सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट 2024

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर:-यदि आप लोग शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते हैं या इन्वेस्ट करने वाले हैं तो यह जानना काफी आवश्यक है कि शेयर मार्केट में कौन सा कंपनी ज्यादा रिटर्न देती है।ऐसे बहुत सारी कंपनियां है जिन्होंने स्टॉक मार्केट में अपने इन्वेस्टर को कई गुना रिटर्न बना कर दिया है।

इस प्रकार इस कंपनी में लोगों का पैसा 100 गुना से 1000 गुना तक हो चुका है। ऐसे में शेयर मार्केट के इन्वेस्टर के मन में यह प्रश्न होगा कि कौन-कौन सी कंपनियां है जिसने इन्वेस्टर के पैसे को 1000 गुना क्या है। तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 1980 से लेकर 2024 तक ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी का लिस्ट विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट 2024

स्टॉक मार्केट में 1980 से लेकर 2024 तक सेंसेक्स एवं निफ़्टी सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली कंपनी का लिस्ट प्रदान करेंगे। यह सारी कंपनियां वर्तमान समय में भी अच्छा खासा बिजनेस कर रही है और इन कंपनियों का बिजनेस स्थिति काफी स्ट्रॉन्ग है। वर्तमान समय में इन कंपनी का ग्रोथ पहले का अपेक्षा कम हो गई है यह सारी कंपनियां अभी के समय एक लार्ज कैप स्टॉक्स हो चुके है।

इन सारी कंपनियों में जितने भी निवेशक पैसा को निवेश किए थे वह अभी के समय मालामाला हो गए हैं। इन कंपनियों के सूची में कुछ कंपनियों का मालिक वर्तमान समय में भारत देश एवं एशिया का सबसे अमीर आदमी के सूची में शामिल हो गया है। यदि आप लोग भी 1980 के समय इन कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट किया होते तो आज के समय 10, 50 या 500 करोड़ रुपया  का मालिक होते हैं।

ऐसे में लोग स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने में ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और निफ्टी एवं सेंसेक्स से ज्यादा प्राप्त करना चाहते हैं। यदि आप लोग चाहे तो आप लोग अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर इन कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह सारी कंपनियां वर्तमान समय में भी आपको 10 से 30 परसेंट तक रिटर्न देने की क्षमता रखती है।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर Large Cap Stocks ( From 1980 To 2024 )

  1. Reliance Industries ( RIL) Total Return 101,000%
  2. Titan Industries Total Return 42,000%
  3. Wipro Total Return 39,000%
  4. Bajaj Finance Total Return 38,000%
  5. Asian Paints Total Return 37,000%
  6. HDFC Bank Total Return 30,000%
  7. Britannia Industries Total Return 28,000%
  8. TCS Total Return 27,000%
  9. Eicher Motor Total Return 26,000%
  10. Infosys Total Return 25,000%
  11. Dr Reddy’s Laboratories Total Return 6,500%
  12. Maruti Suzuki Total Return 22,600%
  13. Hindustan Unilever Limited (HUL) Total Return 22,000%
  14. Sun Pharmaceuticals Total Return 47,000%.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर रिटर्न Details के साथ

No.Company NameTotal Returnकितना गुना पैसा
1.Reliance IndustriesTotal Return 101,000%(1010 गुना पैसा )
2.Titan IndustriesTotal Return 42,000%( 420 गुना पैसा )
3.WiproTotal Return 39,000%( 390 गुना पैसा )
4.Bajaj FinanceTotal Return 38,000%( 380 गुना पैसा )
5.Asian PaintsTotal Return 37,000%( 370 गुना पैसा )
6.HDFC BankTotal Return 30,000%( 300 गुना पैसा )
7.Britannia IndustriesTotal Return 28,000%( 280 गुना पैसा )
8.TCS TotalTotal Return 27,000%( 280 गुना पैसा )
9.Eicher MotorTotal Return 26,000%( 260 गुना पैसा )
10.InfosysTotal Return 25,000%( 250 गुना पैसा )
11.Dr Reddy’s LaboratoriesTotal Return 6,500%( 65 गुना पैसा )
12.Maruti SuzukiTotal Return 22,600%( 226 गुना पैसा )
13.Hindustan Unilever Limited (HUL)Total Return 22,000%( 22 गुना पैसा )
14.Sun PharmaceuticalsTotal Return 47,000%. ( 47 गुना पैसा

#1. Reliance Industries ( RIL) Total Return 101,000%

स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला कंपनियों के सूची में रिलायंस पहले स्थान पर है। रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर अगर आप खरीदते हैं तो आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा क्योंकि इसके शेयर मार्केट में तेजी के साथ ऊपर जा रहे हैं। 

रिलायंस इंडस्ट्री के द्वारा भारत में कई प्रकार के बिजनेस संचालित होते हैं और उन बिजनेस में जिन लोगों ने भी पैसा निवेश किया है उनके पैसे तेजी के साथ दुगने हो रहे हैं। ऐसे में हम आपको बता दे की 1980 के दशक में जिन लोगों ने इस कंपनी में ₹100000 का निवेश किया था आज के समय उनको 101 करोड रुपए प्राप्त हुए हैं यानी कंपनी ने उनके पैसे को 100 गुना दुगना किया है इसलिए रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर खरीदना आपके लिए फायदेमंद है।

#2. Titan Industries

टाइटन इंडस्ट्री टाटा ग्रुप के द्वारा संचालित की जाती है इस इंडस्ट्री के द्वारा रिटेल सेक्टर में अच्छा खासा प्रोडक्ट सेल किया जाता है आप लोगों ने टाइटन घड़ी का नाम जरुर सुना होगा जो लोगों को काफी पसंद आता है। ऐसे में इस कंपनी के शेयर अगर आप खरीदते हैं तो आपको अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा।

टाइटन इंडस्ट्री की स्थापना 1984 में की गई थी  राकेश झुनझुनवाला का आप लोगों ने नाम सुना होगा जो जिन्हें भारत का शेयर मार्केट का बिग बुल कहा जाता है उन्होंने इस कंपनी से आज अच्छा खासा पैसा कमाया है तभी जाकर राकेश झुन्झने वाला शेयर मार्केट के एक बहुत बड़े निर्देशक बन पाए थे।

उन्होंने इस कंपनी में अच्छा खासा पैसा निवेश किया था और जब यह कंपनी तेजी के साथ शेयर मार्केट में ऊपर जाने लगी तो उन्होंने इस कंपनी से अच्छा खासा मुनाफा कमाया इसलिए कह सकते हैं कि आज के समय में टाइटन इंडस्ट्री में पैसे निवेश करना आपके लिए फायदेमंद होगा। 

2004 में इस कंपनी का पहला आईपीओ आया था उसे समय जिन लोगों ने इस कंपनी में पैसे निवेश किए थे उनका पैसा आज के समय 420 गुना हो गया होगा उदाहरण के लिए अगर आपने उसे दौरान ₹100000 का निवेश किया था तो आपको अभी 4 करोड़ 20 लाख मिलते  हैं।

#3. Wipro Limited

विप्रो कंपनी का आप लोगों ने नाम जरुर सुना होगा भारत के एक प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक है ऐसे में हम आपको बता दे कि इस कंपनी में जिन लोगों ने पैसे निवेश किए हैं उनके पैसे तेजी के साथ दुगने हो रहे हैं इस कंपनी की स्थापना 1945 में मोहम्मद प्रेमजी के द्वारा किया गया था।

इस कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है 2004 में कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में लिस्टिंग हुई थी तब से लेकर अब तक कंपनी ने अपने निवेशकों को 390% का मुनाफा वापस किया है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने 2004 में इस कंपनी में ₹100000 का निवेश किया था तो आज की तारीख में उसे 3 करोड़ 90 लख रुपए दिए जाएंगे।

#4. Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस कंपनी के बारे में आप लोगों ने जरूर सुना होगा जो एक मशहूर फाइनेंशियल कंपनी है कंपनी काफी आसान शर्तों पर लोगों को लोन देती है इसके अलावा बजाज फाइनेंस के माध्यम से आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम काफी आसान किस्तों में खरीद सकते हैं।

कंपनी 1988 में शुरू हुई थी और इस कंपनी का मुख्यालय पुणे शहर महाराष्ट्र राज्य में है Bajaj Finance Company Bajaj Finserv Limited  बजाज कंपनी का ही एक हिस्सा है इस कंपनी के पूरे इंडिया भर में 500 से अधिक शाखाएं हैं इस कंपनी में जिन लोगों ने पैसे निवेश कहते हैं उनके पैसे तेजी के साथ दुगने हो रहे हैं।

हम 2004 में कंपनी ने अपना स्टॉक लॉन्च किया था और उसे समय जिन लोगों ने यहां पर पैसे लगाए थे। आज के समय उनका कुल मिलाकर 3 करोड़ 90 लख रुपए मिलेंगे यानी कंपनी उन्हें 390 गुना का प्रॉफिट दे रही हैं।

#5. HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक मशहूर प्राइवेट बैंक है इसकी स्थापना 1995 में की गई थी 1995 में कंपनी ने अपना आपकी और लॉन्च किया था जिसके बाद अधिकांश लोगों ने इस कंपनी में पैसे निवेश किया। इस कंपनी के पूरे भारत में शाखा है और इसके द्वारा कई प्रकार के लोन भी ऑफर किए जाते हैं।

अगर उसे समय जिन व्यक्तियों ने इस कंपनी में पैसे निवेश किए थे आज के समय उनका पैसा 300 गुना अधिक हो गया है अधिक हो गया है यानी अगर आपने उस समय कंपनी में ₹100000 का निवेश किया था तो आपको आज के समय 3 करोड रुपए दिए जाएंगे।

#6. Britannia Industries

ब्रिटानिया इंडस्ट्री का आप लोगों ने नाम जरुर सुना होगा जो एक मशहूर एफएमसीजी कंपनी है ऐसे मैं आपको बता दे कि इस कंपनी का आईपीओ 1988 में आया था और उसे दौरान जिन लोगों ने इस कंपनी के आईपीओ खरीदे थे।

आज के समय उन्हें कंपनी के द्वारा 280 परसेंट का मुनाफा दिया जा रहा है यानी उदाहरण के तौर पर आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप उसे समय ₹100000 इसमें अगर निवेश करते हैं तो आज आपको दो करोड़ 80 लख रुपए कंपनी के द्वारा दिए जाते हैं।   

#7. TCS

टीसीएस कंपनी के बारे में आप लोगों ने सुना होगा जो एक मशहूर आईटी कंपनी है इस कंपनी को टाटा ग्रुप के द्वारा संचालित किया जाता है ऐसे में आप लोगों को मालूम होगा कि टाटा ग्रुप भारत की एक बहुत बड़ी इंडस्ट्रियल कंपनियों में से एक है और इसके अंतर्गत कई प्रकार की कंपनियां संचालित होती है।

ऐसे में टाटा ग्रुप के इस कंपनी के शेयर में अगर आपने पैसा निवेश किया है तो आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा क्योंकि इस कंपनी के शेयर तेजी के साथ ऊपर की तरफ जा रहे हैं। TCS कंपनी का IPO 2004 में आया था और  उसे समय से लेकर आपका कंपनी ने अपने निवेशकों को 270 गुना का प्रॉफिट दिया है।

ऐसे में अगर आपने 2004 में इस कंपनी में ₹100000 का निवेश किया था तो आज के समय आपको 2 करोड़ 70 लख रुपए का मुनाफा कंपनी के द्वारा दिया जाएगा।

FAQ

Q : सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी कौन सी है?

Ans : रिलायंस इंडस्ट्री है जिससे अभी तक 1000% से ज्यादा रिटर्न दी है।

Conclusion :-

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां दी हैअगर आपको हमारा आज कहीं आर्टिकल पसंद आया है, इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करना है, ताकि आपके दोस्तों को भी इसके बारे में पता चल सके।

Related Articles :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment