Yono SBI Registration Kaise Kare | योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Yono SBI Registration Kaise Kare : आज इस modal age के बढ़ते Digitization के दौर में पैसे निकालना, जमा करना, रखना, यहां तक कि बिल, मोबाइल रिचार्ज ऐसे सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं लेकिन ऐसे में हम सभी के सामने एक सवाल आता है कि हम कौन सा online payment method use करें जो कि 100% secure हो और बढ़िया सर्विस दे सके।

तो दोस्तों ऐसे में हम सभी के सामने एक ही नाम आता है वह है योनो एसबीआई आज पूरे भारत के 44 करोड़ यूजर्स एसबीआई बैंक के पास है जिसे हम पूर्ण जनसंख्या का 1/4 भाग बोल सकते हैं। सबसे ज्यादा Users के साथ बैंक Top में चल रहा है और चर्चित भी है अतः बढ़ते Digitilization को देखते हुए। एसबीआई बैंक ने अपने यूजर्स के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफोर्म तैयार किया है जिसे हम एसबीआई के नाम से जानते हैं।

लेकिन जिस प्रकार से आज सभी जगहों पर ऑनलाइन पेमेंट यूज हो रहा है और ऐसे में अभी तक आपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का यूज नहीं किया और ना ही install किया है तो आप कहीं ना कहीं अन्य लोगों से पीछे होते जा रहे हैं लेकिन यदि आप आज ही ऑनलाइन प्लेटफोर्म का यूज़ करके लोगों के साथ चलना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

जी हां दोस्तों क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, योनो एसबीआई एप इंस्टॉलेशन प्रक्रिया क्या है ?, योनो एसबीआई चालू करते समय कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?, योनो एसबीआई में आप किसकी किसकी पेमेंट कर सकते हैं?, योनो एसबीआई चालू करने के फायदे तथा इसके साथ-साथ अन्य ऐसे प्रश्न जो आपकी सहायता करेंगे योनो एसबीआई चालू करते समय।

इन सभी प्रश्नों के उत्तर और संबंधित जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे जिससे आपको ‘योनो Sbi में रजिस्ट्रेशन कैसे करें’ ? इस विषय में पूरी जानकारी मिल सके गी तथा योनो एसबीआई के Installation प्रक्रिया से लेकर यूज करने तक की पूरी जानकारी हम आपको बता सके, जिससे आपको इस प्रोसेस को लेकर कहीं और न भटकना पड़े, इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।

योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

YONO SBI क्या है?

Yono SBI एक तरह की बैंकिंग एप्लीकेशन है जिसे State Bank of India ने लॉन्च किया है जिसकी सहायता से आप Banking facility को आसानी से यूज कर सकते हैं, तथा योनो एसबीआई एक मोबाइल सॉफ्टवेयर है जिसे भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बनाया गया है ।

इसके साथ-साथ YONO SBI सभी ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म में से सबसे अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है जो कि सीधा Sbi बैंक से जुड़ा है जिससे किसी भी प्रकार का फ्रॉड होने की संभावनाएं नहीं होती है।

Yono SBI Registration Kaise Kare

यदि आपको योनो एसबीआई कि नेट बैंकिंग को यूज करना है तो उसके लिए आपको योनो एसबीआई बैंकिंग एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसको करने के दो तरीके हैं।

पहला तो यह कि आप yono Sbi एप्लीकेशन डाउनलोड कर, हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण प्रक्रिया को फॉलो करते हुए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

और दूसरा यह कि आप स्वत: रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नहीं है या फिर एप्लीकेशन की कोई बात समझ नहीं आ रही, तो आप नजदीकी Sbi bank जाकर भी Yono Sbi पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़े – योनो से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें

YONO SBI मैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यदि आप स्वयं ही योनो एसबीआई एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने का सोच रहे हैं तो नीचे बताए गए कुछ आसान से चरणों का अनुसरण करके आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं

Step-1. योनो योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन के Play store में जाकर YONO SBI सर्च करके ऐप डाउनलोड कर ले उसके बाद इसे ओपन कर ले।

योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Step-2. अब ओपन होने के बाद New to SBI वाले सेक्सन में Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Step-2. इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगे जाएंगे सभी परमिशन Allow करदे।

Step-4. यदि आपके फोन में 2 सिम कार्ड लगा है तो आपको उस सिम कार्ड का चयन करना है जिसका मोबाइल नंबर आपने अपने बैंक खाते से लिंक करवाया हुआ है चयन करने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन में क्लिक कर दें।

Step-5. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुलकर आएगा जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार किसी एक का चयन करके प्रोसीड पर क्लिक कर दें, यदि आपने account details का चयन किया है तब।

योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Step-6. क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार खुल कराएगा जिसमें आपको अकाउंट डिटेल्स भरना होगा, सब कुछ ध्यान से भरकर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step-7. अब आपको OTP का सत्यापन करना होगा, फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर दे।

Step-8. क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार का इंटरफेस खुलेगा, जिसमें आपको किसी एक विकल्प पर click करके नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।

Step-9. अब यदि आप YONO With My ATM CARD को select करते हैं तब आपको एटीएम कार्ड पिन को दर्ज करना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।

Step-10. क्लिक करते ही कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको यूजर नेम और पासवर्ड सेट करना होगा, इसके बाद Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step-11. कंफर्म होते ही successful का नोटिफिकेशन आ जाएगा इसके साथ ही 6 अंकों का M PIN सेट करने के लिए कहा जाएगा जिस पर आप को क्लिक करना है।

योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Step-12. क्लिक करते ही आपको कुछ Instructions बताए जाएंगे जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ ले तथा नेक्स्ट पर क्लिक कर दें जिसके तत्पश्चात एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको 6 अंकों का MPIN दर्ज करना होगा।

Step-13. दर्ज करने के बाद ओटीपी का सत्यापन करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें जिसके बाद आपको congratulations का नोटिफिकेशन आ जाएगा।

योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इस प्रकार आप आसानी से योनो SBI एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े – एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकालें

YONO SBI BHIM UPI ID कैसे बनाएं?

यदि आप YONO SBI एप्लीकेशन में भीम यूपीआई आईडी बनाना चाहते हैं तो उसके लिए हमारे द्वारा बताई गई निम्न प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा जिससे आप आसानी से BHIM UPI ID बना पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको YONO SBI ऐप में लॉग इन करना होगा।
  • Login होने के बाद योनि पर के option में क्लिक करें।
  • Click करने के बाद bhim upi पर क्लिक करें और permission allow कर दें।
  • Allow करते ही create/Retrieve UPI profile का option मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने सेलेक्ट SIM का ऑप्शन मिलेगा जो नंबर आपके अकाउंट पर रजिस्टर हो उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आप account select करें और next के ऑप्शन पर क्लिक।
  • यदि आप पहली बार upi से register हो रहे हैं तो यूपीआई पिन बनाएं या फिर पहले ही आपने upi pin बना रखी है तो UPI pin से इंटर करें।
  • इस प्रकार आप एसबीआई पर या योनो यूपीआई में successfully register हो जाएंगे।

YONO SBI के सभी फीचर्स

दोस्तों स्टेट बैंक द्वारा शुरू किया गया योनो एसबीआई एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से आप घर बैठे बिना किसी समस्या के बहुत सारे काम कर सकते हैं जिसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी योनो एसबीआई के सभी फीचर्स नीचे प्रस्तुत है।

  • एटीएम के बिना कैश विड्रोल करना
  • Bank balance check करना
  • Account statement निकालना
  • डिपॉजिट करना (FD & RD)
  • Insurance करना
  • एटीएम के लिए apply करना
  • Check book apply करना
  • Loan के लिए अप्लाई करना
  • UPI से पैसे ट्रांसफर करना
  • FUND Transfer करना

YONO SBI से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

यदि आप ने YONO.SBI पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है और पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो हमने नीचे क्रमबद्ध तरीके से पूरी प्रक्रिया को प्रस्तुत किया है जिसके सहायता से आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।

सबसे पहले आपको योनो एप में पैसे ट्रांसफर करने के लिए YONO PAY पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन दिखेंगे Quick transfer, Bank Account Transfer, और BHIM UPI आप तीनों के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमें नीचे प्रस्तुत की है।

योनो से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

  • सबसे पहले कोई ट्रांसफर पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद SBI में ट्रांसफर के लिए SBI, OTHER के लिए OTHER बैंक और MMID के लिए MMID के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अकाउंट नंबर, IFSC code, नाम, मोबाइल नंबर, MMID सब कुछ डाल कर अमाउंट नेक्स्ट पर क्लिक कर दें ।
  • इसके बाद एक बार सारी details को review करें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
  • रजिस्टर number मे प्राप्त OTP को दर्ज कर दें।

फंड ट्रांसफर के माध्यम से

  • अब सबसे पहले आप को account transfer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद pay a new beneficiary पर click करे।
  • क्लिक करने के बाद आपसे इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड पूछा जाएगा जिसे डालकर login के option पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद यहां पर आपको pay to account number पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम, IFSC CODE, और transfer Limit डालना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जैसे ही आप ओटीपी एंटर करेंगे आपके पास सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन का SMS आ जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप पैसे ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं।

YONO SBI BHIM UPI के माध्यम से

  • अब आपको सबसे पहले BHIM UPI पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद upi id दर्ज करें।
  • दर्ज करने के बाद आपसे कांटेक्ट नंबर, बैंक के Account और UPI ID पूछी जाएगी जिसमें आप पैसे भेज सकते हैं।
  • UPI ID के माध्यम से पैसे भेजने के लिए pay new UPI ID पर क्लिक करें।
  • UPI ID डाले और verify पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अकाउंट होल्डर का नाम सो होगा और अकाउंट नंबर भी सो होगा।
  • अब आप यहां पर Amount डाल सकते हैं और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
  • एक बार पुनः डिटेल्स को जांचें और फिर pay पर क्लिक कर दें।
  • BHIM upi pin डाले और आपका पैसा transfer हो जाएगा।

YONO SBI से फायदे तथा विशेषताएं

यदि आप Sbi के यूजर हैं और yono Sbi चालू करने का सोच रहे हैं तो आप सभी के मन में एक प्रश्न अवश्य आ रहा होगा कि आखिर yono Sbi में ऐसी क्या खास बात है जो अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में नहीं है, तो आइए जानते हैं yono.sbi के विशेषता और लाभ को –

  • सर्वप्रथम इस एप्लीकेशन के माध्यम से फंड ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है।
  • अपने अकाउंट का बैलेंस इंक्वायरी करना।
  • इस आपकी सहायता से नया अकाउंट भी ओपन किया जा सकता है।
  • इससे ग्राहक अपने अकाउंट का statement भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • YONO SBI मे FD के बदले Overdraft की सुविधा भी है।
  • इससे आप अपने एटीएम को बंद या चालू भी कर सकते हैं ।
  • Yono sbi के माध्यम से ग्राहक yono case के जरिए बिना ATM CARD के ₹20000 तक कैश Withdrawal कर सकता है।
  • Yono sbi के माध्यम से personal loan भी लिया जा सकता है।
  • इसके साथ-साथ योनो Sbi आपको बैंकिंग कार्य, शेयर बाजार की ट्रेडिंग, शिक्षा के लिए ऋण, स्वास्थ्य बीमा, व्यापार के लेनदेन , NEFT, मोबाइल रिचार्ज, तथा क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराता है।

YONO SBI चालू करने के लिए पात्रता

यदि आप SBI USERS हैं और YONO.SBI चालू करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज तथा पात्रता होनी चाहिए, जो की अति महत्वपूर्ण है जिसकी जानकारी को हम विस्तार पूर्वक जानेंगे।

  • सबसे पहले तो आपको YONO.SBI चालू करने के लिए Sbi बैंक में खाता होना चाहिए।
  • आपके पास अकाउंट डिटेल्स या फिर एटीएम कार्ड होना चाहिए जिसकी सहायता से आप योनो Sbi पर रजिस्ट्रेशन करेंगे।
  • आपके अकाउंट से आप का मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

Yono SBI Customer Care Number

आप yono sbi के कस्टमर केयर में दिन-रात के किसी भी टाइम (24×7) कॉल कर सकते हैं जिसका नंबर यह है-

1800 1234 (toll-free), 1800 11 2211 (toll-free), 1800 425 3800 (toll-free),1800 2100(toll-free) or 080-26599990.

निष्कर्ष :-

दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण जानकारी Yono SBI Registration Kaise Kare आपको अच्छी लगी होगी और आप हमारे द्वारा बताए गए पूरी प्रक्रिया का उपयोग करके योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करने में सफल होंगे।

हमने आपको योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करने के दोनों माध्यम बताएं Account Details और एटीएम कार्ड दोनों की सहायता से, आपके पास जो सुविधाएं उपलब्ध है आप उसी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसी प्रकार से आप सफलतापूर्वक योनो एसबीआई को चालू कर पाएंगे और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने मित्र एवं परिवार के सदस्यों तक जरूर पहुंचाएं जिससे वह सभी भी योनो एसबीआई चालू कर सके।

Related Posts :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment