HDFC Bank Balance Check in Hindi | एचडीएफसी बैंक का बैलेंस चेक करने का 6 आसान तरीके

HDFC Bank Balance Check in Hindi

HDFC Bank Balance Check in Hindi : आज हर बैंक का अपना सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से कर रहा है और अपने ग्राहकों को भी ऑनलाइन सुविधा दे रहा है। जिसमें वह बैंक से संबंधित सभी काम ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे कर सके, उसी में से एक HDFC BANK है।

हर समय, हर इंसान खाली नहीं होता वो भी इस जनरेशन में जिससे वह हर छोटे बड़े काम के लिए बैंक जाए और वहां जाकर अपना काम करवाएं। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए बैंक वालों ने या HDFC BANK ने, अपने सभी ग्राहकों के लिए ऑनलाइन सुविधा चालू कर दी है जिससे ग्राहक घर बैठे अपने सभी बैंक कार्यों को कर पाएगा।

चुकी आप सभी जानते हैं कि जब यह प्रोसेस offline थी। तब चाहे पैसे निकालने हो या जमा करना हो या फिर आपको अपने पैसे चेक करना हो, तो आप को HDFC BANK जाना पड़ता था और वहां जाकर घंटों लाइन में लगकर काम करवाना पड़ता था। जिससे समय भी बर्बाद होता था और साथ ही बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

इसी कारणों के चलते HDFC BANK ने कुछ ऐसे code जारी किए हैं, कुछ ऐसी application तैयार की गई है जिसके माध्यम से आप बैंक के सभी कार्यों को घर बैठे आसानी से कर पाएंगे।

HDFC BANK भारत में मौजूद सबसे बड़े बैंकों में से एक है इसके साथ ही साथ अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए जानी जाती है और इसी के साथ सभी बैंकों से पहले अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए भी जानी जाती है।

इसलिए बैंक अब अपने सभी खाताधारकों को बैंकिंग सेवाएं देने में नई नई स्कीम चालू कर रहा है जिससे खाताधारक को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह घर पर ही सभी काम को कर पाएगा। लेकिन आप सभी यह सोच रहे होंगे आखिर बैंक में ऐसा क्या परिवर्तन किया और कौन सी ऐसी सुविधाएं है जो वह अपने खाताधारक के लिए लाया है तो आज के इस आर्टिकल में हम सभी कुछ जानेंगे।

अब खाताधारकों मे कई सारे ग्राहक ऐसे होते हैं जिनको दिन में कई बार पैसे चेक करने की आवश्यकता पड़ती है तो वह हर समय बैंक तो नहीं जा सकते और कभी-कभी इमरजेंसी रात को भी आ जाती है जिनमें उन्हें रात के वक्त पैसे ट्रांसफर और चेक करना पड़ता है तब उस कंडीशन में ग्राहक के सामने एक ही सवाल आता है आखिर अब कैसे चेक किया जाए पैसा? तो हम आपको बता दें कि HDFC BANK ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन सुविधा जारी की है।

जिसमें वह आसानी से 24×7 अपने खाते का bank balance check कर सकते हैं और पैसे भी transfer कर सकते हैं इसके अलावा और भी काम है जो आप इसकी सहायता से कर सकते हैं लेकिन सवाल यह आता है कि आखिर ऐसा कैसे संभव है तो चलिए इस प्रक्रिया को जानते हैं।

यदि आप भी HDFC BANK के खाताधारक है और आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप HDFC BANK के खाते में उपलब्ध balance की enquiry, Toll free number, Mini statement, Mobile banking, Net banking, ATM, Bank जाकर, SMS के माध्यम से आदि तरीकों से अब आप immediately bank balance check कर सकते हैं तो आइए जानते हैं इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी को, जो कि आपको HDFC Bank Balance Check करने में मदद करेगी।

HDFC Bank Balance Check कैसे करें?

HDFC Bank देश के सबसे बड़े गीत बैंक में से एक है जिसकी स्थापना 1994 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुई थी और मुंबई में ही इसका मुख्यालय भी है।

यदि आपका अकाउंट HDFC Bank में है और आप वहां के खाताधारक हैं तो आप HDFC Bank की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा मिस कॉल के माध्यम से भी और एसएमएस के माध्यम से भी अपने बैंक बैलेंस को चेक किया जा सकता है इसकी पूरी प्रोसेस को हम इस लेख में पड़ेंगे तथा जानेंगे कि HDFC Bank Balance Check कैसे करते हैं तो आइए जानते हैं सभी विधियों को।

  • Miss call करके HDFC Bank का बैलेंस चेक करना।
  • SMS के माध्यम से HDFC Bank का बैलेंस चेक करना।
  • ATM के माध्यम से HDFC Bank का बैलेंस इंक्वायरी करना।
  • इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से HDFC Bank का बैलेंस चेक करना।
  • BHIM एप्लीकेशन के माध्यम से HDFC Bank का बैलेंस check करना।
  • USSD CODE के माध्यम से HDFC Bank का बैलेंस चेक करें।

आज के इस लेख में हम आप सभी को HDFC Bank का बैलेंस चेक करने की सारी विधियों को बताएंगे जिससे कि आप अपनी मनचाही विधियों का उपयोग कर अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं इसी के साथ सर्वप्रथम आपको मिस कॉल करके HDFC Bank का बैलेंस चेक करने की विधि को बताएंगे क्योंकि यह सबसे आसान विधियों में से एक है।

इसे भी जानिए –

#1. Miss Call करके HDFC Bank का बैलेंस कैसे चेक करें?

हम आपको बता देगी हमने सर्वप्रथम मिसकॉल विधि को इसलिए बताया है कि आज की डेट में लगभग सभी लोगों के पास मोबाइल फोन की सुविधा उपलब्ध होती है चाहे वह कीपैड हो या एंड्राइड फोन अपने फोन के माध्यम से HDFC Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इसी के साथ हम आपको यह भी बता दें कि HDFC Bank बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके खाता से लिंक होना चाहिए और जो नंबर आप के खाते से लिंक है उसी नंबर पर आपको टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देकर अपने खाते की इंक्वायरी करनी है आइए जानते हैं इस विधि को।

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल नंबर को अपने खाता मे लिंक करवाना होगा यदि आपका नंबर खाते से लिंक है तो दोबारा मत करवाएं।
  • यह सुनिश्चित हो जाने के बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से HDFC Bank के इस टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल दे।
  • HDFC Balance Check करने का टोल फ्री नंबर – 1800-270-3333
  • कुछ समय पश्चात आपकी कॉल ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट कर दी जाएगी आपको घबराना नहीं है और ना ही दोबारा कॉल करना है।
  • डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद आपके मोबाइल फोन पर HDFC Bank की ओर से एक SMS भेजा जाएगा जिसमें आप के अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से मिस कॉल माध्यम से अपने खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

#2. SMS के माध्यम से HDFC Bank Balance Check कैसे करें?

दूसरे नंबर पर हमने एसएमएस के माध्यम से HDFC Bank का चेक करने के विधि को रखा है क्योंकि इस विधि के माध्यम से आप आसानी से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं इस विधि में ज्यादा कुछ नहीं आपको सिर्फ HDFC Bank में एक मैसेज सेंड करना होता है जोकि रजिस्टर मोबाइल नंबर से करते हैं तो आइए जानते हैं इसकी पूरी विधि को।

  • Sms के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर SMS करना होगा।
  • आपको सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स में आ जाना है।
  • वहां आने के बाद आपको अपने मैसेज बॉक्स में बैलेंस चेक करने के लिए BAL लिखकर स्पेस दबाएं और अपने अकाउंट नंबर को लिखें।
  • उदाहरण ; BAL 12345678912
  • अब आपको यह मैसेज HDFC Bank के टोल फ्री नंबर 5676712 पर S.M.S. कर देना।
  • एसएमएस करने के कुछ समय पश्चात ही आपके एस एम एस का रिप्लाई आ जाएगा जिसमें आपका बैंक बैलेंस की जानकारी होगी।
  • इस प्रकार आप S.M.S. के माध्यम से अपने बैंक के बैलेंस को चेक कर पाएंगे।

#3. ATM के माध्यम से HDFC Bank का बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें?

यदि आपके पास HDFC BANK का ATM CARD है तो हम आपको बता दें कि आप इस  ATM Card की सहायता से भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं जिससे चेक करने की एक आसान विधि है जिसे हमने नीचे क्रमबद्ध रूप से प्रस्तुत किया जिसे आप पढ़ कर आसानी से एटीएम के माध्यम से HDFC Bank का बैलेंस चेक कर पाएंगे आइए जाने को।

  • सबसे पहले आपको HDFC Bank का एटीएम या फिर नजदीकी अन्य एटीएम में जाना होगा।
  • वहां जाने के बाद आपको ट्रे पर अपने  ATM Card इंटर करना होगा।
  •  ATM Card को इंटर करने के बाद आपसे भाषा की मांग की जाएगी इसमें आप हिंदी या इंग्लिश का चयन कर सकते हैं अपनी कौशल अनुसार चयन करें।
  • हम इंग्लिश भाषा का चयन करते हैं चयन करने के बाद आप से 4 अंक का पिन नंबर पूछा जाएगा जो कि आपके  ATM Card का पासवर्ड होगा।
  • पिन नंबर enter करने के बाद आपके सामने बहुत सारे option दिखाई देंगे जिसमें।
  • उन सभी option में आपको balance enquiry वाला option को select करना है।
  • Select करने के बाद आपके सामने आपके अकाउंट का बैलेंस दिखाई देने लग जाएगा।
  • जिसके कुछ समय पश्चात आपको बैंक द्वारा एक receipt print out दे दी जाएगी, जिसमें आपकी balance की सारी enquiry लिखी होगी।

इस प्रकार आप आसानी से एटीएम के माध्यम से भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं और इस एटीएम के माध्यम से आप अपने खाते से बैलेंस निकाल भी सकते हैं यह बहुत अच्छा तरीका है चेक करके पैसे निकालने का।

#4. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से HDFC Bank Balance Check कैसे करें?

HDFC Bank इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी ग्राहकों को दी जाती है जिसके माध्यम से ग्राहक अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं इस इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने पैसे को ट्रांसफर भी कर सकते हैं मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं इसके साथ ही साथ और भी ऐसी सुविधाएं हैं जो HDFC Bank अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से देता है तो आइए जानते हैं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से HDFC Bank का बैलेंस कैसे चेक करें।

  • सबसे पहले आपको HDFC Bank की Net banking website को open करना होगा।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
  • लॉगइन होने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आएंगे जिसमें बैलेंस इंक्वायरी का भी विकल्प दिखाई देगा।
  • इस विकल्प में क्लिक करके अपने खाते में बचे शेष राशि की जांच कर सकते हैं।

इस प्रकार आप नेट बैंकिंग की सहायता से भी बैलेंस इंक्वायरी कर पाएंगे।

#5. BHIM एप्लीकेशन के माध्यम से HDFC Bank का बैलेंस कैसे चेक करें?

यदि आप भीम ऐप के माध्यम से HDFC Bank का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसकी विधि को हमने नीचे प्रस्तुत किया है जिसे पढ़कर आप BHIM एप्लीकेशन से बैलेंस चेक कर पाएंगे।

  • HDFC का balance check करने के लिए भीम ऐप ओपन करें।
  • ऐप ओपन हो जाने के बाद आपको इसके प्रोफाइल सेक्शन में आना है और वहां आने के बाद आपको HDFC Bank को सेलेक्ट करना होगा।
  • सेलेक्ट करने के बाद आपको यहां अपने 4 या 6 डिजिट का पिन नंबर डालना है।
  • फिर नंबर इंटर करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपका बैलेंस दिखाई देने लग जाएगा।

#6. USSD CODE के माध्यम से HDFC Bank का बैलेंस चेक कैसे करें?

यदि आप HDFC Bank के खाता धारक हैं और आप USSD CODE के माध्यम से अपने बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसकी विधि निम्नलिखित है।

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल नंबर में USSD CODE टाइप करना होगा।
  • USSD CODE ; *99*43#
  • अब आपकी कॉल कनेक्ट हो जाएगी।
  • कॉल कलेक्ट हो जाने के बाद कनेक्ट हो जाने के बाद विकल्प में आपसे बैलेंस चेक और भी विकल्प पूछे जाएंगे आप बैलेंस चेक पर क्लिक करके अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप USSD CODE के सहायता से भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

FAQ

Q : HDFC Balance Check करने का नंबर क्या है?

Ans : 1800-270-3333

Q : HDFC बैंक का कस्टमर नंबर क्या है?

Ans : 1860 267 6161

निष्कर्ष :-

आज के इस आर्टिकल में HDFC Bank Balance Check करने की कई सारी विधियों को हमने प्रस्तुत किया है जिसमें से आप कॉल के माध्यम से, एसएमएस के माध्यम से, यूएसएसडी कोड के माध्यम से, भीम ऐप के माध्यम से, इसके साथ ही साथ नेट बैंकिंग के सहायता से भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा होगा जिसे पढ़कर आप आसानी से अपने खाते का बैलेंस चेक कर लिए होगे, यदि आपको यह Artical जानकारी पूर्ण लगा है तो आप इसे अपने अन्य सभी मित्रों तक जरूर पहुंचाएं, इसके साथ ही साथ अपने परिवार के सदस्यों को शेयर करें जिससे उन्हें भी इसकी संपूर्ण जानकारी हो सके,

आशा करते है की यह पोस्ट एचडीएफसी बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें? इसके बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो तो आगे सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Related Articles :-

WhatsApp Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment