमेंट अच्छे होना चाहिए. कोई भी व्यक्ति आपका इंस्टाग्राम अकाउंट को खरीदेने से पहले आपसे Instagram Insight की एक Screenshot मांग करती है और यह सब आपको दिखाने होता है।

#7. Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए

अगर आपको बहुत सारे लोग भले भांति जानते है और आपपर भरोसा भी करते है तो आप किसी प्रोडक्ट का Brand Ambassador बनकर पैसे कमा सकते है, अपने अक्सर देखा होगा की कोई सिलिब्रेटी किसी प्रोडक्ट को प्रचार करता है जिसके लिए उन्हें काफी पैसे मिलते है और ये पैसे लम्बे समय तक मिलते है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

#8. इंस्टाग्राम बोनस से पैसे कमाए

अब आपको इंस्टाग्राम पर भी डायरेक्ट पैसे कमाने का तरीका मिल गया है, अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5000 से ज्यादा फॉलोवर्स है तो आपको बोनस मिलने का चांस ज्यादा है, लेकिन इसमें पिछले 30 दिनों में 150 विडियो पर ही आपको बोनस मिल सकता है और यह बोनस काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है किसी को $5000 डॉलर, किसी को $1000 डॉलर और किसी को $300 डॉलर मिल रहा है अभी इंस्टाग्राम पर कम से कम $100 डॉलर ही पैसे निकाल सकते है।

#9. कोर्स बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

अगर आप एक टीचर है तो आपके लिए यह तरीका बेस्ट है अगर आपके इन्स्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोवर्स है ततो आप आसानी से कोर्स बेचकर इन्स्टाग्राम से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको पहले आप जिस बिषय में सही ढंग से पढ़ाते है उसका एक विडियो बनाया ले सीरीज में, कोर्स को सेल करने के लिए आपको एक वेबसाइट का सहारा लेना होगा आपको अपना एक वेबसाइट बना सकते है और अपना विडियो अपलोड करना होगा, लेकिन इसमें आपको पैसे लगाने होते हैं।

लेकिन अगर आप वेबसाइट के चक्कर में पड़ना चाहते तो आप आप Course Sell करने के लिए Udemy, Efa, Instamojo आदि पर अपना Course Upload कर सकते हैं कोर्स अपलोड करने के बाद आपको Website के तरफ से आपके Course का Buy Link दिया जायेगा जिसे आप अपने Instagram पर Reels, Post, Story के द्वारा लोगो को अपने कोर्स के बारे में साझा कर सकते है जितने लोग आपका कोर्स खरीदेंगे उतना ही आपकी कमी होगी।

FAQ

Q : इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है?

Ans : Instagram अमेरिका की कंपनी है।

Q. : इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है?

Ans : मशहूर सेलेब्रिटी काइली जेनर इंस्टाग्राम से सबसे अधिक पैसा कमाती है वह एक पोस्ट करने के लगभग 126600 अमेरिका डांलर मांग करती है जो की भारतीय रुपए में कम से कम 9,42,51,421 रुपए होती है.

Q : इंस्टाग्राम के संस्थापक कौन है?

Ans : इंस्टाग्राम के Founder है Kevin Systrom वर्ष 2010 में Kevin Systrom ने इस कंपनी को स्थापित की थी. अप्रैल 2012 में Facebook का मालिक 1 Billion रुपए देकर इंस्टाग्राम को खरीद लिया था.

Q : इंस्टाग्राम में कितना फालोवर्स होने पर पैसा कमा सकते हैं?

Ans : इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए कम से कम 10 हजार Follower रहना चाहिएं ऐसे बहुत लोग कहते हैं लेकिन ऐसी इंस्टाग्राम में कोई लिमिट नहीं है आप सिर्फ़ एक हजार Follower से भी पैसा कमा सकते हैं लेकिन जो Follower है वह असली होना चाहिए।

Q. : इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans : Instagram में आपके जितना अधिक Follower रहेगा उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते हैं इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने का कोई लिमिट नहीं होता है। काफ़ी व्यक्ति महिने में लाख से लेकर करोड़ों में कमाई कर लेते हैं।

Q : इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं?

Ans : जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 100$ बोनस कम्प्लीट हो जाते है तब इंस्टाग्राम आपको पैसे भेजता है।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Related Articles :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment